Montair LC Tablet Uses In Hindi फायदे, उपयोग, कीमत

Montair LC Tablet Uses In Hindi फायदे, उपयोग, कीमत

कही बार हमे किसी चीज़ से एलर्जी लग जाती है और इसके लक्षण दीखते है। इन लक्षणों को दूर करने में मोंटेयर एलसी टैबलेट (Montair LC Tablet) हमारा साथ देती है। यह टैबलेट एक एंटीहिस्टामाइन और एंटी-एलर्जिक दवाई की तरह काम करती है।

Montair LC Tablet Uses In Hindi फायदे, उपयोग, कीमत

आमतौर पे यह टैबलेट अस्थमा और एलर्जी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बनाई गयी है। इस टैबलेट को लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट को 12 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक हर कोई ले सकता है।

मोंटेयर एलसी (Montair LC Tablet) की जानकारी

मॉन्टेयर एलसी टैबलेट एक प्रकार की दवाई है। जो मुख्यतर एलर्जी और अन्य रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए तैयार की गयी है। दवाई खाने से एलर्जी से होने वाले लक्षण आसानी से कम हो जाते है। यह टैबलेट सभी प्रकार की एलर्जी को दूर करने में सक्षम है।

दवाई निचे बताये गए लक्षणों को कम करती है।

  • नाक बंद होना
  • छींक आना
  • आँखों में दर्द होना या पानी निकलना
  • खुजली होना
  • त्वचा में जलन
  • जी मचलना
  • थकान
  • सूजन
  • कमजोरी महसूस करना
  • सांस लेने में दिक्क्त
  • श्वसन मार्ग में सूजन वगेरा

Montair LC Tablet Uses In Hindi मॉन्टेयर एलसी टैबलेट का उपयोग

मोंटेयर एलसी टैबलेट के कुछ खास उपयोग निचे अनुसार है।

  • एलेर्जी उपचारक
  • नाक बहना/छींकना रोकना
  • त्वचाकीय एलेर्जी में
  • आँखों का पानी बहना
  • मौसमी एलेर्जी
  • खुजली में

योग्य तरीके से डॉक्टर की सलाह अनुसार मोंटेयर एलसी टैबलेट को उपयोग में लेनी चाहिए। योग्य प्रमाण में ये दवाई ना लेने से कही साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है। इसलिए मोंटेयर एलसी टैबलेट खाने का सही तरीका जान ले।

बच्चों के लिए मोंटेयर एलसी टैबलेट फॉर किड्स आती है। यहाँ दर्शायी प्रोडक्ट 12 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति ले सकते है। आप चाहे तो टैबलेट का पूरा पैकेट लेने के बजाए जरूरत के अनुसार सिर्फ 1 ही ले।

मोंटेयर एलसी टैबलेट लेने का सही तरीका

  • वैसे तो आप कोई भी वक्त एलर्जी होने पर इस दवाई को ले सकते है।
  • पर दवाई रात को सोने से पहले ली जाए तो अच्छा है।
  • क्यों की दवाई खाने के बाद गहरी नींद आने लगती है।
  • इसके अलावा आप सुबह खाने के बाद भी इस टैबलेट को ले सकते है।
  • डॉक्टर की सलाह अनुसार आप सिर्फ 1 टैबलेट का ही सेवन करे।
  • अगर आप एलर्जी के लिए पहले से ही कोई दवाई ले रहे है। तो इस टैबलेट का सेवन ना करे, ऐसा करने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। आपने कोई मेजर ऑपरेशन करवाया है तो इस दवाई को ना खाए।

मोंटेयर एलसी टैबलेट के फायदे Montair LC Tablet Benefits In Hindi

एलर्जी के लक्षणों को कम करने के साथ ये दवाई वायरल इन्फेक्शन से बचाती है। साथ ही खांसी-सर्दी की समस्या में भी यह टैबलेट राहत देती है। अस्थमा पीड़ितों के लिए मॉन्टेयर-एलसी टैबलेट कारगर इलाज है।

अधिकतर बीमारियों में यह टैबलेट हमे स्वास्थ्यकिय फायदे देती है। यह हेल्थ प्रोडक्ट मेडिसिन और सिरप के रूप में भी उपलब्ध है। पर अधिकतर लोग सिरप के बजाए टेबलेट्स का ज़्यादा उपयोग करते है।

दवाई लेवोसिट्रीजीन मोंटेलुकास्ट केमिकल से बनी हुई है। जिस कारण यह नाक संक्रमण को आसानी से ख़तम कर देती है। अस्थमा दर्दी में होने वाली घभराहट की परेशानी को यह टैबलेट दूर करती है।

एंटीबायोटिक प्रकार की दवाई होने से यह स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित भी है। मॉन्टेयर एलसी टैबलेट रोजाना नहीं पर जब एलर्जी या दमा की बीमारी ज़्यादा बढ़ गयी हो तब ले। जिससे आपको दवाई के बेहतरीन परिणाम देखने मिलेंगे।

मोंटेयर एलसी टैबलेट के नुकसान Montair LC Tablet Side Effects

योग्य तरीके से सही मात्रा में इस दवाई को लेने पर इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। पर ज़्यादा मात्रा में या अन्य गोलियों के साथ इस टैबलेट का सेवन करने से, स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

मोंटेयर एलसी टैबलेट से होने वाले नुकसान की जानकारी निचे अनुसार है।

  • मिचली आना
  • डायरिया (दस्त) की समस्या
  • ज़्यादा थकान
  • सिरदर्द
  • मुँह सुखना
  • स्किन पर रैशिज़
  • नॉर्मल फीवर
  • उल्टी होना
  • अत्याधिक निंद्रा

अगर आप मॉन्टेयर एलसी टैबलेट के सही फायदे प्राप्त करना चाहते है। तो बिना साइड इफेक्ट्स की चिंता किए डॉक्टर की सलाह अनुसार इस दवाई को ले। जो कम वक्त में आपको अच्छे परिणाम देती है।

मॉन्टेयर एलसी टैबलेट की कीमत Montair LC Tablet Price

1 टैबलेट की कीमत ₹16-17 के आसपास रहती है। और इस टैबलेट की पूरी स्ट्रिप ₹120 तक आसानी से मिल जाती है। दवाई निर्माण होने के 24 महीनो तक सुरक्षित रहती है।

आशा करती हु मॉन्टेयर एलसी टैबलेट Montair LC Tablet Uses In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *