बालतोड़ का इलाज 100% बेस्ट बालतोड़ की दवा
|

बालतोड़ का इलाज 100% बेस्ट बालतोड़ की दवा

रोजाना शरीर के कही हिस्सों में से बाल टूटते है, जिसमे कुछ हिस्सों पर दाने जैसा लाल निशान बन जाता है। यह लाल निशान और फुंसी का दाना होने पर अंदर की तरफ पस बन जाता है। सम्पूर्ण रूप से देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई लाल रंग की छोटी गांठ हो। इस तरह की समस्या बाल टूटने के बाद फैलने वाले बैक्टीरियल संक्रमण से होती है जिसे बालतोड़ के नाम से जाना जाता है। बालतोड़ का इलाज डॉक्टर की दवाइ या घरेलु उपाय द्वारा किया जा सकता है।

बालतोड़ का इलाज 100% बेस्ट बालतोड़ की दवा

कुछ टेबलेट का 1-2 दिन तक सेवन करने पर बालतोड़ की समस्या ख़तम हो जाती है। पर यदि आपको बार बार ऐसी समस्या होती रहती है तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्यों की जिसे बालतोड़ लगातार होता है उसे किसी दूसरी बीमारी का निमंत्रण भी मिल सकता है। आज की पोस्ट में बालतोड़ होने के कारण, लक्षण और घरेलु उपचार के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी।

बालतोड़ का इलाज और दवा

बालतोड़ होने का सबसे बड़ा कारण है की त्वचा की अच्छे से साफ़ सफाई ना करना। क्यों की संक्रमण तभी बढ़ता है जब उसे गंदगी या शरीर की अंदरूनी बीमारी नजर आती है। बालतोड़ होने पर फोड़े की चारो और लाल रंग बनने लगता है और सूजन होती है। और कुछ ही दिन में फोड़े में पस भर आता है जो गाँठ जैसा अनुभव देता है और दर्द होने लगता है। यदि आप में भी इस तरह के लक्षण नजर आ रहे है तो निचे दिए गए घरेलु उपचार द्वारा बालतोड़ का इलाज कर सकते है।

(1) एलोवेरा जूस

अगर हो सके तो ताजा एलोवेरा ढूंढ़ने की कोशिश करे, उसमे से निकलने वाला जेल प्रभावित हिस्से पर लगाने से बहुत जल्द राहत मिलती है। आप चाहे तो ऑनलाइन AloeVera Juice ऑर्डर कर के भी मंगवा सकते है। इस एलोवेरा रस को दिन में 2-3 बार लगाना है, आप देखेंगे की इस तरह का प्रयोग करने पर दर्द और सूजन कम होने लगेगा। बहुत से लोग बालतोड़ की क्रीम लेना चाहते है, तो उनसे में कहुगा की आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर लीजिये जो क्रीम की तरह ही काम करेगा।

(2) हल्दी पेस्ट

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते जो त्वचा से जुडी समस्याओ को ख़तम करते है। बालतोड़ से राहत पाने के लिए 1 चम्मच हल्दी और थोड़े से अदरक को मिला कर पेस्ट बना लीजिये। पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाए और 15 मिनट तक रहने दे। अंत में नॉर्मल पानी से हिस्से को धो लीजिये और उसपर बिलकुल भी अपना हाथ ना लगाए। आप चाहे तो अपनी स्किन को हमेशा हैल्थी रखने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले हल्दी दूध पि सकते है।

(3) लहसुन कालिया

लहसुन में एलिसन नामक तत्त्व पाया जाता है जो संक्रमण से लड़ने में सक्षम होता है। आप चाहे तो लहसुन की 2-3 कलियों को कूट कर पेस्ट बना कर लगा सकते है। या लहसुन कलियों का रस निकाले और उसे बालतोड़ वाली जगह पर लगा दीजिये। रस लगाने पर उसे धोये मत जैसा है वैसा ही पुरे दिन रहने देना है, इस नुस्खे का इस्तेमाल दिन में 2 से 3 बार करना है।

(4) टी ट्री ऑइल

अगर आप आयुर्वेदिक दवा द्वारा बालतोड़ का इलाज करना चाहते है तो टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल कर लीजिये। इसमें रहे एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को ख़तम कर के इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है। बाकि घरेलु उपाय की तरह इसे भी बालतोड़ वाली जगह पर दिन में 3 बार लगा देना है। इसमें बस एक बात याद रखे की किसी भी बेकार ब्रांड का ऑइल मत यूज़ करना, उससे अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आप चाहे तो अमेज़न से बेस्ट क्वालिटी Tea Tree Oil खरीद सकते है।

(5) प्याज टुकड़ा

प्याज का टुकड़ा बालतोड़ मास्क की तरह काम करता है। एक प्याज का बड़ा टुकड़ा लीजिये और उसे प्रभावित स्थान के ऊपर रखे। फिर एक सेलोटेप या किसी रस्सी से उसको बाँध दीजिये, इसे पुरे दिन लगा कर रखना है। दिन के अंत तक फोड़े में से पस और दाना बहार निकल जायेगा और लाल हिस्सा कम होने लगेगा। यह तरीका Odoxil Medicine के जैसा काम करता है जिसके बारे में आगे पता चलेगा।

(6) गर्म पानी

बालतोड़ से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है की गर्म पानी से प्रभावित स्थान पर सिकाई करे। इसके लिए सबसे पहले एक साफ़ कपडा लीजिये और उसे गर्म पानी में डुबो कर बाहर निकाले। फिर कपडे को थोड़ा निचोड़े और प्रभावित जगह पर 15-20 मिनट के लिए लगा दीजिये। ऊपर बताये गए पांचो तरीको के साथ यह गरम पानी वाली घरेलु उपाय जरूर आजमाए।

बालतोड़ की दवा Boils Medicine

गूगल सर्च इंजन पर बहुत से लोगो ने बालतोड़ की दवा को लेकर बहुत से सवाल सर्च किये है। जिसमे ज्यादातर लोगो ने बालतोड़ की क्रीम, टेबलेट और आयुर्वेदिक दवा के बारे में पूछा है। तो उन्ही सवालों को ध्यान में रखते हुए कुछ बेस्ट Boils Medicine की जानकारी शेयर कर रहा हु। जिसका सेवन करने पर 1 से 3 दिन में बालतोड़ चला जाता है, आप चाहे तो यह मेडिसिन डॉक्टर की सलाह के आधार पर भी ले सकते है।

  1. Flexon Tablet – यह टेबलेट किसी भी मेडिकल स्टोर पर 2 रुपये की कीमत में मिल जाती है। 4 टेबलेट आपके लिए काफी होगी, जिसे सुबह और रात को खाने के बाद लेना है। बस 2 दिन तक 4 डोज़ सेवन करने पर बालतोड़ से राहत मिल जाएगी।
  2. Odoxil 500mg – ये टेबलेट का सिर्फ 1-2 सेवन करने पर ही रिजल्ट दिखना शुरू हो जाता है। जैसे सूजन, दर्द और संक्रमण सब कम हो कर स्किन नॉर्मल होने लगती है। 5 रुपये की इस टेबलेट को भी 4 बार 2 दिन तक लेना है, जो खाने के बाद ले सकते है।
  3. Aciloc RD – यदि मरीज के शरीर में गरमी ज्यादा रहती है, गभराहट होती है या एसिडिटी जैसी समस्या है। तो बालतोड़ के लिए Aciloc RD टेबलेट लेनी चाहिए, इसका सेवन भी बाकि टेबलेट की तरह ही करना है।

यहाँ बताई गयी तीनो मेडिसिन बालतोड़ के लिए 100% बेस्ट दवा है, जिससे बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है। आशा करता हु बालतोड़ का इलाज और दवा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *