बच्चों की भूख बढ़ाने की सिरप (हर उम्र के बच्चों के लिए)

अक्सर बच्चे चॉकलेट्स आइसक्रीम, पिज़्ज़ा जैसी टेस्टी चीज़े खाना पसंद करते है। पर अपना मन पसंद फ़ूड ना होने पर खाने में कही बार आनाकानी भी करते है। जिस कारण बच्चो में भूख की कमी या खाने में मन न लगना जैसी समस्या उत्पन्न होती है।

बच्चों की भूख बढ़ाने की सिरप (हर उम्र के बच्चों के लिए)

ऐसे में बच्चों की भूख बढ़ाने की सिरप उनको देनी चाहिए। जो उनकी भूख तो बढाती है साथ ही, इम्युनिटी पावर और स्वास्थ्य को भी अच्छा रखती है। लिस्ट में हमने 4 सबसे अच्छी हर उम्र के बच्चों के लिए उपयोग में ली जाने वाली सिरप रिकमेंड की है।

4 सबसे अच्छी बच्चों की भूख बढ़ाने की सिरप

झुखाम, बुखार, पेट दर्द, गले में खराश जैसी परेशानियों के कारण भी बच्चों को भूख नहीं लगती। ऐसा हो तो डॉक्टर से तुरंत इलाज करवाना चाहिए। इसी के साथ बच्चो की भूख में बढ़ावा करने के लिए निचे लिस्ट में दी गयी Appetite Syrup को जरूर ट्राय करे।

(1) Aptivate Syrup Ayurvedic Stimulant For Children

Aptivate Syrup Ayurvedic Stimulant For ChildrenAptivate Syrup Ayurvedic Stimulant For Children

ऑप्टिवेट ब्रांड द्वारा लॉन्च हुआ ये प्रोडक्ट हाइ रेटिंग है। साथ ही अमेज़न ग्राहकों ने इसे बहुत सारे अच्छे रिव्यू दिए है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह थोड़ा भी हानिकारक नहीं है क्यों ये पूरा आयुर्वेदिक रूप से बना सिरप है।

सिरप में सौंफ, कुटकी, विदंग, नागरमोथा, यवानी, गुडूची, जीरा, पिप्पली, अमलक वगेरा डाला जाता है। जिससे यह केवल भूख ही नहीं बढ़ाता, बल्कि अन्य स्वास्थ्यकिय लाभ भी देता है।

मुख्य विशेषताए

  • 100% आयुर्वेदिक
  • भूख उत्तेजक
  • डॉक्टर्स ट्रस्टेड प्रोडक्ट
  • बेहतरीन स्वाद
  • बच्चे और वयस्कों के लिए

शुद्ध शाकाहारी सामग्री से बनी यह सिरप स्वास्थ्य को कोई भी नुकसान नहीं पहुँचाती। फोटो में दिखाई 450ml की सिरप कीमत ₹250 के अंदर आसानी से मिल जाती है। आयुर्वेदिक ऑप्टिवेट सिरप सुबह-शाम एक चम्मच बच्चे को पिलानी चाहिए।

सिरप ख़रीदे

(2) Siddhayu Kids Appetite Yogue

Siddhayu Kids Appetite Yogue

पुराने और अत्याधुनिक आयुर्वेद का कॉम्बिनेशन कर के सिद्धायु ब्रांड अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स बनाती है। इसे सबसे अच्छी बच्चों की भूख बढ़ाने की सिरप मानी जाती है। इसमें बहुत सारी प्राकृतिक चीजों को डाला जाता है।

सिरप को बनाने में अदरक, एलोवेरा और विदांग जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया है। 6 महीने से अधिक उम्र वाले सभी बच्चे इसे ले सकते है। यह सिरप बच्चो की भूख को प्रभावी रूप से बढ़ाती है।

मुख्य विशेषताए

  • नैचरल आयुर्वेदा प्रोडक्ट
  • 100% इफेक्टिव
  • भूख जनरेटर टॉनिक
  • वेगन मटेरियल

सिद्धयु हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की ये प्रोडक्ट बच्चे के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। ग्राहकों के अनुसार सिरप बिलकुल बेस्ट क्वालिटी की आती है। 200 ml की इस सिरप की प्राइस ₹251 तक रहती है।

सिरप ख़रीदे

(3) Nisarga Herbs Imutizer Syrup

Nisarga Herbs Imutizer Syrup

आमतौर पर 6 महीने के होने पर छोटे शिशु बीमार पड़ जाते है। ऐसे में अनेक गुणों से भरपूर निसर्ग हर्ब्स ईमुटीज़र सिरप पिलाना चाहिए। हर उम्र के बच्चो के स्वास्थ्य पर सिरप का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

आयुर्वेदिक रूप से इस सिरप का निर्माण किया जाता है। अश्वगंधा, वावडिंग, बाला, कालमेघ, सुंथी, अनन्तमूल, रोज़मेरी, अतसी और मधुपर्णी जैसी गुणकारी चीज़ो द्वारा इसे बनाया गया है। जिस कारण ये सिरप बच्चो के लिए लाभदायक बन गया है।

मुख्य विशेषताए

  • क्वॉलिटी प्रोडक्ट
  • नैचरल इंग्रीडिएंट्स
  • ट्रस्टेबल ब्रांड
  • वैल्यू फॉर मनी

अधिक छोटे शिशुओं को सिरप देने से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर करे। सामान्य रूप से छोटे बच्चे को 1 और बड़े को 2 चम्मच सिरप पिलानी चाहिए। 150 ml की 2 सिरप ₹418 की कीमत में मिल जाती है।

सिरप ख़रीदे

(4) Siddhayu Immune Yogue Junior

Siddhayu Immune Yogue Junior

पारंपरिक आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली द्वारा ये भूख बढ़ाने वाला इम्युनिटी बूस्टर बनाया गया है। जो श्वसन प्रतिरक्षा प्रणाली में मजबूती देता है। इस सिरप में प्राकृतिक फाइटो-एक्टिव्स होते है जो स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मददगार है।

सिरप को अदुलसा, तुलसी, शहद, इलायची और मुलेठी जैसी लाभकारी जड़ी बूटियों से तैयार किया है। जो संपूर्ण शाकाहारी, लस मुक्त, सोया मुक्त, और डेयरी मुक्त है। इस कारण सिरप को लेने से हमारे शरीर में कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते।

मुख्य विशेषताए

  • 100% वेजीटेरियन
  • ग्लूटेन फ्री
  • यूनिसेक्स किड्स
  • तुलसी फ्लेवर
  • ट्रस्टेड आयुर्वेदिक प्रोडक्ट

अमेज़न पर यह बच्चों की भूख बढ़ाने की सिरप कीमत ₹260 में मिलती है। ये एक स्ट्रोंग इम्युनिटी बूस्टर है जो बच्चे को कोई भी प्रकार के संक्रमण से बचाता है। 1 से 2 वर्ष के बच्चो को सिरप 1 से 4 चम्मच पिलानी है। 3 से 4 वर्ष के बच्चे को 1से 2 चममच, और 5 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चो को 1 चम्मच पिलाना चाहिए।

सिरप ख़रीदे

आशा करती हु बच्चों की भूख बढ़ाने की सिरप (हर उम्र के बच्चों के लिए) की अच्छी जानकारी दे पायी हु। पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

DAWAiLAJ
Logo