विटामिन डी कैप्सूल टेबलेट का नाम 5 Best Vitamin D Tablet
|

विटामिन डी कैप्सूल टेबलेट का नाम 5 Best Vitamin D Tablet

विटामिन डी कैप्सूल या टेबलेट उन लोगो के लिए होती है जो कोई बीमारी या रोग से पीड़ित होते है। क्यों की कही बार मरीज की स्थिति ऐसी हो जाती है जिसमे उसे विटामिन डी सही मात्रा में नहीं मिल पाता। तब इस कमी को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा Vitamin D Medicine दी जाती है।

विटामिन डी कैप्सूल टेबलेट का नाम 5 Best Vitamin D Tablet

सामान्य अवस्था में कुछ आहार और सूर्य प्रकाश द्वारा हर किसी को विटामिन डी मिल जाता है। परंतु आज की जीवनशैली में कही लोग अपनी व्यस्तता के कारण विटामिन डी भी सही से ले नहीं पाते। और ऐसे में कोई मल्टी सप्लीमेंट टेबलेट्स या विटामिन डी कैप्सूल खाने की सोचते है।

तो आपको बता दू की मार्किट में कही हानिकारक विटामिन की दवाइया मिल रही है, उनसे बच के रहिये। हो सके उतना उसी मेडिसिन को लेना चाहिए जिसे सही तरह से बनाया गया हो, और हज़ारो लोगो का भरोसा जुड़ा हो।

विटामिन डी कैप्सूल टेबलेट का नाम

अपने रिसर्च द्वारा यहाँ हमने 5 Best Vitamin D Tablets की लिस्ट तैयार की है। जिसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ग्राहकों ने 85% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है। तो चलिए शुरू करते है विटामिन डी कैप्सूल नाम, जिसे भारत की अच्छी मेडिसिन ब्रांड्स द्वारा बनाया गया है।

(1) नेचर्स लाइफकेयर विटामिन डी-3

कही बार हमें अपने भोजन द्वारा पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी प्राप्त नहीं हो पाता। तब इसी विटामिन डी की कमी की वजह से शरीर की हड्डियों में कमजोरी आने लगती है। और समस्या बढ़ती जाये तो पुरे शरीर में भी कमजोरी आने की संभावना बढ़ जाती है।

जो लोग ज्यादातर जिम एक्सरसाइज या व्यायाम करते है उन्हें कभी हड्डियों की परेशानी हो जाती है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर अपने सलाह में यही कहते है, कोई अच्छी विटामिन डी कैप्सूल लीजिये। ज्यादातर लोग ऑनलाइन मार्किट में नेचर्स लाइफकेयर पर भरोसा करते है।

और इसी भरोसे के कारण ग्राहकों ने खरीदारी के बाद 90% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। जिसे आप निचे की लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है। डिब्बे में 60 सॉफ्ट्जेल है जिसका प्राइस ₹370 है, रोजाना खाने के बाद 1 टैब का सेवन करना है।

रिव्यु देखे

(2) हेल्थकार्ट विटामिन डी कैप्सूल

कही फर्जी सेलर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में ऑनलाइन नकली हेल्थ सप्लीमेंट बेचते है। जिससे बचने के लिए हेल्थकार्ट ब्रांड पर पूरा भरोसा किया जा सकता है। इस ब्रांड का सिर्फ विश्वसनीय सप्लीमेंट बनाने का काम है।

शरीर को विटामिन डी-3 मिले तो हड्डिया मजबूत बनती है, मसल्स कमजोर नहीं पड़ते, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह सभी फायदे हेल्थकार्ट विटामिन डी कैप्सूल लेने पर अच्छी तरह से मिल जाते है। रोजाना केवल 1 कैप्सूल का सेवन करने पर ही कुछ दिन में फायदे दिखना शुरू हो जाते है।

60 टैब्स का पूरा डिब्बा आता है, जिसकी कीमत अमेज़न पर ₹335 है। यह दवा गर्भवती महिला को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं देना चाहिए। इसे सिर्फ वही उपयोग में लीजिये जिन्हे विटामिन डी की कमी दूर करनी है।

रिव्यु देखे

(3) स्वीसे उलटिबूस्ट विटामिन डी

शरीर की हड्डिया या मसल्स कमजोरी को ठीक करने में विटामिन डी का सबसे बड़ा काम है। इसके अलावा दांतो को मजबूती और रोगप्रतिकारक शक्ति के लिए ये जरुरी है। स्वीसे उलटिबूस्ट टेबलेट्स ये सारी कमजोरी को ठीक कर के शरीर मजबूत बनाता है।

दूसरी कंपनी की टेबलेट्स के मुकाबले यह दुगनी महंगी दवाई है। पर ग्राहकों के दवा प्रति सकारात्मक विचार देखने के बाद लगता है, इतने पैसे देकर पूरी क्वालिटी चीज़ ले रहे है। इस कैप्सूल को 90% से भी ज्यादा कस्टमर्स ने पसंद किया है।

रिव्यु जानकारी अनुसार यह मेडिसिन 100% अपना अच्छा असर कम समय में दिखाती है। पर यह शाकाहारी नहीं है, इसलिए आप शाकाहारी हो तो इसे प्रयोग में मत लेना। टेबलेट का रेट ₹925 है और प्रतिदिन एक गोली का सेवन करना है।

रिव्यु देखे

(4) यूसी विटामिन डी की गोली

छोटे बच्चो को किसी भी तरह की कैप्सूल गोली खाना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। पर कुछ मज़ेदार स्वाद वाली गोली हो तो वो चबा कर खा जाते है। इसी पर आधारित यूसी ब्रांड ने चबाने वाली मीठी स्वादिष्ठ विटामिन डी की गोली बनायीं है। जिसे कही लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है।

यह गोलिया खाने के फायदे अधिक है और 120 गोलिया केवल ₹360 में मिल जाती है। टेबलेट्स शुद्ध शाकाहारी बिना मिश्री वाली है जिसे बच्चे, बड़े, बूढ़े हर कोई खा सकता है। इतनी अच्छी बनावट के कारण किसी भी तरह के साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं है।

तरबूच फ्लेवर की यह गोलिया खाने पर कुछ ही दिनों में विटामिन डी से जुडी समस्याए ख़तम हो जाती है। प्रोडक्ट नया होने के कारण फ़िलहाल इसके बहुत ज्यादा रिव्यु नहीं है। लेकिन जो भी है उससे पता चलता है टेबलेट्स अच्छी है।

रिव्यु देखे

(5) नूट्रिनिक्स ऑर्गनिक विटामिन डी

आयुर्वेद के अनुसार शरीर में आहार के रूप में जाने वाले चीज़े प्राकृतिक हो तो बेहतर माना जाता है। दवाइया नॉनवेज और वेज दो रूप में मिलती है। जिसमे से ज्यादातर लोग शुद्ध शाकाहारी कैप्सूल लेना पसंद करते है। नूट्रिनिक्स ऑर्गनिक विटामिन डी कैप्सूल कुछ ऐसी ही है।

जो लिचेन और मशरूम जैसी चीज़ो से बनी है। कैप्सूल में किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स या तत्वों की मिलावट नहीं की गयी। 90 कैप्सूल पैक का प्राइस ₹550 है, जिसे ऑफर्स में ख़रीदा जाये तो थोड़ा बहुत डिस्काउंट भी मिल जाता है।

दांत और हड्डियों की मजबूती के लिए यह रामबाण इलाज समान दवाई है। इसी कारण अमेज़न पर कस्टमर्स की तरफ से 85% अच्छे रिव्यु मिले है।

रिव्यु देखे

आशा करता हु Vitamin D Capsule Tablets पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट हेल्थ पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *