6 जल्दी मोटा होने की दवा मेडिसिन कैप्सूल (100% Result)

मोटा होने के लिए लोग वजन बढ़ाने के घरेलु तरीके आजमाते है। जैसे की वेइट गेन डाइट करते है और एक्सरसाइज का सहारा लेते है। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता और वो लोग एक आदर्श वजन पाने में नाकामियाब रहते है। ऐसे में एक ही विचार आता है क्या कोई ऐसी मोटा होने की दवा कैप्सूल है जिससे अपना वजन बढ़ा पाए। तो हां दोस्तों मार्किट में वेइट गेन के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स मिल रहे है। लेकिन आप किसी भी प्रोडक्ट पर आँख बंद कर के भरोसा नहीं कर सकते।

मोटा होने की दवा, मेडिसिन और कैप्सूल (100% वजन बढ़ाये)

आपको ऐसे प्रोडक्ट खरीदने चाहिए जो पेट की चर्बी ना बढ़ाये सिर्फ बॉडी मसल्स बढ़ाये। और साथ ही में ये भी देखना चाहिए की ऐसी दवा मेडिसिन से कोई नुकसान तो नहीं हो रहा। वजन बढ़ाने के लिए कोनसा प्रोडक्ट आपके लिए सही है ये आपको ठीक से पता नहीं चल सकता। पर में अपने एक्सपेरिएंस से बता सकता हु की Mota hone ki dawa में सबसे बेस्ट क्या है। ऐसे प्रोडक्ट्स में वेइट गेनर, आयुर्वेदिक दवा और कैप्सूल का समावेश होता है जिसमे से कुछ ही ऐसी दवाई है जिससे 100% Result मिलता है।

6 जल्दी मोटा होने की दवा मेडिसिन कैप्सूल

जानकारी शुरू करने से पहले बता दू की यहाँ बताये गए सभी मेडिसिन प्रोडक्ट और मोटा होने की दवा पूरी तरह रिसर्च आधारित है। यह रिसर्च एक्सपर्ट इनफार्मेशन और अपने अनुभव के आधार पर किया गया है। तो बिना परेशान हुए पोस्ट को एन्जॉय करे और जो दवा पसंद आती है। उसे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के सस्ते प्राइस में अमेज़न से खरीद सकते है।

सिर्फ दवाइया लेने से आपकी बॉडी में Weight gain नहीं हो सकता। इन दवाइयों के साथ सही तरह का डाइट प्लान भी होना चाहिए। जिसकी पूरी जानकारी तंदुरस्त वजन बढ़ाने के लिए क्या खाये पोस्ट में बताई गयी है। लिस्ट की ज्यादातर कैप्सूल, टेबलेट या पाउडर 16 वर्ष के ऊपर आयु वाले girl, ladies, boy, men सब ले सकते है।

(1) मास गेनर मोटा होने का पाउडर

आप जिम में जाओ या किसी एक्सपर्ट वर्कआउट ट्रेनर के पास चले जाओ। अगर आपका वेइट बहुत कम है तो सबसे पहले मास गेनर लेने की सलाह ही दी जाएगी। क्यों की मास गेनर में कार्बोहायड्रेड और प्रोटीन का ज्यादा प्रमाण होता है। जो वजन बढ़ाने में सहाय करता है।

कुछ कस्टमर अपने रिव्यु में ऐसा भी बताते है की मास गेनर लेने से सिर्फ पेट बढ़ता है। तो दोस्तों ये बात बिलकुल सही है, अगर आप मास गेनर खाने के साथ एक्सरसाइज नहीं करोगे तो थोड़ा पेट बढ़ सकता है।

हमेशा याद रखना वेइट गेनर कोई भी हो उसके साथ एक्सरसाइज करना जरुरी है। ताकि एक्सरसाइज द्वारा पाउडर का इंटेक पूरी बॉडी में सही तरह से फ़ैल पाये। मैंने आज तक 3 वेइट गेनर लिए लेकिन कभी मेरा पेट बहार नहीं निकला। क्यों की में एक्सरसाइज करता था और मास गेनर लेते वक़्त 2 बातों का ध्यान रखना।

उसमे प्रोटीन और कार्बो सही मात्रा में होना चाहिए, साथ ही में शुगर कम होना चाहिए। अब ऐसे सिर्फ 3-4 ही बेस्ट वेइट गेनर है जिनकी लिंक लिस्ट निचे शेयर कर रहा हु। आप वहा से चेक कर लेना सबके रिव्यु अच्छे है।

  1. Optimum Nutrition Mass Gainer (3 Kg)
  2. Advance Musclemass High Protein Weight Gainer (3 Kg)
  3. MuscleBlaze Mass Gainer (1 Kg)

(2) प्रोटीन पाउडर से बॉडी बनाये

मास गेनर उन लोगो के लिए था जिनका वेइट बहुत ही कम है। अब कुछ लोग है जो पेट बढ़ने की प्रॉब्लम के बिना सिर्फ असली मसल्स को ही ग्रो करना चाहते है। तो उन लोगो को में यही कहुगा की आप प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करे। प्रोटीन मास गेनर की तुलना में कही गुना अच्छा होता है और महंगा भी होता है। लेकिन बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन लेना कारगर उपाय है।

बॉडी सप्लीमेंट में बहुत सी दवा, मेडिसिन और कैप्सूल टेबलेट होते है जो शायद आपको नुक्सान कर सकते है। लेकिन प्रोटीन इन सबसे अच्छा है। यह बिना नुकसान किये बॉडी मसल्स को ग्रो करने में हेल्प करता है। जितने भी बेस्ट प्रोटीन्स है उनकी लिंक लिस्ट निचे शेयर कर रहा हु।

  1. Optimum Nutrition Gold Standard Whey Protein
  2. MuscleBlaze Whey Gold Protein
  3. Nouriza Protein For Beginners

(3) मोटा होने के कैप्सूल टेबलेट

दोस्तों बहुत से लोग मास गेनर या प्रोटीन पाउडर से ज्यादा वेइट गेन कैप्सूल लेना उचित समझते है। लेकिन में ये बिलकुल भी रेकमेंड नहीं करता। क्यों की इस तरह की कैप्सूल का मुझे या मेरे आसपास में किसी को भी अनुभव नहीं है। और ऐसी कैप्सूल से स्वास्थ पर नुक्सान भी हो सकता है।

इतना कुछ जानने के बावजूद भी मैंने अमेज़न पर मोटा होने के कैप्सूल के बारे में रिसर्च किया। मिली जानकारी के अनुसार ज्यादतर कैप्सूल टेबलेट ठीक नहीं थे। कुछ 2-3 प्रोडक्ट ठीक लगे लेकिन आप खुद चेक कर के देख लीजिये। मुझे तो यह लेना उचित नहीं लगता।

  1. Health Tone Extra Effect Weight Gain Capsule
  2. Accumass Capsules Pack
  3. Tamaz Herbal Weight Gain Capsule

किसी भी तरह की मोटा होने की दवा के साथ अगर आप कुछ बेसिक Weight gain exercise करते है तो अच्छे परिणाम प्राप्त होते है। एक्सरसाइज का तो पूरा लंबा लिस्ट है पर यदि आप सिर्फ कुछ बेस्ट इफेक्टिव एक्सरसाइज ही करना चाहते है। तो वजन बढ़ाने की 3 बेस्ट एक्सरसाइज पोस्ट पढ़ सकते है। आशा करता हु मोटा होने के लिए टेबलेट नाम आपको पता चल गए है।

(4) मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक पाउडर

मार्किट में 2 तरह के प्रोटीन पाउडर होते है। पहला Whey Protein जो ज्यादातर लोग खरीदते है, दूसरा Natural Protein Powder जो कम लोग लेते है। प्राकृतिक आयुर्वेदिक पाउडर सामान्य पाउडर के मुकाबले महंगे होते है। पर इसके फायदे भी बहुत ज्यादा है, जैसे कोई केमिकल नहीं, ना कोई पाचन की समस्या होगी।

प्लांट से बने प्रोटीन बॉडी में बहुत ही आसानी से डाइजेस्ट हो जाते है। हो सकता है इसमें आपको मोटा होने में थोड़ा ज्यादा टाइम लगे, पर 100% Result जरूर देगा। मोटा होने का आयुर्वेदिक पाउडर जिसने भी ख़रीदा है उसमे से 80% लोगो के रिव्यु पॉजिटिव रहे है। फ़िलहाल दुनिया का सबसे अच्छा पाउडर Oziva Plant Protein है।

(5) पतंजलि मोटा होने की दवा

पिछले कुछ सालो से पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा हमारे भारत में खूब लोकप्रिय हो रही है। क्यों की यह सस्ती और अच्छी पतंजलि मोटा होने की दवा होती है। आप भी वजन बढ़ाने की दवा में सिर्फ पतंजलि पर ही भरोसा करते है तो पतंजलि बादाम पाक का सेवन करना श्रेष्ट रहेगा।

बादाम पाक में वो गुण और शक्तिया छुपी है जो तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करती है। इसके अधिक फायदे प्राप्त करने के लिए रोजाना दिन में 2 बार एक गिलास दूध में 15 ग्राम जितना बादाम पाक डाल कर पीना है। सही खाना खाये और अपने दुबले पतले शरीर को मोटा बनाये।

फ़िलहाल 2022 में पतंजलि नूट्रेला वेट गेनर भी Mota hone ki dawa है। जिसका नियमित सेवन करने पर 1 महीने में 5 किलो तक वजन बढ़ता है। यदि आप खरीदना चाहो तो अमेज़न से प्राइस ₹450 में ले सकते है।

(6) मोटा होने की होम्योपैथिक दवा सिरप

जिनका वजन नहीं बढ़ पाता उनकी मुख्य समस्या होती है ज्यादा खाया नहीं जाता। यदि सही मात्रा में ज्यादा कैलोरी वाला भोजन ग्रहण किया जाये तो वजन बढ़ जायेगा। इस समस्या को ख़तम करने के लिए एक होम्योपैथिक दवा सिरप बनायीं गयी है। जिसका नाम Jondila Forte Syrup है, यह सिरप पिने पर भूख का प्रमाण बढ़ जाता है।

सिरप को खरीदने के लिए अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या होम्योपैथिक मेडिसिन स्टोर से संपर्क करे। आप चाहे तो ऑनलाइन दवाई बेचने वाली कंपनी 1mg, Netmeds से भी ऑर्डर कर सकते है। Mota hone ki dawa में कही लोग होम्योपैथिक पर ज्यादा भरोसा करते है, तो उनके लिए यह बेस्ट है।

अंत में यही कहुगा की इन सब में से मोटा होने के लिए और हेल्थी बॉडी पाने के लिए प्रोटीन पाउडर सबसे बेस्ट है। आशा करता हु की आपको मोटा होने की दवा पोस्ट में बहुत कुछ सिखने को मिला होगा। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo