एसजीओटी टेस्ट क्या है, नॉर्मल रेंज, प्रक्रिया SGOT Test In Hindi

एसजीओटी लिवर एंजाइम है, जो लिवर की बीमारी होने पर खून में आ जाता है। खून में रहे एसजीओटी की मात्रा पता लगाने के लिए SGOT Test किया जाता है। यदि यह खून में अपनी नॉर्मल वैल्यू 5-40 U/L से ज्यादा पाया जाये। तो इसका मतलब लिवर को नुकसान हुआ है।

एसजीओटी टेस्ट क्या है, नॉर्मल रेंज, प्रक्रिया SGOT Test In Hindi

यह एसजीओटी एंजाइम लिवर में ज्यादा और अन्य अंग में कम होता है। जैसे किडनी, स्केलेटल मसल्स, हार्ट और ब्रेन। केवल SGOT Test की मदद से लिवर क्षति या नुकसान के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता। इसलिए डॉक्टर इसके साथ लिवर फंक्शन टेस्ट कराने की सलाह देते है।

एसजीओटी टेस्ट क्या है SGOT Test In Hindi

एसजीओटी टेस्ट एक सामान्य ब्लड जांच की प्रक्रिया है। जो आमतौर पर LFT Test में शामिल होता है। इसे दो नाम से जाना जाता है, और दोनों के फुल फॉर्म निचे है।

  1. SGOT – Serum Glutamic Oxaloacetic Transaminase
  2. AST – Aspartate Transaminase

अक्सर GOT एंजाइम सामान्य मात्रा में लिवर में पाया जाता है। पर यदि लिवर की बीमारी हो, लिवर को क्षति-चोट पहुंचे या किसी तरह का इन्फेक्शन हो। तब यह एंजाइम लिवर से अधिक प्रमाण में निकल कर खून में आने लगता है।

ब्लड में एसजीओटी का बढ़ना लिवर की कही बीमारियों को दर्शाता है। इसी कारण LFT और SGOT Test द्वारा संपूर्ण स्थिति को समझने का प्रयास किया जाता है।

क्यों और कब एसजीओटी टेस्ट करते है Purpose Of SGOT

निचे कुछ स्थिति और लक्षण के बारे में बताया है। जिनमे डॉक्टर एसजीओटी टेस्ट करवाने की सलाह देते है।

क्यों और कब एसजीओटी टेस्ट करते है Purpose Of SGOT

  • पीलिया के लक्षण में
  • पेट में दर्द या सूजन होने पर
  • खून की कमी में
  • भूख कम लगने पर
  • पाचन विकार में
  • जी मचलाने पर
  • उलटी की स्थिति में
  • त्वचा पर खुजली

यदि SGOT Test में परिणाम नॉर्मल वैल्यू से ज्यादा आते है। तो निम्नलिखित लिवर की बीमारिया वजह हो सकती है।

  • लिवर सिरोसिस
  • हेपेटाइटिस
  • पीलिया
  • लिवर कैंसर
  • अलक्होलिक लिवर

रूटीन हेल्थ चेक-उप, दवाइ या किसी ट्रीटमेंट का असर देखने के लिए भी एसजीओटी टेस्ट करवाया जाता है।

एसजीओटी टेस्ट की प्रक्रिया Process Of SGOT Test

इस टेस्ट के लिए किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं। पर यदि आपकी कोई दवाई चल रही है। तो टेस्ट से पहले डॉक्टर को अपनी दवाई के बारे में बताये। अब समझते है एसजीओटी टेस्ट कैसे करते है।

एसजीओटी टेस्ट की प्रक्रिया Process Of SGOT Test

  • सबसे पहले पेशेंट को रिलैक्स करते हुए उसकी बाजू से रक्त का नमूना लिया जाता है।
  • ब्लड सैंपल का सीरम या प्लाज्मा द्वारा एनालाइजर मशीन से प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • जिसमे बहुत ज्यादा समय नहीं लगता, केवल 1 दिन में SGOT Test रिजल्ट मिल जाता है।

इसे दिन के किसी भी समय दिया जा सकता है। टेस्ट सरल है, जिसमे किसी विशेष सावधानी की जरुरत नहीं।

एसजीओटी टेस्ट के नॉर्मल परिणाम SGOT Test Result

लैब में किये गए SGOT Test के रिजल्ट को अच्छे से समझने के लिए आप उसे लिंग के आधार पर देखे।

  1. पुरुषो में – 8 से 40 IU/L
  2. महिलाओं में – 6 से 32 IU/L

ज्यादातर हर व्यक्ति के लिए SGOT की नॉर्मल रेंज 5 से 40 IU/L होती है। परिणाम 40 IU/L से 5-10 अधिक आये तो भी कोई बड़ी समस्या नहीं। परंतु परिणाम 50 IU/L के ऊपर आते है, तो लिवर के लिए खतरा है।

रिजल्ट हाई वैल्यू होने पर निम्नलिखित लिवर बीमारियों का जोखिम है। और यही कारण होते है हाई रिजल्ट आने के।

  • पीलिया
  • हेपेटाइटिस
  • सिरोसिस
  • अलक्होलिक लिवर
  • लिवर क्षति
  • इन्फेक्शन

एसजीओटी टेस्ट की कीमत SGOT Test Price

आमतौर पर एलएफटी टेस्ट में एसजीओटी शामिल होता है। जिसकी कुल कीमत 400 के आसपास होती है। पर यदि डॉक्टर ने सिर्फ एसजीओटी टेस्ट के लिए कहा है तो कीमत ₹80 से ₹170 रहेगी।

SGOT test price आपके द्वारा चुने गए लैब की सुविधा अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकता है।

आशा करता हु SGOT test in hindi के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक स्वस्थ और मस्त रहिये।

DAWAiLAJ
Logo