बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा (बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा)

बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा में फॉस्फोरस, एसिड फोस, ल्य्कोपॉडियम नाम की कुछ मेडिसिन है। जो गिरते टूटते बालो को रोक कर नये बाल उगाने का काम करती है। इन बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा को ज्यादातर लोग डॉक्टर की सलाह के आधार पर लेते है।

बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा (बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा)

सामान्य तौर पर हर किसी के बाल झड़ते है, पर बाल इस कदर गिरते रहे की गंजे होने लगे तो यह चिंता का विषय है। जिसके उपाय में सही जानकारी के आधारित अच्छी दवाई और बिना केमिकल वाले तेल शैम्पू का प्रयोग करना होता है।

बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा

आज कल कम उम्र में ही पुरुष और महिलाओ के बाल झड़ने लगे है। जिसके पीछे कही कारण जवाबदार हो सकते है। जैसे आनुवंशिकता, आहार में पोषक तत्त्व की कमी, हानिकारक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना, ज्यादा तनाव लेना वगेरा।

बाल झड़ने के कारण जो भी हो लेकिन जब यह छोटी समस्या गंजापन का बड़ा रूप ले लेती है। तब किसी भी तरह पीड़ित व्यक्ति नये बाल उगाने की सोचता है। यहाँ पर कुछ बेस्ट बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताया है, जो समस्या का निराकरण कर सकती है।

(1) Phosphorus 200

ज्यादातर लोगो में सिर गंजा होने की शुरुआत किसी एक हिस्से से होती है। सिर के बाल किसी एक हिस्से से लगातार कम होते रहते है। इस प्रकार की समस्या एक उम्र के बाद महिला और पुरुष दोनों में देखने को मिलती ही।

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो होम्योपैथिक दवा Phosphorus 200 की रोज 2 बूंद पीनी है। 10 दिन में बालो का झड़ना कम होगा और 30 दिन में नये बाल वापस आ जायेगे। इस दवा को डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर लेना उचित रहेगा।

फॉस्फोरस मेडिसिन के साथ Calcarea Phosphorica 6X की 4 गोली सुबह, 4 दोपहर को और 4 रात को चूसने पर बहुत ही अच्छे परिणाम मिलते है।

(2) Thuja Occidentalis 200

यदि आपको डैंड्रफ या रुसी के कारण हेयर फॉल हो रहा है तो Thuja Occidentalis 200 Medicine बहुत अच्छी है। इस सिरप दवा को हफ्ते में केवल रविवार और बुधवार को रात में 2 बून्द पीना है। यह मेडिसिन अपना असर दिखाने में 1 से 2 महीने तक का समय लेती है।

समय ज्यादा जरूर लेती है पर बिना साइड इफ़ेक्ट के बाल टूटना गिरना बंद हो जाता है। इस सिर के बाल झड़ने की दवा के साथ शुद्ध नारियल तेल लगाना लाभदायी है।

(3) Dr Reckeweg R89

जर्मनी Dr Reckweg द्वारा निर्मित R89 बाल झड़ने की दवा में मशहूर है। R89 उपयोग करने पर बालो से जुडी सभी समस्याओ का अंत आता है। बालो का सफ़ेद होना, कमजोर होना, सिर गंजा होना, बाल रूखे सूखे होना सब ठीक हो जाता है।

होमियोपैथी डॉक्टर की सलाह के आधार पर इसे दिन में 2 बार खाने के बाद पि 30 बूंद पि सकते है। या फिर दवा के 20-30 बूंद पानी के साथ मिला कर दिन में 3 बार गंजेपन वाले हिस्से पर तेल की तरह लगा सकते है। यह दवा को उपयोग में लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिये।

(4) Acid Phosph 6

कही लोग बहुत ज्यादा चिंता डिप्रेशन में डूबे रहते है, इस तरह के व्यक्ति लगातार आने वाले नेगेटिव विचारो से पीड़ित होते है। नाही अच्छे से खाना खा पाते है और नाही अपनी विचार शक्ति को सही जगह लगा पाते है। ऐसी स्थिति में बुरा प्रभाव सिर के बालो पर पड़ता है और बाल झड़ने लगते है।

Dr.Reckeweg की Acid Phosph 6 इस तरह की स्थिति में इफेक्टिव मेडिसिन है। जिसका डोज़ 2 बूंद सुबह, 2 बूंद दोपहर को और 2 बूंद रात को लेना है। किसी भी तरह के डिप्रेशन में से गुजर रहे है तो परफेक्ट सोल्युशन के लिए एक बार डिप्रेशन का इलाज पोस्ट जरूर पढ़े।

(5) Lycopodium Clavatum 200

बहुत से लोगो का काम ही ऐसा होता है की उन्हें ज्यादा सोचना पड़ता है दिमाग लगाना पड़ता है। जैसे डॉक्टर की पढाई करने वाला, साइंस की स्टडी कर रहे स्टूडेंट, UPSC की तैयारी कर रहे विद्यार्थी। ऐसे लोगो में भी बालो को लेकर काफी फरियाद देखने को मिली है।

बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा में इन्हे Lycopodium Clavatum 200 देना बेहतर माना जाता है। बाकी दवा की तरह इसे भी 2-2 बूंद सुबह, दोपहर, शाम को लेना है। करीब 10 दिन में अच्छा असर दिखना शुरू होता है और 2 महीने में पूरी तरह से आराम मिल जाता है।

(6) Ustilago May

2021 इस हाई टेक ज़माने में बहुत से लोग अनिद्रा की समस्या से झूझ रहे है। मोबाइल सोशल मीडिया की वजह से एक स्वस्थ नींद नहीं मिल पा रही है। नींद ना मिलने के कारण शरीर में कही तरह की कमजोरी आती है। उन्ही में से एक है बालो की जड़ो में कमजोरी।

इसके निराकरण Homeopathic Medicine Ustilago May Mother Tincture को सुबह शाम आधे कप पानी में 10 बूंद डाल कर पीना होता है। इसके अलावा Acid Hydrofluoricum नींद, चिंता, तनाव सभी के लिए अच्छी दवाई है।

(7) Wiesbaden

Wiesbaden बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा अपने अच्छे परिणाम के कारण पूरी दुनिया भर में मशहूर है। कुछ एक्सपर्ट्स इसे सारी बाल उगाने दवा का बाप कहते है। क्यों की इसके अनेक फायदे है जैसे बाल घने, लंबे बनते है, बाल झड़ना कम होता है, सफ़ेद बालो को काला करती है।

महिलाये कहती है बाल झड़ने के बाद उन्हें फिर से तेजी से कैसे बढ़ाये। तो उनके जवाब में Wiesbaden दवा है जिसे 2 बूंद की मात्रा में सुबह, दोपहर और रात को लेना है। बाल उगाने की टेबलेट Phosphorica और विजबड़ेन दोनों साथ में अच्छा काम करती है।

(8) Natrum Muriaticum 6X

प्रेगनेंसी के पहले या उसके बाद महिलाओ में कही तरह की समस्या देखने को मिलती है। अक्सर गर्भाअवस्था स्थिति में महिलाओ के बाल ज्यादा झड़ने लगते है। तब बायोकेमिक मेडिसिन Natrum Muriaticum 6X को 1 चम्मच पानी में घोल कर दिन में 2 बार लेना है।

इस मेडिसिन के किसी भी तरह के नुकसान नहीं है और केवल 10 दिन में बाल झड़ना रुक जायेगा, फिर मेडिसिन को बंद कर देनी है।

बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा कहा से ले

आप इसे Baal jhadne ki dawa homeopathic कहे या बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा कहे दोनों एक ही बात है। सभी दवाई पहले बालो का झड़ना बंद करेगी फिर उस स्थान पर हेयर रिग्रोथ करेगी। अब प्रश्न यह है की इन दवाइयों को कहा से खरीद सकते है।

  • मेडिसिन को 1mg, Netmeds, Myupchar जैसी वेबसाइट से ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है।
  • हॉस्पिटल की तरफ से या डॉक्टर की सलाह के आधार पर मेडिकल स्टोर से ले सकते है।

इनमे से कुछ मेडिसिन अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर कभी कभी उपलब्ध हो जाती है। लेकिन वहा ओरिजनल मेडिसिन की जगह डुप्लीकेट माल भी आ सकता है। इसलिए हमेशा अपने डॉक्टर के कही अनुसार ख़रीदे या नाम मेडिसिन वेबसाइट से ले।

आशा करता हु बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा विषय पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo