Meftal Spas Tablet | मेफ्टाल स्पास के उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, प्राइस

Meftal Spas Tablet मासिक धर्म में होने वाले पेट दर्द एंव ऐंठन को कम करने में सहायक है। इसे डॉक्टर की पर्ची द्वारा ख़रीदा जा सकता है। ज्यादातर मेडिकल स्टोर पर 10 मेफ्टाल स्पास टेबलेट का पत्ता प्राइस ₹42 में मिल जाता है।

Meftal Spas Tablet | मेफ्टाल स्पास के उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, प्राइस

टेबलेट Blue Cross Laboratories कंपनी की है, जो 1980 से भारत में कार्यरत है। मेफ्टाल स्पास Dicyclomine और Mefenamic Acid दवाई का संयोजन रूप है। जिससे पेट दर्द, मासंपेशियों के दर्द और ऐंठन में राहत मिलती है।

मेफ्टाल स्पास क्या है What Is Meftal Spas Tablet

पेट दर्द दूर करने में Meftal Spas Tablet एक Anti-inflammatory मेडिसिन है। जो डाईसाइकिलोमाइन और मेफेनैमिक एसिड नामक दो दवाइयों के कंपोजीशन से बनती है।

मेफ्टाल स्पास को एंटीस्पास्मोडिक दवा भी कहा जाता है। क्यों की इसमें आंतो से सम्बंधित बीमारी का इलाज करने की क्षमता है।

पीरियड्स के दौरान अक्सर महिलाओ को पेट या उसके निचले हिस्से में दर्द होता है। ऐसी स्थिति से राहत पाने के लिए डॉक्टर Meftal Spas लेने की सलाह देते है।

मेफ्टाल स्पास टेबलेट के उपयोग Meftal Spas Tablet Uses In Hindi

मुख्यरूप से निचे बताई गयी स्थितियों में Meftal Spas Tablet का उपयोग होता है।

(1) मासिक धर्म के दर्द में

अधिकांश महिलाओ को पीरियड्स के शुरूआती दिनों में काफी दर्द होता है। पेट की अधिकतर मांसपेशियों में दर्द महसूस होता है। इस स्थिति से छुटकारा पाने में मेफ्टाल स्पास टेबलेट उपयोगी है।

(2) माहवारी ऐंठन में

पीरियड्स के दौरान ज्यादातर महिलाओ को मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या रहती है। चलने, बैठने या सोने में बार-बार दर्द होने लगता है। ऐसे में Meftal Spas Tablet के कुछ डोज़ लेने पर समस्या से राहत मिलती है।

(3) पेट के निचले हिस्से में

बहुत सी महिलाओ को माहवारी के दौरान पेट के निचले हिस्से में असह्य दर्द होता है। जिस कारण किसी भी कार्य को करने में परेशानी होती है। इस एब्डोमिनल पेन को मेफ्टाल स्पास दवाई द्वारा कम किया जा सकता है।

मेफ्टाल स्पास टेबलेट की खुराक Meftal Spas Tablet Dosage

16 साल से ऊपर की हर सामान्य महिला खाने के बाद 1 मेफ्टाल स्पास गोली खा सकती है। डॉक्टर के बताये अनुसार इसे दिन में एक या दो बार खाना संभव है।

टेबलेट को तोड़, कुचल कर या पाउडर बना कर उपयोग में नहीं लेना। इसे भोजन समाप्ति के बाद पानी के साथ सीधा निगल जाना है।

यदि 6 से 15 साल के छोटे बच्चो का पेट दर्द दूर करने के लिए ये गोली देनी है। तो सिर्फ आधी टेबलेट देना ही बेहतर है। आपको याद रखना है की सिर्फ डॉक्टर की सलाह के आधार पर ही टेबलेट खानी है।

यदि आप किसी कारणसर टेबलेट का डोज़ लेना भूल जाते है। तो उसे याद आने पर उसी समय लेने की कोशिश करे। समय बहुत ज्यादा बीत चूका है तो दूसरे डोज़ की तैयारी करे और पहला जाने दे।

मेफ्टाल स्पास टेबलेट के फायदे Benefits Of Meftal Spas Tablet

  • इस टेबलेट के अधिकांश लाभ मासिक धर्म में होते पेट दर्द को रोकने में है।
  • मेफ्टाल स्पास मेडिसिन मांसपेशियों में अचानक होने वाले संकुचन को रोकती है।
  • टेबलेट पीरियड्स के दौरान होते दर्द और ऐंठन को कम करने में मददगार है।
  • यह दवा दर्द का एहसास कराने वाले केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करती है।
  • टेबलेट पीरियड्स में होते ख़राब मूड को भी कुछ हद तक सुधारती है।
  • जिन तरुण लड़कियों को नए पीरियड्स आते है उनके लिए भी टेबलेट लाभदायी है।

मेफ्टाल स्पास टेबलेट के नुकसान Meftal Spas Tablet Side Effects

इस टेबलेट द्वारा होने वाले नुकसान या साइड इफ़ेक्ट सामान्य है। जो कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाते है।

  • सामान्य चक्कर आना
  • नजर में धुंधलापन
  • कमजोरी महसूस होना
  • मुंह में सूखापन
  • उलटी जैसा लगना
  • नींद या आलस आना
  • शारीरिक कमजोरी

यदि ऐसे साइड इफ़ेक्ट लंबे समय के लिए रहे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

