बाल झड़ने का तेल 6 बेस्ट बालो का झड़ना रोकने का ऑइल

बाल झड़ने का तेल बहुत सी ब्रांड्स बना रही है लेकिन अच्छे परिणाम बहुत कम मिलते है। ऐसा इसलिए होता है क्यों की हम तेल खरीदने से पहले देखते ही नहीं। की तेल को कोनसे इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है, उसकी क्वालिटी कैसी है और प्रोडक्ट के प्रति लोगो के रिव्यु कैसे है। बाल झड़ना रोकना चाहते है तो किसी सामान्य ऑइल से अलग थोड़ा खास तेल लेना चाहिए। जिसमे आयुर्वेदिक औषधिया शामिल हो और नैचुरली तरीके से बनाया गया हो।

बाल झड़ने का तेल 6 बेस्ट बालो का झड़ना रोकने का ऑइल

अक्सर बड़ी बड़ी कंपनी सस्ता और लंबे समय तक अच्छा रहने वाला तेल बनाने के चक्कर में हानिकारक केमिकल्स की मिलावट करती है। जिसके कारण लोगो के बाल मजबूत बनने के बजाय कमजोर होकर टूटने लगते है। ऐसी समस्या होने के बावजूद भी यदि आपने लगातार बेकार ऑइल का प्रयोग करना जारी रखा तो समस्या बढ़ सकती है। इसलिए आज आपके साथ भारत में मिल रहे सबसे अच्छे Hairfall control oil की जानकारी शेयर कर रहा हु।

बाल झड़ने का तेल 6 बेस्ट हेयर ऑइल

प्रदूषित वातावरण और गलत खानपान के कारण कम उम्र वाले लोगो के बाल झड़ने लगते है। मानो ऐसा लगता है जैसे भरी जवानी में ही बुढ़ापा आ जायेगा। इंसान की खूबसूरती उसके बालो के कारण ही बढ़ती है, उसमे वो जैसे चाहे वैसे अपना हेयरस्टाइल करा सकता है। लेकिन एक बार बाल झड़ना शुरू हो जाये तो बहुत सी दिक्कते होने लगती है, जिसे रोकने के लिए अच्छा तेल और शैम्पू यूज़ करना जरुरी है। यदि हेयर फॉल को किसी दवा द्वारा कम करना चाहते है तो बाल झड़ने की दवा पोस्ट पढ़ सकते है।

(1) आदिदेव आयुर्वेदिक ओनियन ऑइल

  • बालो से जुडी किसी भी तरह की समस्या हो, जैसे बालो में मजबूती ना रहती हो, रूखे सूखे लगते हो हर समस्या को आदिदेव ऑइल ख़त्म करता है।
  • रोजाना इसे बालो की जड़ो तक अच्छे से मालिश कर के लगाया जाये तो केवल 3-4 दिन में ही बाल झड़ना बंद हो जाता है। और आप देखेंगे की धीरे धीरे मजबूती के साथ बालो में चमक भी आने लगेगी।
  • तेल पूरी तरह से ऑर्गनिक आयुर्वेदिक है जिसमे किसी भी तरह का आर्टिफीसियल केमिकल नहीं मिलाया गया। साथ ही में बालो में लगाने पर बिलकुल भी चिपचिपापन महसूस नहीं होता।
  • हर प्रकार के बालो पर आसानी से सूट हो कर अच्छा रिजल्ट देता है। तेल की इन्ही खासियतों की वजह से अमेज़न पर 90% कस्टमर ने पॉजिटिव रिव्यु दिये है।

रिव्यु देखे

(2) होनेस्ट चॉइस हेयर ग्रोथ ऑइल

  • अगर एक ही थाली में आपको हर तरह के सेहतमंद पकवान दे दिये जाये। तो सोचिये उसे खाने पर कितना ज्यादा फायदा मिल सकता है।
  • होनेस्ट चॉइस हेयर ग्रोथ ऑइल भी कुछ इसी प्रकार है। सबसे पहली बात इसमें पैराबेन, सलफेट जैसा कोई भी केमिकल नहीं है।
  • नाही कोई एक्स्ट्रा मिनरल्स मिलाया गया है, बालो को झड़े बिना बढ़ने के लिए प्याज का तेल अधिक लाभदायी होता है।
  • इसमें ओनियन ऑइल के साथ सहायक के रूप में आर्गन ऑइल, कैस्टर ऑइल और विटामिन-इ को भी मिलाया गया है। तो कुल मिला कर पुरे फायदे की डील है जिसमे कोई नुकसान नहीं है।

रिव्यु देखे

बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू

(3) मैक्सकेयर बाल झड़ने का तेल

  • हम सबको पता है बालो के लिए सबसे अच्छा नारियल तेल होता है। और सभी के घरो में इसे ही सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है।
  • पर समस्या ये है की आज बाल झड़ने का तेल बनाने वाली ज्यादातर कंपनी शुद्ध नारियल तेल नहीं देती। ऐसे में पैसे खर्च करने ही है तो मैक्सकेयर वर्जिन कोकोनट ऑइल पे करने चाहिए।
  • जो पूरी तरह से 100% शुद्ध है, उसमे किसी भी तरह के केमिकल प्रोसेस नहीं की गयी। तेल जैसा प्रकृति से मिलता है उसे वैसे ही रहने दिया है।
  • बाजार में मिलने वाले पैराशूट जैसी ब्रांड के सामान्य तेल के मुकाबले यह थोड़ा महंगा आता है, पर क्वालिटी सबसे अच्छी होती है।

रिव्यु देखे

(4) बालो का झड़ना रोकने का ऑइल

  • 2019 में एक ऐसा समय आ गया था जब मुझे बाल झड़ने की समस्या कुछ ज्यादा ही होने लगी थी। मैंने इंटरनेट पर सर्च कर के बहुत से घरेलु उपाय आजमाए, मगर मुझे कही से भी फायदा नहीं हुआ।
  • फिर मैंने बालो का झड़ना रोकने का ऑइल ढूँढना शुरू किया, और अंत में बियर्डहुड ब्रांड का ओनियन ऑइल ख़रीदा।
  • बियर्डहुड के ओनियन ऑइल में रेडेन्सिल था जो तेल को सबसे खास बनाता है। इसी की मदद से में कुछ ही दोनों में झड़ते बालो को रोकने में कामियाब रहा।
  • मेरे लिए ये तेल वरदान रूप रहा और बहुत ही अच्छा से काम किया। आज भी में इसी तेल को उपयोग करना पसंद करता हु।

रिव्यु देखे

(5) इन्दुलेखा ब्रिंगहा आयुर्वेदिक तेल

  • हमने कही बार अपने घरो में आनेवाले अखबारों में इन्दुलेखा आयुर्वेदिक तेल की एड्स देखि है। ये तेल को बहुत से मेडिकल स्टोर या आम दुकान पर भी देखा गया है।
  • जब भी सबसे अच्छे आयुर्वेदिक तेल की बात आती है तो हमें केशकिंग, ट्रिचप, बैद्यनाथ, पतंजलि, इन्दुलेखा जैसे नाम याद आते है।
  • अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे है तो इन सभी में से इन्दुलेखा तेल सबसे ज्यादा अच्छा परिणाम देगा। अमेज़न पर 14 हजार से भी ज्यादा कस्टमर ने 75% पॉजिटिव रिव्यु दिया है।
  • तेल खरीदने में किसी भी तरह की परेशानी या सवाल हो तो उसके लिए बहुत से यूट्यूब वीडियो मिल जायेगे, उन्हें देख कर भी अपने प्रश्न का समाधान पा सकते है।

रिव्यु देखे

बाल झड़ना कैसे रोके Best Treatment

(6) वॉव हेयर फॉल कंट्रोल ऑइल

  • पिछले 1 साल में हमें बहुत से यूट्यूब चैनल और सोशल वेबसाइट पर वॉव, मामाअर्थ जैसे ब्रांड्स के बारे में पता चला। हर जगह पर इनके केमिकल फ्री प्रोडक्ट के बारे में इन्फ्लुएंसर तारीफ़ करते नजर आते थे।
  • इन्ही की वजह से लोगो ने फटाफट प्रोडक्ट खरदीना शुरू कर दिया था। लेकिन जब परिणाम आया तो कुछ लोग खुश थे और कुछ नहीं भी।
  • हां ये बात सही है की इन्ही ब्रांड ने सलफेट, पैराबेन जैसे केमिकल को हटाने की शुरुआत की थी और सबके सामने नैचरल प्रोडक्ट्स रखे थे।
  • लेकिन हर कोई इनके प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं होता, इसलिए ये निर्णय में आप पर ही छोड़ता हु की वॉव हेयर फॉल कंट्रोल ऑइल खरीदना है या नहीं।

रिव्यु देखे

आशा करता हु बाल झड़ने का तेल के विषय पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा। पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर और ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo