विडाल टेस्ट क्या है Widal Test In Hindi प्रोसेस, कीमत
विडाल टेस्ट को समझने के लिए पहले ये समझना होगा की टाइफाइड फीवर क्या होता है। साल्मोनेला बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश करे तो टाइफाइड बुखार होता है। इसी बुखार की जाँच करने के लिए विडाल टेस्ट Widal Test In Hindi किया जाता है।
टेस्ट द्वारा रिपोर्ट में यदि टाइफाइड पॉजिटिव आता है तो उसकी ट्रीटमेंट शुरू की जाती है। जिससे शरीर को नुकसान करने वाले बैक्टीरिया ख़तम हो जाये। आप टाइफाइड में सही खानपान का पालन करेंगे और दवाई लेंगे तो जल्द ही ठीक हो जायेगे।
विडाल टेस्ट क्या है Widal Test In Hindi
यह टेस्ट हिंदी में सिरोलॉजी रक्त परिक्षण जाँच के नाम से जाना जाता है। इसमें व्यक्ति के ब्लड सैंपल द्वारा जाँच प्रक्रिया की जाती है। जिससे पता लगा पाए की टाइफाइड फीवर पॉजिटिव है या नहीं।
1896 में जॉर्ज फर्नान्ड विडाल ने Widal Test की खोज की थी। इसी मेडिकल एक्सपर्ट के नाम से विडाल टेस्ट को जाना जाता है। विडाल टेस्ट में टाइफाइड का कारण बनने वाले साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया की जाँच की जाती है।
साल्मोनेला बैक्टीरिया दूषित पानी या भोजन द्वारा व्यक्ति के शरीर में प्रवेश लेते है। यही से आंतो में इन्फेक्शन फैलता है और टाइफाइड हो जाता है।
विडाल टेस्ट में साल्मोनेला के विरुद्ध हमारी बॉडी जो एंटीबॉडी बनाती है उसके बारे में पता लगाया जाता है। कुछ अन्य टेस्ट द्वारा मल, पेशाब और खून में भी साल्मोनेला बैक्टीरिया की जाँच की जा सकती है।
विडाल टेस्ट का तरीका और प्रोसेस क्या है
हम आपको Widal Test In Hindi की इस जानकारी में बताना चाहेंगे की विडाल टेस्ट 3 तरीके से होता है।
- Tube Method
- Slide Method
- Rapid Kit
WHO और CDC के अनुसार तीनो माध्यम से किया विडाल टेस्ट एक्यूरेट और रिलाएबल नहीं होता। यानि की इसका रिपोर्ट हक़ीक़त से विरुद्ध नेगेटिव या पॉजिटिव भी आ सकता है।
टाइफाइड बैक्टीरिया के साथ अन्य बैक्टीरिया होने के कारण इस तरह का फॉल्स पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाते है। इसलिए मात्र सिंगल विडाल टेस्ट से ये नहीं कहा जा सकता की टाइफाइड है या नहीं।
यदि विडाल टेस्ट करवाना हो तो उसे इन्फेक्शन होने के 1 सप्ताह बाद ही किया जा सकता है। 1 हफ्ते से पहले टेस्ट करवाए तो रिपोर्ट सही नहीं आता।
विडाल टेस्ट (Widal Test) कैसे करते है
- विडाल टेस्ट करने के लिए सबसे पहले मरीज का ब्लड सैंपल लिया जाता है।
- फिर ब्लड को सेंट्रीफ्यूज करके सीरम प्राप्त करते है।
- लैब में उपलब्ध बेहतर तरीके अनुसार सीरम पर जाँच शुरू की जाती है।
- रैपिड टेस्ट में 50-50 माइक्रोलीटर सीरम और बफर वॉटर का उपयोग होता है।
- स्लाइड मेथड में 4 सर्कल ऊपर और 4 सर्कल निचे होते है।
- टेस्ट चार सर्कल में सीरम और विडाल एंटीजन डाल कर किया जाता है।
- ट्यूब मेथड में सीरम को लैब ट्यूब में डाल कर टेस्ट किया जाता है।
- जो भी टेस्ट रिपोर्ट या परिणाम आते है उसे निचे अनुसार समझना होता है।
Widal Test Report परिणाम को समझे
रैपिड टेस्ट में 15-20 मिनट के बाद यदि दोनों C पर लाल लकीर बने तो समझे टाइफाइड नेगेटिव है। अगर लाल लकीर lgM पर बने तो समझे टाइफाइड है।
यदि निशान lgG पर बन रहा है तो समझे पुराना टाइफाइड ठीक हो चूका है। यदि लाल निशान lgM और lgG दोनों पर है तो समझे मरीज को टाइफाइड था और वह अब भी ठीक नहीं हुआ।
स्लाइड मेथड में यदि सर्कल पर कटा-फटा दिखे तो इसका मतलब टाइफाइड पॉजिटिव है। यदि ऐसा ना दिखे तो टाइफाइड नहीं होगा।
ट्यूब मेथड के परिणाम समझने के लिए पहले साल्मोनेला बैक्टीरिया के दो प्रकार के बारे में समझे। पहला साल्मोनेला टायफी है जिसके दो एंटीजन होते है, TO और TH. दूसरा साल्मोनेला पैराटायफी के भी दो एंटीजन होते है A और B.
दोनों प्रकार के दो-दो एंटीजन होते है। जिसमे से O को प्राइमरी और H को सेकेंडरी एंटीजन माना जाता है। यही चीज़े हमें Widal Test In Hindi रिपोर्ट देखने में मदद करती है।
(1) Salmonella Typhi
S. Typhi O Antigen (TO)
S. Typhi H Antigen (TH)
(2) Salmonella Paratyphi
S. Paratyphi A Antigen
S. Paratyphi B Antigen
Tube Method Widal Test In Hindi
टेस्ट रिपोर्ट में टाइटर से पता लगाया जा सकता है की टाइफाइड कितना पॉजिटिव है।
- यदि आपके रिपोर्ट में Salmonella Typhi O (TO), Salmonella Typhi H (TH) एंटीजन का टाइटर 1:80 या उससे कम है। तो विडाल टेस्ट नेगेटिव है, यानी आपको टाइफाइड नहीं है।
- यदि रिपोर्ट में TO और TH एंटीजन का टाइटर 1:160 या उससे ज्यादा है। तो विडाल टेस्ट पॉजिटिव माना जायेगा, यानी टाइफाइड फीवर है।
- TO का पॉजिटिव होना मतलब आपको फ़िलहाल में हुआ एक्टिव इन्फेक्शन है।
- दूसरी तरफ TH Typhi H positive means in hindi इन्फेक्शन भूतकाल में था। और अब बॉडी में एंटीबॉडी बन चुके है।
- इस तरह दोनों पॉजिटिव होने पर मेडियम इन्फेक्शन कहा जा सकता है।
कब विडाल टेस्ट करवाना चाहिए
यदि आपको 1 हफ्ते तक लगातार टाइफाइड के लक्षण देखने मिलते है। जैसे तेज बुखार रहना और पुरे शरीर में दर्द महसूस होना।
इसी के साथ सर्दी, खांसी और कमजोरी भी है, तो यह टाइफाइड की असर हो सकती है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह अनुसार विडाल टेस्ट करवाना चाहिए।
विडाल टेस्ट की कीमत Widal Test Price
लैब एडवाइजर वेबसाइट की जानकारी अनुसार भारत में विडाल टेस्ट की कीमत ₹100 से ₹200 है। Widal test price लैब की सुविधा अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है। हमने सिर्फ एक सामान्य कीमत बताने की कोशिश की है।
इसी टेस्ट के साथ आप टाइफाइड चेक करवाने के लिए कोई अन्य टेस्ट भी करते है तो खर्चा ज्यादा हो सकता है। खर्चा सस्ता करने के लिए आप चाहे तो सरकारी अस्पताल से भी टेस्ट करवा सकते है।
आशा करता हु विडाल टेस्ट क्या है Widal test in hindi की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।