सफ़ेद बालो का तेल और शैम्पू काले बाल पाये

जिसे कम उम्र में ही सफ़ेद बाल आ गए है उसे भरी जवानी में बुढ़ापे जैसे बाल लेकर घूमना पड़ता है। अब बालो की सफेदी को रोक कर नये काले बाल लाने है। तो जैसा हमने पिछली पोस्ट सफ़ेद बालो का इलाज में बताया वो सब फॉलो करना होगा। आज सिर्फ सफ़ेद बालो का तेल और शैम्पू के बारे में बताया जायेगा। ताकि आप किसी गलत केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचे।

सफ़ेद बालो का तेल और शैम्पू काले बाल पाये

लोग अपने मुलायम नाजुक बालो के साथ ना जाने क्या क्या करते रहते है। फिर जब कोई समस्या होना शुरू हो जाती है तब समझ आता है सब गलत किया था। आपको सीधा बता दू की हमारे बालो को हमेशा बेकार के केमिकल प्रोडक्ट से दूर रखना चाहिए। बालो को बस सही पोषण की जरुरत होती है, जो डाइट और एक्सरसाइज से मिलता है। प्रोडक्ट में बस तेल और शैम्पू का ही प्रयोग करना है, इसके अलावा कुछ दूसरा नाही यूज़ करे तो बेहतर है।

सफ़ेद बालो का तेल और शैम्पू

ग्रे या सफ़ेद बाल होने पर अक्सर लोग काला बाल पाने के चक्कर में कलर या मेहंदी लगाना शुरू कर देते है। पर जरा सोचिये कब तक ये सब चलेगा, क्या आप हमेशा ऐसा ही बालो के साथ खुश है। जब तक बाल जड़ से मजबूत और काले हो कर बहार ना आये तब तक एक अच्छा लुक नहीं आता।

इसलिए सबसे पहले तो अभी जो भी केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है उसे तुरंत बंद कर दीजिये। कुछ तेल और शैम्पू सफ़ेद बालो के लिए अत्यंत लाभदायी होते है। जो बिना किसी नुकसान के बालो की जड़ो से मेलानिन पिगमेंट द्वारा नैचरल काला रंग लाने की कोशिश करेंगे।

(1) सफ़ेद बालो का तेल

वैसे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्किट में कही तरह के तेल है जो वाइट बाल को ब्लैक करने का दावा करते है। लेकिन उनमे से 95% तेल में केमिकल्स भरे है, बोतल पे सिर्फ नैचुरली है ऐसा लिखते है पर होता नहीं।

तो अब सवाल आता है आखिर किस ब्रांड और तेल पर भरोसा किया जाये। जिससे सफ़ेद बालो का तेल श्रेणी में सबसे अच्छा कहा जा सके। रिसर्च करने पर हमें निचे अनुसार तेल के बारे में पता चला, जो सफ़ेद बालो के लिए सबसे अच्छे है।

  1. Bajaj Brahmi Amla Ayurvedic Oil
  2. Vriddhi Amla Hair Oil
  3. Bajaj Zero Grey Anti-Greying Oil
  4. RWS Rawesense Restore Premature Graying
  5. Mamaearth BhringAmla Hair Oil

ये सभी हेयर ऑइल ऐसे है जिसकी मदद से सफ़ेद बाल धीरे धीरे कम होने लगते है। लिस्ट में बताये गए सभी तेल अमेज़न पर हम जैसे ग्राहकों ने 80% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिये है।

(2) सफ़ेद बालो का शैम्पू

तेल के मुकाबले हमें शैम्पू ढूंढने में थोड़ा ज्यादा रिसर्च करना पड़ा। क्यों कोई भी ढंग का ऐसा शैम्पू नहीं मिल पा रहा था। जो बालो की सफेदी को रोकने में मदद करे, लेकिन अंत में 3 बेस्ट शैम्पू मिल गये। पर याद रहे बालो में सफेदी का प्रमाण ज्यादा हो तो शैम्पू का उपयोग हफ्ते में 2 बार से ज्यादा ना करे।

सफ़ेद बाल में मेलानिन का प्रमाण कम हो गया होता है, और मेलानिन घटने पर बाल थोड़े कमजोर होते है। ऐसे में ज्यादा शैम्पू करना हर किसी के लिए ठीक नहीं हो सकता। निचे की लिस्ट में बताये गए तीनो शैम्पू आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देंगे।

  1. New Moon Instant Black Hair Color Shampoo
  2. Khadi Natural Ayurvedic Hair Cleanser
  3. Jiva Ayurveda Henna Shampoo

हम सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट की लिस्ट आप तक पंहुचा सकते है। बाकि आप भी एक बार लिंक पर क्लिक कर के प्रोडक्ट चेक कर लीजिये। आँख बंद कर के कुछ मत ख़रीदे, अच्छे से कस्टमर रिव्यु पढ़े, सब देखे और पसंद आने पर ही परचेस करे।

जीवा आयुर्वेदा से काले बाल पाये

यहाँ पर कुल 5 तेल और 3 शैम्पू के बारे में बताया गया है। इसी के साथ एक और अच्छा ऑप्शन भी बता देता हु। जीवा आयुर्वेदा एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली भारतीय कंपनी है। जो सालो से क्वालिटी आयुर्वेदिक चीज़े बना रही है।

इसी ब्रांड ने सफ़ेद बालो के लिए पूरा एक कॉम्बो प्रोडक्ट तैयार किया है। जिसमे हिना पाउडर, शैम्पू और तेल मिल जाता है। अमेज़न पर अभी तक इसे ज्यादा लोगो ने ख़रीदा नहीं है और नाही रिव्यु है, क्यों की लोगो को इसके बारे में पता नहीं।

पर इसकी ब्रांड क्वालिटी और प्रोडक्ट इंग्रेडिएंट को देखते हुए कहा जा सकता है। की सफ़ेद बालो को रोकने के लिए बहुत अच्छा है। में किसी भी तरह से ये खरीदने पर आपको फाॅर्स नहीं करता, बस मुझे अच्छा लगा तो लास्ट में बता दिया। बाकि आपकी मर्जी खुद चेक करे और अच्छा लगे तो आगे की प्रक्रिया कर सकते है।

SEE REVIEW

आशा करता हु सफ़ेद बालो का तेल और शैम्पू के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। हमारी हेल्थ सीरीज से जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे।

DAWAiLAJ
Logo