Monticope Syrup In Hindi | मोंटीकोप सिरप के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स

Monticope Syrup एलर्जी दूर करने वाली एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है। जिसमे लेवोसेटिरिजिन और मोंटेलुकास्ट नामक दो दवाइयों का संयोजन रूप है। यह सिरप छोटे बच्चों को होने वाले एलर्जिक लक्षणों को कम करती है।

Monticope Syrup In Hindi | मोंटीकोप सिरप के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स

डॉक्टर निम्नलिखित स्थिति में बच्चों को मोंटीकोप सिरप देते है।

  • बहती नाक
  • छींक आना
  • आँखों में जलन
  • मौसमी एलर्जी

शरीर में एलर्जी प्रतिक्रिया के दौरान हिस्टामाइन और ल्यूकोट्रिन उत्पन होता है। सिरप इन दोनों प्राकृतिक पदार्थ को ब्लॉक कर देती है। जिससे एलर्जिक लक्षण कम हो जाते है और समस्या से राहत मिलती है।

मोंटीकोप सिरप क्या है What Is Monticope Syrup In Hindi

मोंटीकोप सिरप एंटीहिस्टामाइन और एंटील्यूकोट्रिन समूह की दवा है। जो खास कर मौसमी एलर्जी से सम्बंधित परेशानी दूर करने के लिए बनी है।

अक्सर मौसम बदलने पर बच्चो में सर्दी-जुखाम, नाक बहना, नाक बंद होना, आँखों से पानी निकलना जैसी समस्याए होती है। इन एलर्जी के लक्षणों को सरलतापूर्वक ख़तम करने के लिए Monticope Syrup उपयोगी है।

Monticope Syrup Contains

सिरप को 2 मुख्य दवाइयों के मिश्रण से बनाया है।

  • Levocetirizine (2.5 Mg/5ml)
  • Montelukast (4.0 Mg/5ml)

यह दोनों दवाई साथ मिल कर एलर्जी उत्पन करने वाले पदार्थ को रोकती है। जिससे शरीर में एलर्जी की स्थिति कम होती है।

मोंटीकोप सिरप के उपयोग Monticope Syrup Uses In Hindi

आपके डॉक्टर निचे बताई स्थिति में Monticope Syrup लेने की सलाह दे सकते है।

(1) एलर्जी में

बदलते मौसम अनुसार बच्चों में कही तरह की एलर्जी देखने मिलती है। जैसे नाक बहना, आँखों से पानी आना, छींके आना या सिर दर्द कर रहा हो। तो ऐसी स्थिति में आसानी से राहत पाने के लिए मोंटीकोप सिरप अच्छी दवा है।

(2) सूजन में

कही बार एलर्जी के कारण बच्चों की श्वासनली में सूजन आ जाती है। जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है या खांसी आती रहती है। इन परेशानियों से छुटकारा पाने में Monticope Syrup का उपयोग करना लाभदायी है।

(3) त्वचा के लिए

एलर्जी से त्वचा पर खुजली होना, त्वचा का लाल पड़ना या जलन होना जैसी समस्या हो सकती है। इस समस्या के रोकथाम में मोंटीकोप मेडिसिन बेहद फायदेकारक है। जिसका असर कुछ ही घंटो में देखने मिल जाता है।

(4) सर्दी जुखाम

यदि बच्चों को बहती नाक, सुखी खांसी और बुखार साथ हो रहा है। तो डॉक्टर की सलाह अनुसार बच्चे को सिरप का सेवन करवाए। क्यों की सामान्य स्तर के सर्दी-जुखाम को भी सिरप कम कर सकती है।

(5) कीड़े काटने पर

अक्सर छोटे बच्चे गलती से कीड़ो के संपर्क में आ जाते है। जिससे छोटा कीड़ा, चींटी या मच्छर बच्चे को काट लेते है। इससे शरीर पर लाल दाने निकलते है या जलन, खुजली महसूस होती है। ऐसे में बच्चों को सिरप पीला कर आराम दिलाया जा सकता है।

मोंटीकोप सिरप की खुराक Monticope Syrup Dosage

सिरप की खुराक बच्चे की आयु, वजन और लिंग अनुसार कम-ज्यादा हो सकती है। सही मात्रा जानने के लिए डॉक्टर की सलाह अनुसार बच्चों को सिरप दीजिये।

यहाँ निचे मोंटीकोप सिरप डोसेज की एक सामान्य जानकारी है।

  • 6 महीने से 1 साल के बच्चे को 2ml से 3ml सिरप दे सकते है।
  • 1 साल से 3 साल के बच्चे को 5ml सिरप देना सही है।

सिरप को सुबह-शाम (या दिन में एक बार) खाना खाने के बाद या बिना खाये लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिये।

मोंटीकोप सिरप के फायदे Monticope Syrup Benefits In Hindi

  • बच्चे की लाल, बंद या बहती नाक को ठीक करने में सिरप लाभकारी है।
  • सिरप पीने पर सर्दी और लगातार आ रही छींको से राहत मिलती है।
  • आँखों में पानी, जलन या खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  • एलर्जिक लक्षण पैदा करने वाला हे-फीवर (एलर्जिक राइनाइटिस) दूर होता है।
  • सिरप से बच्चे की श्वसननलिका में हो रही जलन या सूजन कम होती है।
  • सिरप एलर्जी पैदा करने वाले रासायनिक पदार्थ को रोकती है।
  • स्किन पर होने वाली अधिकतर एलर्जी के इलाज में सिरप लाभदायी है।

मोंटीकोप सिरप के नुकसान Monticope Syrup Side Effects

बहुत ही कम बच्चों में निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स देखने मिलते है।

  • मुंह में सूखापन
  • मतली और उल्टी
  • दस्त (डायरिया)
  • ज्यादा नींद आना
  • आलस (सुस्ती)
  • सिर दर्द होना

यह सिरप के सामान्य नुकसान है, जो कुछ ही बच्चों में दीखते है। यह नुकसान कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाते है।

यदि साइड इफेक्ट्स ज्यादा या लंबे समय के लिए दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Monticope Syrup कैसे कार्य करती है

मोंटीकोप सिरप दो मुख्य सामग्री लेवोसेटिरिजिन और मोंटेलुकास्ट द्वारा तैयार हुई है। यह दोनों ही सामग्री एंटीएलर्जिक मेडिसिन का काम करती है।

यह शरीर में उन केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करती है जिससे एलर्जी बढ़ती है। यानी एलर्जी बढ़ने का कारण बनने वाले हिस्टामिन और ल्यूकोट्रिन को रोकती है।

इस प्रक्रिया के कारण एलर्जी का प्रमाण धीरे-धीरे कम होने लगता है। जरुरत अनुसार दवाई का सेवन करते रहने पर समस्या पूरी तरह ख़तम हो जाती है।

Monticope Syrup में क्या सावधानी रखनी चाहिए

  • बच्चे को किडनी या लिवर से सम्बंधित कोई समस्या है तो डॉक्टर को जरूर बताये।
  • बच्चे की विशेष मेडिकल हिस्ट्री रही हो तो सीधा खुद से सिरप ना दे, पहले डॉक्टर की सलाह ले।
  • गलती से भी बच्चे को दवा का ओवरडोज़ ना दे, इससे नुकसान हो सकता है।
  • सिरप पीने पर बच्चे में ज्यादा साइड इफेक्ट्स दिखे तो उसे सिरप पिलाना बंद कर दे।
  • 6 महीने से कम उम्र वाले बच्चों को बिना डॉक्टरी सलाह के सिरप बिलकुल नहीं देनी।
  • सिरप खरीदते वक़्त उसकी एक्सपायरी डेट और सही पैकिंग देख लीजिये।

मोंटीकोप सिरप की कीमत Monticope Syrup Price

अधिकतर मेडिकल स्टोर या मेडिसिन वेबसाइट पर आपको मोंटीकोप सिरप के 2 वेरिएंट मिल जायेगे।

  • Monticope Suspension 30ml – ₹40
  • Monticope Suspension 60ml – ₹70

इस दवाई को Mankind Pharmaceutical Company बनाती है। जो की एक इंडियन ब्रांड मेडिसिन होने के कारण हर जगह आसानी से मिल जाती है।

Monticope Syrup लेनी चाहिए या नहीं

बच्चों की बहती नाक और एलर्जिक लक्षणों को कम करने में Monticope Syrup सबसे अच्छी दवाई है। जिसका सिर्फ 1 से 3 दिन तक सेवन करने पर समस्या ठीक हो जाती है।

किसी बच्चे की समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर उसे अधिक दिनों के लिए भी सिरप उपयोग में दे सकते है। सिरप का स्वाद इतना बेकार नहीं की बच्चा उसे पी ना पाए।

प्राइस में बिलकुल बजट फ्रेंडली है और हमेशा अच्छा परिणाम देती है। यदि डॉक्टर बच्चे के लिए मोंटीकोप सिरप का उपयोग करने कहते है तो इसे जरूर इस्तेमाल में लीजिये।

सवाल जवाब (FAQ)

मोंटीकोप सिरप से जुड़े अधिकांश मुख सवालो के जवाब यहाँ निचे दर्शाये है।

(1) मोंटिकोप सिरप किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

यह दवाई खास कर बच्चों में होती मौसमी एलर्जी को दूर करने में उपयोगी है। जैसे नाक बहना, छींके आना, आँखों से पानी निकलना, जलन होना। इन सभी एलर्जिक स्थिति में मोंटिकोप सिरप का प्रयोग अच्छे परिणाम देता है।

(2) क्या मोंटिकोप सर्दी के लिए अच्छा है?

हा, Monticope Syrup में रही गुणकारी दवा सर्दी के लिए अच्छी है। यह एलर्जी बढ़ाने वाले हिस्टामिन और ल्यूकोट्रिन को ब्लॉक करती है। जिससे सर्दी, बहती नाक एंव लाल नाक की स्थिति में सुधार आता है।

(3) मोंटिकोप सिरप कितनी देर में असर करती है?

सिरप पीने के कुछ ही समय बाद दवाई अपना असर शुरू कर देती है। जिसमे बच्चा अनुभव करेगा की उसे धीरे-धीरे आराम हो रहा है। सिरप का यह असर समस्या ठीक होने तक बना रहता है।

(4) कौन मोंटीकोप सिरप को इस्तेमाल में ना ले?

जिन बच्चों की पहले से कोई विशेष ट्रीटमेंट या दवाई चल रही हो। या किसी गंभीर बीमारी का शिकार हुए हो। ऐसे बच्चों को सिरप से दूर रखना चाहिए। यदि सिरप देना जरुरी है तो डॉक्टरी सलाह सबसे पहले लेनी चाहिए।

(5) क्या बच्चों को सिरप की आदत लग सकती है?

बिलकुल नहीं, इसमें ऐसा कुछ भी नहीं जिससे दवाई आदत बन सके। यह सिरप केवल कुछ दिनों के लिए दी जाती है। उसके बाद सिरप लेने की कोई जरुरत नहीं होती।

आशा करता हु Monticope Syrup की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo