बालों को सिल्की कैसे बनाये 5 आसान उपाय

बालो को सौंदर्य का एक अहम् हिस्सा माना जाता है। स्वस्थ, घने और मुलायम बाल स्त्रियों की सुंदरता को बढ़ा देता है। प्राचीन भारत से लेकर आज तक भारतीय स्त्रियों में लम्बे बालो का महत्व रहा है। बालो का स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए वह कई घरेलू उपाय भी आजमाते है। ऐसे में उनको सवाल उठता है की बालों को सिल्की कैसे बनाये। आज की इस पोस्ट में बालों को सिल्की बनाने की टिप्स दी जाएगी।

बालों को सिल्की कैसे बनाये 5 आसान उपाय

सभी लोगो में बालों का प्रकार अलग-अलग होता है जैसे की ड्राई हेयर, ऑयली हेयर। बालों की देखभाल के लिए लोग कई तरह के शैम्पू और तेल का इस्तेमाल करते है। लेकिन केमिकल वाले प्रोडक्ट के उपयोग से बालों को हानी पहुंचती है। इसलिए बालों को स्वस्थ और शाइनी रखने के लिए हम आपको, बालों को सिल्की करने के घरेलू उपचार की जानकारी देंगे।

स्वस्थ बाल आसानी से मुलायम बन सकते है। मगर कई बार लोगो में बाल टूटना, बाल झड़ना, बालों का रूखापन जैसी समस्याए देखने को मिलती है। बालो से जुडी इन सभी समस्याओ को समाप्त करने के लिए कुछ बढ़िया असरदार घरेलु उपाय है।

बालों को सिल्की कैसे बनाये 5 उपाय

ज़्यादातर स्त्रियों में सवाल उठता है, बालों को लम्बा कैसे करे, बालों ड्राई हेयर को सिल्की कैसे बनाये, बालों को घना कैसे बनाये, बालों को चमकदार कैसे बनाये। इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स या हेयर सलून में जाने की जरूरत नहीं है। घर में उपलब्ध चीजों से ही आप अपने बालों को सिल्की मुलायम कर सकते है। जैसे की दही, अंडा, दूध, शहद, महंदी, प्याज का रस, मेथी के दाने वगेरा से बालों को सिल्की बनाया जा सकता है।

आज कल के ज़माने में बालों को लोग रोजाना बालों को ब्लो ड्राई करना, स्ट्रेट या कर्ल करने की वजह से बालों में से प्राकृतिक नमी खो जाती है। बाल कमजोर पड़ने लगते है जिससे बालों का झड़ना जैसी कई बालों की समस्याए होती है। रिसर्च द्वारा यहाँ हमने 5 बेहतरीन घरेलु उपाय की जानकारी बताई है।

(1) अंडा का घरेलु उपाय

अंडा बालों को नमी प्रदान करने के लिए उत्तम है। अंडा बाल में डालने से बालों में केराटिन की कमी पूरी करता है। अंडे की जर्दी बालों में लगाने से बालों में प्राकृतिक चमक आती है। साथ ही डेन्ड्रफ की समस्या को भी यह दूर करता है। अंडे में कई पोषक तत्वों की मौजूदगी है, जैसे की प्रोटीन, विटामिन और 3 फैटी एसिड। जो बालों को सिल्की करने में मददगार बनते है।

अंडे की जर्दी और नींबू के रस का मिश्रण बनाइये। और इस मिश्रण को बालों में लगाना बेहतर रहेगा। अंडे की जर्दी में नींबू के रस का मिश्रण करने से बदबू भी दूर होती है। इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक रखे। फिर बाद में इसे पानी से धो लेना चाहिए। इस प्रक्रिया को सप्ताह में 1 बार करने से आपको चमत्कारीरक फायदे देखने को मिलते है।

(2) तेल से मालिश करे

बालों को सिल्की बनाने के लिए तेल मालिश करना आवश्यक है। रूखे बालों के लिए यह एक अक्सीर इलाज माना जाता है। जैतून, नारियल और बादाम का तेल बालों के लिए बिलकुल फायदेकारक है। और तेल मालिश करने से बालों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। साथ ही तेल मालिश करने से सिर में रक्त संचार भी बढ़ता है, जिससे मानसिक राहत मिलती है।

सप्ताह में कमसे कम दो बार तेल मालिश करनी चाहिए। नारियल, बादाम और जैतून के तेल से बालों को कई पोषण मिलते है। जो बालों के विकास के लिए भी उपयोगी माना जाता है। सूखे बालों को नमी प्रदान करने के लिए तेल मालिश करना फायदेमंद है। नारियल तेल के साथ कोई अच्छा हेयर ऑइल मिला के उसे धीमी आंच पर गरम करे। बाद में हलके हाथों से बालों में मसाज करे।

(3) मेहंदी प्राकृतिक कंडीशनर

महंदी बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडिशनर की तरह काम करता है। मेहंदी का इस्तेमाल करने पर बाल लम्बे, घने और मजबूत बनते है। सिल्की बालों के लिए मेहंदी लगाना अच्छा रहेगा। बाल टूटना और डेंड्रफ जैसी समस्या मेहंदी लगाने से कम हो जाती है। मेहंदी के अंदर एंटी बेक्टेरियल गुण पाए जाते है। जो बालों में संक्रमण लगने से रोकता है। मेहंदी बालों को प्राकृतिक रंग देने के साथ बालों को मुलायम भी बनाता है।

बाजार में से हीना मेहंदी पाउडर आसानी से मिल जायेगा। जिसे थोड़ी जांच करने के बाद खरीद सकते है। की इस मेहदी को लगाने से बालों कोई साइड इफेक्ट्स तो नहीं है। एक बाउल में मेहंदी पाउडर डाले, फिर उसमे ऑलिव ऑइल और अंडे की सफेदी डाल दे, बाद में इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला दे। और बालों में लगा ले, आम तोर पर इसे 20 या 30 मिनट रखने के बाद धो ले।

(4) दही से बाल सिल्की बनाये

पुराने जमाने में लोग बालों को धोने के लिए खट्टे पदार्थ जैसे की नींबू, छाछ और दही का इस्तेमाल करते थे। जिससे उनके बालो का स्वास्थ्य लंबे समय तक बना रहे। आज के जमाने में प्रदूषण इतना बढ़ गया है, की इसका सीधा असर बालों पर पड़ता है। ऐसे में बालों में दही लगाने से बालों के स्वाथ्य के लिए अच्छा रहेगा। दही से बाल गिरना और बालों में खुजली की समस्या दूर होती है। अगर आपके बाल रूसी है, तो बालों में दही लगाना बेहतर होगा।

दही में विटामिन बी5, विटामिन डी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, मिनरल ज़िंक और कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जो बालों को सेहतमंद रखने के लिए उपयोगी बनता है। बालों का हेयर मास्क बनाने के लिए दही और अंडे को मिला के बालों में लगाना चाहिए। इसके अलावा बालों का झड़ना रोकने के लिए दही में मेथी के दाने मिला के लगाना उत्तम रहेगा।

(5) प्याज का रस है उपयोगी

बालों को स्वस्थ रखने के साथ बालों के विकास के लिए प्याज का रस बालों में लगाना श्रेष्ठ है। प्याज के रस में अंदर सल्फर की मौजूदगी होती है। जो सिर में रक्त संचार को बढ़ाता है, जिससे बाल जड़ो से मजबूत बनते है। इसमें एंटी बेक्टेरियल गुण उपलब्ध है, जो कोई भी प्रकार के संक्रमण से बचाव करने में कारगर है। प्याज के रस में सल्फर के अलावा प्रोटीन और केरोटीन भी है। जो बालों को सिल्की करने में मददगार है।

ज़यादातर भारतीय घरो में रसोई के लिए प्याज का इस्तेमाल किया जाता है। घरेलू उपाय के लिए एक अच्छा प्याज लीजिये और उसमे से रस निकाल ले। बाद में प्याज के रस में नींबू का रस मिलाइये। आप चाहे तो इसमें नारियल तेल भी मिला सकते है। इस मिश्रण को बालों में 15 से 20 मिनिट तक लगा के रखे। फिर गुनगुने पानी से बालो को धो लीजिये। प्याज का रस लगाने से बालों में धनत्व भी बढ़ता है।

आखरी शब्द

हर किसी व्यक्ति को सिल्की और चमकदार बालों की ख्वाहिश होती है। जिससे पूरा करने के लिए वह कोई प्रोडक्ट्स या फिर सलून का सहारा लेता है। लेकिन बिना पैसे खर्च करे आसान घरेलू उपाय से बालों को सुंदर बनाया जा सकता है। ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो जल्द ही बालों को सिल्की, मुलायम बना सकते है।

आशा करती हु बालों को सिल्की कैसे बनाये पोस्ट पसंद आयी होगी। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo