एल्कलाइन फॉस्फेटेस (ALP Test In Hindi) एएलपी टेस्ट क्या है

एल्कलाइन फॉस्फेटेस एक एंजाइम है जो पुरे शरीर में पाया जाता है। लेकिन अधिकतर प्रमाण में लिवर, किडनी, हड्डिया और पित्त नलिका में होता है। इन आंतरिक अंगो में कुछ खराबी होने पर एएलपी रक्त में शामिल हो जाता है। इसीलिए ALP Test द्वारा इसकी मात्रा के बारे में पता लगाया जाता है।

एल्कलाइन फॉस्फेटेस (ALP Test In Hindi) एएलपी टेस्ट क्या है

लिवर में एल्कलाइन फॉस्फेटेस का कार्य पाचन प्रक्रिया को आसान बनाना है। जिसमे प्रोटीन, कार्ब्स, फैट और दवाइयों को मेटाबोलिस्म करता है। साथ ही शिशुओं की हड्डी विकास में भी एएलपी मुख्य कार्य करता है। इसकी नॉर्मल रेंज से ज्यादा मात्रा शरीर के लिए नुकसानकारक होती है।

एएलपी टेस्ट क्या है ALP Test In Hindi

एल्कलाइन फॉस्फेटेस एक सामान्य रक्त परिक्षण है, जिसमे एएलपी स्तर की जांच की जाती है। शरीर के ऑर्गन्स में अलग-अलग प्रकार के एएलपी बनते है। जिन्हे मेडिकल भाषा में आइसोएंजाइम कहा जाता है।

कुछ स्थिति या बीमारी में एएलपी का स्तर खून में बढ़ने लगता है। जिसकी मात्रा पता करने के लिए डॉक्टर ALP Test कराने की सलाह देते है।

एएलपी टेस्ट को कुछ अन्य नाम से भी जाना जाता है, जिसकी जानकारी निचे अनुसार है।

  1. ALP
  2. ALK
  3. PHOS
  4. ALK PHOS
  5. ALKP

जांच में सभी प्रकार के एएलपी टेस्ट कर के बीमारी को समझा जाता है।

क्यों और कब एएलपी टेस्ट करते है Purpose Of ALP Test

यदि व्यक्ति में लिवर, किडनी खराबी या हड्डियों के विकार सम्बंधित लक्षण पाए जाते है। तो एल्कलाइन फॉस्फेटेस टेस्ट करवाना जरुरी है। जो आमतौर पर KFT या LFT Test में शामिल होता है।

निचे लिवर खराबी की कुछ स्थिति और लक्षण बताये है। जिनमे डॉक्टर ALP Test कराने की सलाह दे सकते है।

  • पेट में दर्द या सूजन
  • पीलिया के लक्षण
  • कम भूख लगना
  • कमजोरी और थकान
  • जी मिचलाना
  • उल्टी

एएलपी के कारण हड्डियों में समस्या है तो कुछ ऐसे लक्षण नजर आएंगे।

  • उठने बैठने पर हड्डी से टक-टक आवाज आना
  • हड्डियां या जोड़ो में दर्द रहने पर
  • आसानी से हड्डियों में फ्रैक्चर होना

टेस्ट में एल्कलाइन फॉस्फेटेस नॉर्मल वैल्यू से ज्यादा आता है, तो निम्नलिखित बीमारियों का खतरा है।

  • लिवर की बीमारी
  • हड्डी विकार
  • किडनी की बीमारी
  • हेपेटाइटिस
  • सिरोसिस
  • पित्त थैली में समस्या

एएलपी टेस्ट से पहले क्या करे Before ALP Test

  • टेस्ट के लिए रक्त का नमूना देने से पहले 10-12 घंटे कुछ नहीं खाना।
  • उपवास के बाद का टेस्ट होने के कारण इसके लिए सुबह का समय श्रेष्ठ है।
  • यदि आपकी कोई दवाई चल रही है तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताये।
  • क्यों की कुछ मेडिसिन टेस्ट के रिजल्ट को प्रभावित कर सकती है।
  • इसके अलावा किसी विशेष सावधानी की जरुरत नहीं।

लिवर के लिए 10 सबसे अच्छे फल/सब्जी

एएलपी टेस्ट की प्रक्रिया Process Of ALP Test

एल्कलाइन फॉस्फेटेस टेस्ट एक्सपर्ट पैथोलोजिस्ट द्वारा पैथोलॉजी लैब में किया जाता है। जिसकी पूरी प्रोसेस या प्रक्रिया कुछ ऐसी है।

  • प्रक्रिया में सबसे पहले मरीज के बांह की नस पर सुई लगा कर रक्त का नमूना लिया जायेगा।
  • ब्लड को सेंट्रीफ्यूज कर के सीरम प्राप्त किया जायेगा। और एनालाइजर मशीन पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • करीब 3-4 घंटे में ALP Test की संपूर्ण रिपोर्ट बन कर तैयार हो जाती है।

टेस्ट पूरी तरह सुरक्षित है इसमें कोई खतरा नहीं। बस ब्लड सैंपल लेने के बाद कुछ लोगो को हल्का दर्द और कमजोरी जैसा लगता है।

एएलपी टेस्ट के परिणाम ALP Test Result

इस तरह के टेस्ट में नॉर्मल रेंज व्यक्ति के उम्र, लिंग आधारित ज्यादा देखि जाती है। फिर भी एक नॉर्मल रेंज अनुसार एएलपी 40 से 125 IU/L होना चाहिए।

यहाँ निचे उम्र और लिंग के आधार पर एएलपी टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू के बारे में बताया है।

(1) लड़को के लिए

  • 1-3 वर्ष में – 104 से 345 U/L
  • 4-6 वर्ष में – 93 से 309 U/L
  • 7-9 वर्ष में – 86 से 315 U/L
  • 10-12 वर्ष में – 42 से 362 U/L
  • 13-15 वर्ष में – 74 से 390 U/L
  • 16-18 वर्ष में – 52 से 171 U/L

(2) लड़कियों के लिए

  • 1-3 वर्ष में – 108 से 317 U/L
  • 4-6 वर्ष में – 96 से 297 U/L
  • 7-9 वर्ष में – 69 से 325 U/L
  • 10-12 वर्ष में – 51 से 332 U/L
  • 13-15 वर्ष में – 50 से 162 U/L
  • 16-18 वर्ष में – 47 से 119 U/L

यदि परिणाम बताई गयी नॉर्मल रेंज में आते है, या उससे थोड़े बहुत ऊपर-निचे है। तो घबराने की कोई जरुरत नहीं, आपका स्वास्थ्य अच्छा है।

परंतु यदि परिणाम नॉर्मल रेंज से ज्यादा ऊपर या निम्न आते है। तो बीमारी को समझे और डॉक्टर की सलाह अनुसार अपना इलाज करवाए।

असामान्य परिणाम के कारण Causes Of High ALP

टेस्ट में एएलपी का उच्च स्तर आता है, तो निम्नलिखित कारण उसके जवाबदार हो सकते है।

  • हेपेटाइटिस
  • सिरोसिस
  • लिवर कैंसर
  • हड्डी विकार
  • बोन कैंसर
  • ओस्टियोमेलासिया
  • हाइपरपैराथायरायडिज्म
  • किडनी की बीमारी
  • ल्युकेमिआ
  • रिकेट्स
  • पित्त थैली में समस्या
  • पीलिया

इसके अलावा और भी कही अन्य कारण हो सकते है। जो एल्कलाइन फॉस्फेटेस टेस्ट कराने पर ही पता चलेगा।

एएलपी टेस्ट की कीमत ALP Test Price

ज्यादातर केस में एएलपी टेस्ट लिवर फंक्शन या किडनी फंक्शन टेस्ट के साथ शामिल होता है। जिसमे आपके 300 से 600 रुपये खर्च होते है। केवल एएलपी टेस्ट की कीमत ₹80 से ₹130 तक हो सकती है।

आशा करता हु ALP Test In Hindi की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo