पतंजलि दिव्य मेदोहर वाटि से मोटापा कम करने का तरीका

पतंजलि हमेशा से ही सस्ते और अच्छे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है। पतंजलि दिव्य मेदोहर वाटि एक ऐसा ही प्रोडक्ट है जिससे मोटापा कम होता है। मार्किट में मोटापा कम करने की कही तरह की दवा मिल जाती है। जिसका कुछ कहा नहीं जा सकता, फायदा या साइड इफ़ेक्ट कुछ भी हो सकता है। बीमारी चाहे कैसी भी हो लेकिन हमेशा ऐसी ही दवा लेनी चाहिए। जो कम से कम नुकसान और फायदा ज्यादा करे।

पतंजलि दिव्य मेदोहर वाटि से मोटापा कम करने का तरीका

मोटापा दूर करने के लिए काफी रिसर्च के बाद मुझे ये आयुर्वेदिक दवा सबसे बेस्ट लगी है। जो 100 रुपये से भी कम कीमत में 100 टेबलेट के साथ मिल जाती है। पतंजलि दिव्य मेदोहर वाटि में क्या यूज़ किया गया है, इसके फायदे क्या है, और दवा कैसे पेट की चर्बी कम करेगी। वो सब आज की पोस्ट में बताने वाले है, जो एक तरह से Patanjali Divya Medohar Vati Review है।

पतंजलि दिव्य मेदोहर वाटि से मोटापा कम करने का तरीका

हर कोई इतना पैसेवाला नहीं होता की वह हजारो रुपये की महंगी दवाई खरीद सके। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो कम खर्च में अपनी समस्या का अच्छा इलाज चाहते है। तो किसी भी फालतू के उपाय या महंगी weight loss medicine के चक्कर में पड़ने के बजाय, आपको सीधा ही एक बेस्ट आयुर्वेदिक दवा के बारे में बता देता हु। जो आपके बजट में है और इसके रिजल्ट भी अच्छे है। में बात कर रहा हु divya medohar vati के बारे में जिसे आप नजदीकी patanjali store या अमेज़न से खरीद सकते है।

दिव्य मेदोहर वाटि के फायदे

  • यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक टेबलेट है जिसमे किसी भी तरह का नुकसान कारक पदार्थ नहीं मिलाया गया है।
  • आयुर्वेद औषद्यि तत्वों से बनाया गया है जैसे की गुग्गल, शिलाजीत, हरीतकी, हरड़, बिभीतका, आमला, कतुकी।
  • मोटापा कम करता है वो भी शरीर की एनर्जी को बिना किसी नुकसान किये।
  • शरीर के पाचनतंत्र में सुधार होता है जिस वजह से सिर्फ जरुरत है उतनी ही भूख लगती है।
  • बिनजरूरी फैट को दूर करता है जिससे मोटापा (obesity) की समस्या दूर होती है।
  • शरीर में रहे खून को शुद्ध करता है और कोलेस्ट्रॉल का प्रमाण भी घटाता है।
  • दिव्य मेदोहर वाटि टेबलेट का रोजाना सेवन करने से बॉडी में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है।

5 तरीके अपनाये और 30 दिन में मोटापा कम करे

मोटापा कम करने का तरीका

  • दिव्य मेदोहर वाटि में वो सभी जरुरी तत्वों को मिलाया गया है जिससे शरीर का पाचनतंत्र सुधरे और वजन कम हो जाये। बिनजरूरी फैट और वजन कम होने पर मोटापा भी दूर हो जाता है।
  • मोटापा कम करने का तरीका अपनाने के लिए रोज आपको खाने के 1 घंटे पहले टेबलेट को पानी के साथ लेना है। सिर्फ रात के खाने से पहले ही ऐसा करना है, याद रहे 1-2 टेबलेट से ज्यादा सेवन करने पर आपके पेट में गड़बड़ हो सकती है।
  • आप चाहे तो टेबलेट लेने से पहले किसी आयुर्वेद डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है। अब ऐसा नहीं की सिर्फ टेबलेट खा लेने से आपका वजन कम हो जायेगा। इसके साथ आपको और भी कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा।
  • जैसे diet plan के अनुसार खाना होगा, मोटापा कम करने की एक्सरसाइज करनी होगी। आप चाहे तो हफ्ते में एक बार कुछ मोटापा कम करने के घरेलु नुस्खे भी आजमा सकते है।
  • इन्शोर्ट आपको 3 चीज़ो का ध्यान रखना है, diet, exercise और दिव्य मेदोहर वाटि। बस ये सब अच्छे से करने पर आपको 30 से 60 दिन में रिजल्ट मिलने शुरू हो जायेगे। और यही मोटापा कम करने का सबसे बेहतर तरीका है।

Divya Medohar Vati Review And Price

  • सबसे पहले बात कर लेते है price के बारे में, तो दोस्तों यह 100 टेबलेट का डिब्बा आपको 80 से 100 रुपये के बिच में मिल जाता है। इसका 200 और 300 टेबलेट का डिब्बा भी आता है जिसका प्राइस 150 से 250 के बिच में रहता है।
  • इस टेबलेट को ज्यादातर लोगो ने patanjali store से ख़रीदा है। तो ऑफलाइन review की बात करे तो लोगो को प्रोडक्ट पसंद आया है और उन्हें फायदा भी हुआ है। Online Review की बात करे तो अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट 85% कस्टमर ने positive review दिए है, जिसे यहाँ देख सकते है।
  • हेल्थ की फील्ड में काम कर रहे यूटूबर और ब्लॉगर ने भी इसका इस्तेमाल कर के अच्छा रिव्यु दिया है। जिसके कारण आपको यूट्यूब पर इसके review vidoes मिल जायेगे जिसमे प्रोडक्ट weight loss के लिए परफेक्ट है ऐसा बताया गया है। कुल मिला कर अपना मोटापा दूर करने के लिए 100 रुपये खर्च करना बेकार नहीं जायेगा।

मोटापा कम करने की दवा

  • ज्यादातर 90% लोगो को दिव्य मेदोहर वाटि से लाभ हुआ हुआ है। लेकिन कुछ लोग है जिन्हे साइड इफ़ेक्ट हुआ। जैसे की सीने में जलन होना, पेट भारी लगना। ऐसा इसलिए हुआ क्यों की इसमें किसी भी तरह का टेबलेट पचाने का एक्सट्रेक्ट नहीं मिलाया गया।
  • तो ऐसे में आप समस्या दूर करने के लिए रोजाना अलग से Green Coffee Beans Powder का सेवन कर सकते है। या फिर आप अलग से कुछ नहीं लेना चाहते है और सारे फायदे एक ही दवा में चाहिए।
  • तो Sunova Bioslim Tablets ले लेनी चाहिए, इसे लेने के बाद दिव्य मेदोहर वाटि ना ले तो भी चलेगा। इसमें भी वो सभी जरुरी औषधि तत्त्व शामिल है जो पतंजलि दिव्य मेदोहर वाटि में है। और इसी के साथ ग्रीन कॉफ़ी बीन एक्सट्रेक्ट भी साथ में मिला हुआ आता है।
  • अगर आप मोटापा कम करने की दवा का पूरा लिस्ट देखना चाहता है तो यहाँ पढ़ सकते है। दो पोस्ट में हमने सभी बेस्ट दवाई के बारे में जानकारी दी है।

आशा करता हु दिव्य मेदोहर वाटि की जानकारी और मोटापा कम करने का तरीका पूरी तरह से समझा पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo