बाल झड़ने की दवा सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा
बाल झड़ने की दवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। लेकिन ऐसी मेडिसिन से किसी भी प्रकार का फायदा नहीं होता। और यदि दवा काम कर भी जाये तो उसका असर तब तक ही रहता है जब तक मेडिसिन खा रहे है। जैसे ही दवाई खाना बंद करोगे फिर से वही बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाएगी। इसलिए सबसे पहले तो मार्किट में मिलने वाली किसी भी दवाई पर आँख बंद कर के भरोसा नहीं करना है।
दवा ऐसी होनी चाहिए जिसका उपयोग करने पर समस्या जड़ से ख़तम हो जाये और 100% अच्छा रिजल्ट मिले। इसी के साथ बाल त्वचा पर भी कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होना चाहिए। बहुत से लोग बाल झड़ना रोकने के लिए होम्योपैथिक दवा लेना पसंद करते है। पर यकीन मानिये इस तरह की स्थिति में होम्योपैथिक से ज्यादा आयुर्वेदिक दवा सबसे अच्छी होती है। जो बिना किसी नुकसान के केवल फायदा ही पहुँचाती है।
बाल झड़ने की दवा Hair Fall Medicine
आज की पोस्ट में हम कुल 5 बाल झड़ने की दवा के बारे में बताने वाले है। जिनमे से ज्यादातर नैचुरली प्लांट से बनी दवाइया है। यहाँ बताये गए सभी प्रोडक्ट को हजारो कस्टमर ने यूज़ किया है और अमेज़न पर 80% से भी ज्यादा लोगो ने पॉजिटिव रिव्यु दिए है। मेडिसिन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने के बाद आपको जो भी ठीक लगे, उसे सीधा डिस्काउंट लिंक से सबसे कम प्राइस पर खरीद सकते है।
(1) Oziva Plant Based Biotin
- अगर आप चाहते है की बाल कभी टूटे ना और हमेशा पोषण से भरे मजबूत रहे। तो उसके लिए आप क्या खाना खा रहे है उसपे ध्यान देना जरुरी है।
- बालो में पोषण प्रोटीन और विटामिन्स से आता है, जिसके लिए प्रोटीन वाला खाना और आमला जैसे फ्रूट्स का सेवन करना जरुरी होता है।
- Oziva Plant Biotin आपकी इन्ही जरूरतों को बहुत अच्छे से पूरी करता है। इसमें रहे पोषक तत्व बालो को जड़ से मजबूत बनाते है।
- बालो के साथ स्किन और नाख़ून की क्वालिटी भी अच्छी होने लगती है। 120 ग्राम का बायोटिन अमेज़न पर 700 रुपये में मिल जाता है।
- यह पाउडर के रूप में होता है, जिसे डब्बे में आने वाले स्कूप के माप अनुसार पि सकते है। फ़िलहाल हमारे भारत में मिल रहे बायोटिन में से ये सबसे ज्यादा अच्छा है।
(2) Nutrainix Organic Biotin
- Nutrainix Organic Biotin मार्किट में एक नया प्रोडक्ट है, जिसके पॉजिटिव रिव्यु तेजी से बढ़ रहे है।
- जिसका सबसे बड़ा कारण है उसका कम प्राइस और अच्छी क्वालिटी होना। जहा ओज़ीवा के बायोटिन 700 में मिलते है वही यह 450 रुपये में मिल जाता है।
- बस यह पाउडर फॉर्म में नहीं है, ये टेबलेट के रूप में आता है। और इसका एक दूसरा फायदा ये है की Vitamic C भी मिल जाता है।
- जिसकी वजह से बाल टूटने की समस्या तो ख़तम होगी ही और साथ में बाल दिखने में भी चमकदार लगेंगे।
- अगर आप अपने बजट के अंदर एक बढ़िया क्वालिटी का आयुर्वेदिक बायोटिन ढूंढ रहे है तो बेशक नूट्रिनिक्स सबसे बेस्ट है।
रिव्यु देखे
7 दिन में बाल लंबे करने का शैम्पू
(3) Healthkart Biotin For Hair
- हेल्थकार्ट बहुत बड़ी कंपनी है जो हेल्थ प्रोडक्ट्स बनाने के लिए मशहूर है। इनके प्रोडक्ट किसी भी इ-कॉमर्स वेबसाइट या मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाते है।
- बाल झड़ना रोकने के लिए होम्योपैथिक दवा की केटेगरी में हेल्थकार्ट ने सबसे अच्छा बायोटिन बनाया है। इनकी टेबलेट्स बहुत से लोगो के लिए रामबाण इलाज की तरह रही है।
- भारत के कही एक्सपर्ट डॉक्टर्स भी अपने पेशेंट को ये दवा लेने की सलाह देते है। इसे आप खरीद रहे हो तो एक डॉक्टर की सलाह द्वारा ली गयी मेडिसिन भी समझ सकते है।
- अगर आपको पहले से कोई बीमारी या शारीरिक समस्या है तो बिना डॉक्टर की सलाह के ये दवा मत लेना। क्यों की कुछ केस में ये दवा के साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल रहे है।
(4) Wellona Biotin Maximum Strength
- अभी तक बताई गयी तीनो मेडिसिन को 10% से 15% थोड़े नेगेटिव रिव्यु भी मिले है। लेकिन Wellona Biotin को 0% नेगेटिव और 100% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।
- यानी की जिसने भी इस मेडिसिन का उपयोग किया वो इसके परिणाम के साथ पूरी तरह से संतुष्ट है।
- 500 रुपये में 60 टेबलेट्स आती है, जिसका सेवन करने पर ग्राहक बताते है की। बाल गिरना बंद हो जाता है, बालो की क्वालिटी में चमक आने लगती है।
- इतना ही नहीं, स्किन की क्वालिटी अच्छी होने लगती है और नाख़ून की मजबूती भी बढ़ती है।
- जब एक ही मेडिसिन में इतने सारे फायदे हो तो कोई क्यों इसे बुरा कहेगा, इसीलिए इसके सबसे ज्यादा अच्छे रिव्यु अमेज़न पर देखने को मिल रहे है।
- जिसे आप भी निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।
रिव्यु देखे
(5) Carbamide High Potency Biotin Tablet
- कुछ लोग होते है जिनके बाल इतने तेजी से झड़ते है की गंजेपन की समस्या होना शुरू हो जाती है। ऐसा लगता है की धीरे धीरे सर के बाल कम हो रहे है।
- अगर आपको ऐसा लगता है की बाल जहा से झड़ रहे है वहा दोबारा उग नहीं रहे। वो एरिया साफ़ गंजा जैसा दिखाई दे रहा है, तो ये दवाई ले सकता है।
- Carbamide Tablets का 15 दिन तक सेवन करने पर अच्छे परिणाम मिलना शुरू हो जाते है। पर दुःख की बात यह है की टेबलेट हर किसी के लिए सही से काम नहीं करती।
- इस दवा द्वारा कुछ लोगो को बहुत ही अच्छे परिणाम मिले है तो कुछ को किसी भी तरह का फायदा नहीं हुआ सिर्फ पैसे ही बर्बाद हुये है।
- इसलिए निचे दी गयी लिंक द्वारा एक बार अच्छे से सब जानकारी देख लीजिये और खुद के लिए सही लगे तो ही ख़रीदे।
बाल झड़ना रोकने की आयुर्वेदिक दवा
आपको सीधा बता दू की इन पांचो में से बाल झड़ने की दवा में सबसे अच्छी मेडिसिन Oziva Biotin है। इसका उपयोग करने पर अंदर से तो पूरा पोषण मिल जायेगा, लेकिन बहार का कैसे मिलेगा। तो इसके लिए अच्छा आयुर्वेदिक तेल और शैम्पू इस्तेमाल कर सकते है।
- झड़ते बालो को रोकने के लिए Aadidev Ayurveda Onion Shampoo सबसे श्रेष्ठ है, जिसकी पूरी जानकारी बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू पोस्ट में बताई है।
- तेल कोनसा इस्तेमाल करना चाहिए इसकी बात करे तो आदिदेव ब्रांड का ही आयुर्वेदिक तेल प्रयोग में लेना है। ये ब्रांड का शैम्पू, तेल और ओजीवा का बायोटिन कुल मिला कर तीनो बन जाती है बाल झड़ना रोकने की परफेक्ट आयुर्वेदिक दवा।
- आदिदेव तेल की मदद से Hairfall Control होने के साथ बालो में मजबूती, चमक आती है और बाल लंबे घने बनते है।
आशा करता हु पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु, ये पोस्ट जैसे आपके लिए हेल्पफुल रही है वैसे ही दुसरो के लिए भी रहे इसलिए इसे शेयर जरूर करे। हमारी हेल्थ सीरीज के साथ जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।