Meftal Spas Tablet काम कैसे करती है

इस मेडिसिन की कार्यविधि को उसमे रही दो घटक दवा द्वारा समझा जा सकता है।

  • डायसाइक्लोमिन – यह एक एंटीकोलिनर्जिक दवा है। जो पेट और आंतो की मांसपेशियों को दर्द से राहत दिलाने का काम करती है। साथ ही मांसपेशियों में होने वाले ऐंठन को भी रोकती है।
  • मेफेनैमिक एसिड – यह एक NSAID श्रेणी में आने वाली दवा है। जो शरीर को पेट दर्द का एहसास दिलाने वाले केमिकल मैसेंजर को रोकती है। जिससे मरीज को दर्द की अनुभूति नहीं होती।

Meftal Spas में क्या सावधानी रखनी चाहिए

  • यदि आपको अल्सर, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है तो टेबलेट का उपयोग करने से बचे।
  • किडनी और लीवर के मरीजों को मेफ्टाल स्पास टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए Meftal Spas Tablet सुरक्षित नहीं है।
  • टेबलेट लेने से पहले या बाद में किसी भी तरह का नशा करना हानिकारक हो सकता है।
  • जो लोग पहले से कोई Pain Killer Medicine खा रहे है वो भी इसका उपयोग ना करे।
  • मेफ्टल स्पास लेने पर ज्यादा साइड इफ़ेक्ट दिखे तो उसे लेना बंद कर देना चाहिए।
  • दवा के ओवरडोज़ से उच्च रक्तचाप, डिप्रेशन और उलझन की समस्या हो सकती है।

मेफ्टाल स्पास टेबलेट की कीमत Meftal Spas Tablet Price

मार्किट में मेफ्टाल स्पास मेडिसिन के कुल 4 वेरिएंट उपलब्ध है। उसमे से सबसे ज्यादा बिकने वाली Meftal Spas Tablet की प्राइस ₹42 है। सभी वेरिएंट की संपूर्ण प्राइस लिस्ट निचे बताई है।

  • Meftal Spas Tablet (10) – ₹42
  • Meftal Spas DS Tab (10) – ₹49
  • Meftal Spas Suspension (30 Ml) – ₹52
  • Meftal Spas Injection (2 Ml) – ₹7

इन मेडिसिन को डॉक्टर प्रेस्क्रिप्शन के आधार पर मेडिकल स्टोर या वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।

Meftal Spas Tablet लेनी चाहिए या नहीं

पीरियड्स में होते पेट दर्द को दूर करने के लिए टेबलेट बहुत अच्छी है। साथ ही यह किसी भी महिला को नुकसान नहीं करती। ज्यादातर हर मेडिकल स्टोर पर टेबलेट आसानी से सस्ते प्राइस में मिल जाती है।

इन सभी खासियत और विशेषताओं के आधार पर कह सकते है की टेबलेट उपयोगी है। इसे डॉक्टरी सलाह के आधार पर उपयोग में लिया जाये तो बेहतर है।

सवाल जवाब (FAQ)

मेफ्टाल स्पास टेबलेट से जुड़े अधिकतर महत्वपूर्ण प्रश्नो के जवाब निचे दिए है।

(1) क्या Meftal Spas पीरियड्स के ब्लीडिंग में बुरा असर करती है?

कही महिलाओ को लगता है की टेबलेट लेने से पीरियड ब्लीडिंग में बुरा प्रभाव पड़ता है। तो ये बिलकुल गलत बात है, ऐसा कुछ नहीं होता। टेबलेट केवल पेट में होते दर्द को कम करने का काम करती है।

(2) मेफ्टाल स्पास टेबलेट कितनी देर में असर करती है?

पानी के साथ टेबलेट लेने पर 1 से 2 घंटो में असर दिखना शुरू हो जाता है। जिसमे आप महसूस करेंगे की धीरे-धीरे दर्द कम हो रहा है।

(3) खाली पेट Meftal Spas Tablet खाना सुरक्षित है?

एक्सपर्ट डॉक्टर यही सलाह देते है की मेफ्टाल स्पास दवा को भोजन के बाद खाना चाहिए। खाली पेट टेबलेट का सेवन करने पर गैस बनने की समस्या हो सकती है।

(4) किसे मेफ्टाल स्पास टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए?

जो मरीज किडनी या लिवर सम्बंधित बीमारी से पीड़ित है, उनके लिए यह टेबलेट ठीक नहीं। अस्थमा या हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या में भी यह दवा लेना योग्य नहीं है।

(5) टेबलेट का असर कितनी देर तक रहता है?

एक Meftal Spas Tablet का असर 4 से 6 घंटे तक बना रहता है। दिन में ऐसी 2 टेबलेट खा ले तो पुरे दिन दर्द से आराम रहता है।

(6) क्या गर्भवती महिलाओ के लिए दवा उचित है?

मेफ्टाल स्पास मेडिसिन का सेवन करने पर प्रेग्नेंट महिलाओ को कही परेशानिया हो सकती है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह यह दवा खुद से लेने की ना सोचे।

(7) पुरुष Meftal Spas का इस्तेमाल कर सकते है?

यह दवा खास कर महिलाओ की समस्या ध्यान में रख कर बनायीं है। पर इसका उपयोग चाहे तो पुरुष भी अपने पेट दर्द के लिए कर सकते है।

आशा करता हु Meftal Spas Tablet की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

DAWAiLAJ
Logo