वजन बढ़ाने मोटा होने की दवा 100% फायदा मिलेगा
| |

वजन बढ़ाने मोटा होने की दवा 100% फायदा मिलेगा

वजन बढ़ाने के लिए हमने आपको बहुत से घरेलु उपाय और एक्सरसाइज के बारे में बताया। लेकिन फिर भी कुछ लोग चाहते है की वह किसी मेडिसिन का सेवन कर के अपना वजन बढ़ाये। लेकिन मेडिसिन लेने में सबसे बढ़ी समस्या यह है की इसका कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान ना हो। इसके लिए आपको weight gain medicine के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। हमारी पिछली पोस्ट मोटा होने की दवा में हमने 100% सेफ दवाइयों के बारे में बताया था। जिसमे प्रोटीन, मास्स गेनर और कैप्सूल का समावेश होता है।

वजन बढ़ाने मोटा होने की दवा 100% फायदा मिलेगा

लेकिन आज की पोस्ट में वजन बढ़ाने की एलोपैथिक और आयुर्वेदिक जैसी हर तरह की दवा के बारे में बताया जायेगा। साथ ही में इसे कैसे लेना है और कहा से मिलेगी सब जानकारी शेयर करेंगे। रिसर्च करने पर मुझे मोटा होने की दवा में बहुत सी मेडिसिन के बारे में जानकारी मिली। लेकिन ज्यादातर मेडिसिन व्यक्ति के शरीर के लिए सही नहीं थी। तो बस कुछ बेस्ट मेडिसिन के बारे में ही बताउगा जिससे वजन बढ़ाने में 100% फायदा हो सके।

वजन बढ़ाने मोटा होने की दवा 100% Result

वजन बढ़ाने मोटा होने की दवा 100% फायदा मिलेगा
                                         (Image Credit MyUpchar)

वजन बढ़ाने से पहले ये समझ लीजिये की क्या आपको सच में weight gain medicine यूज़ करने की जरुरत है। ऊपर का चार्ट देखे और समझे की हाइट के हिसाब से आपका वजन कितना होना चाहिए। अगर हाइट के हिसाब से वजन सही नहीं है, तो मोटा होने के दवा लेने के लिए तैयार हो जाइये। या फिर आप दवा में पैसे इन्वेस्ट किये बिना वजन बढ़ाने की एक्सरसाइज और मोटा होने के फ़ूड द्वारा भी अपना वजन बढ़ा सकते है।

दवा ख़ास कर ऐसे लोगो को लेनी चाहिए जिनका वेइट बहुत कम है। या फिर वो बहुत अच्छी एक्सरसाइज करते है पर उन्हें सही न्युट्रिशन नहीं मिल पाता। आप खुद की जरुरत को सही तरह से समझे, उसके बाद ही किसी मेडिसिन लेने में अपने पैसे इन्वेस्ट करे। तो चलिए शुरू करते है पूरी जानकारी।

Allopathic वजन बढ़ाने की दवा

मनुष्य किसी भी तरह की शारीरक समस्या होने पर allopathic medicine का ज्यादा यूज़ करता है। क्यों की एलोपैथिक व्यक्ति को जल्दी ठीक करने में कामियाब रहता है। वजन बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से 4 बेस्ट एलोपैथिक मेडिसिन है।

  1. सिप्रोहेप्टाडिन (Cyproheptadine)
  2. ऑक्सीमेथोलोन (Oxymetholone)
  3. ओग्ज़नड्रोलोन (Oxandrolone)
  4. ड्रोनाबिनोल (Dronabinol)

यह दवाइयों का काम है आपको ज्यादा से ज्यादा भूख लगाए और खाने पर शरीर का मांस बढ़ाये। यह टेबलेट्स डॉक्टर की सलाह अनुसार ली जा सकती है। यह कैप्सूल ज्यादातर उन लोगो को दी जाती है जिनका वजन किसी बीमारी की वजह से बहुत कम हो चूका होता है। दवा खरीदने के लिए Netmeds पर विजिट कर के दवा का नाम सर्च कर सकते है। और अधिक जानकारी के लिए MyUpchar पर विजिट करे।

मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा

आयुर्वेदिक दवा से अनेक लाभ होते है और ये दवा बीमारी से भी लड़ पाती है। लेकिन वजन बढ़ाने के मामले में, में आयुर्वेदिक दवा के बारे में कुछ ज्यादा कह नहीं सकता। क्यों की आज तक जिसने भी Weight Gain Ayurvedic Medicine ली है उसे कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ। फिर भी अपने रिसर्च के आधारित मुझे Oziva Protein सबसे बेस्ट लगा। अन्य दवा को आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।

  1. Ayurvedic Capsule For Muscle Gain
  2. Accumass Herbal Weight Gainer
  3. Oziva Protein And Herbs

ये तो हो गया ऑनलाइन मिलने वाली दवाई की जानकारी। इसके अलावा अगर आप किसी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में जाते है तो वहा भी आपको, तरह तरह की दवाइया मिल जाएगी।

वजन बढ़ाने मोटा होने की दवा

एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवा के अलावा मोटा होने का कोई और तरीका है क्या? हा दोस्तों, इन दवाइयों से ज्यादा मोटा होने के लिए असरदार इलाज है आप घर का बना पौष्टिक खाना खाये, और अपनी डाइट प्लान को फॉलो करे। जिसकी पूरी जानकारी मोटा होने के लिए क्या खाये पोस्ट में बताई है।

अगर घर के खाने में आप डाइट प्लान के अनुसार खाना नहीं खा पाते या प्रोटीन, कार्बो पूरी तरह से नहीं मिल पाता। तो Mass Gainer या Protein Supplements का यूज़ कर के अपना वजन बढ़ा सकते है। यहाँ निचे में कुछ best supplements की लिंक शेयर कर रहा हु, जिस पर क्लिक कर के उसका रिव्यु चेक कर सकते है।

  1. Optimum Nutrition Whey Protein
  2. Himalaya Quista Pro Protein
  3. Sinew Nutrition Mass Gainer

वजन कैसे बढ़ेगा How To Gain Weight

  • दोस्तों एलोपैथिक दवा लेने पर उसके थोड़े से साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है। जैसे पेट में जलन होना, उलटी जैसा लगना, पाचन क्रिया ठीक से ना होना। आयुर्वेदिक दवा में कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता और mass gainer या protein powder लेते है तो आपकी पाचनक्रिया अच्छी होनी चाहिए।
  • तो अब आखिर सवाल होता है वजन कैसे बढ़ेगा और कोनसी दवा लेना उचित है मोटा होने में। मुझे पता है आप में से 99% लोग बिलकुल स्वस्थ होंगे, कोई मरीज जैसा नहीं होगा। तो एलोपैथिक दवा मत लीजिये, आयुर्वेदिक दवा या प्रोटीन पाउडर लेना सही रहेगा।
  • बस इसके साथ आपको कुछ Weight Gain Exercise करनी होगी। जिस वजह से वजन बढ़ेगा और अच्छी बॉडी भी बनेगी। इसी तरह सही तरीके से रोजाना करने पर मोटा होने में 100% फायदा और रिजल्ट मिलने लगते है।

आशा करता हु आज की हेल्थ पोस्ट द्वारा पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। पोस्ट को अपने पतले दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *