सफ़ेद बालो को काला करने की दवा (होम्योपैथिक आयुर्वेदिक दवा)

सफ़ेद बालो को काला करने की दवा होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक है। जो बालो का काला रंग बनाने वाले मेलानिन पिगमेंट को ठीक करती है। जैसे प्रिंटर में इंक की मदद से काले वर्ड्स छपते है उसी प्रकार हमारे बालो के लिए मेलेनिन इंक जैसा काम करता है। यदि किसी वजह से ये मेलानिन कम होने लगे तो बालो का रंग सफ़ेद होने लगता है।

सफ़ेद बालो को काला करने की दवा (होम्योपैथिक आयुर्वेदिक दवा)

जिसकी पीछे कही कारण हो सकते है, जैसे आप हेयर में केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा करते है। डाइट में से विटामिन्स और प्रोटीन जरुरी मात्रा में नहीं मिल पा रहा। स्मोकिंग या किसी तरह का नशा करने पर बालो के मेलानिन पर असर हुआ हो। या फिर कुछ लोगो में यह समस्या आनुवांशिकता रूप में भी देखने को मिलती है। यानी आपके पेरेंट्स के बाल कम उम्र में सफ़ेद हुए थे, तो आपके भी होंगे।

सफ़ेद बालो को काला करने की दवा

अगर 40 की उम्र के बाद सफ़ेद बाल हुए है तो उसे किसी भी दवाई से काले नहीं किये जा सकते, क्यों की ऐसा होना नैचरल है। पर यदि कम उम्र में यानि की जवानी के समय में ही बालो में सफेदी आ रही है। तो साफ़ बात है की बालो में पोषक तत्त्व की कमी है, जिसे मेडिसिन द्वारा ठीक किया जा सकता।

बालो को जड़ से काला रंग प्रदान करने के लिए बायोटिन, विटामिन-बी, बी6, बी12 की टेबलेट का सेवन करना होता है। इसी के साथ अपने डाइट में प्रोटीन और विटामिन से भरे फूड्स को शामिल करना होगा। जैसे दूध, पनीर, चीज़, अंडे, फिश वगेरा।

जितना हो सके उतना पानी पीते रहे और हरी सब्जिया खाये फ्रूट्स जूस पिए। बालो का रंग वापस लाने के लिए आमला जूस पीना और आमला खाना अत्यंत लाभदायी होता है। अब इसके अलावा जो भी शैम्पू, तेल, और दवाई की जरुरत है उसकी जानकारी निचे अनुसार है।

(1) विटामिन्स सफ़ेद बालो को काला करने की दवा

ज्यादातर लोगो में हेयर ग्रे होने के पीछे विटामिन की कमी होना जवाबदार कारण होता है। इसके सोल्युशन में बायोटिन या Vitamin B, C की टेबलेट्स ले सकते है। अगर आपके बाल सफ़ेद होने के साथ कमजोर है और झड़ते रहते है तो बायोटिन लेना बेहतर रहेगा।

बालो में सिर्फ सफेदी के अलावा और दूसरी कोई समस्या नहीं है तो सिर्फ विटामिन-बी6, बी12 की गोली अच्छी रहेगी। बाल में सफेदी आने के साथ क्वालिटी भी ख़राब होने लगी है तो इसका मतलब जिंक की कमी है। जिसकी लिए विटामिन बी और सी की टेबलेट लेनी चाहिए। यहाँ निचे कुछ बेस्ट सफ़ेद बालो को काला करने की दवा के बारे में बताया है।

  1. Himalayan Orgaic B Complex Vitamins
  2. Purna Natural Orange Vitamin C
  3. Oziva Plant Based Biotin

इन चारो में से ऊपर की 2 सफ़ेद बालो के लिए सबसे ज्यादा बेहतर है। दोनों ही मेडिसिन को अमेज़न पर 90% से ज्यादा कस्टमर ने पॉजिटिव रिव्यु दिये है।

(2) बाल काला करने की आयुर्वेदिक दवा

इस तरह की समस्या के लिए जीवा आयुर्वेदा ब्रांड ने सबसे अच्छी दवा तैयार की है। जिसे खानी नहीं है बस बालो पर लगाना है। Jiva Anti Greying Hair Combo में हिना पाउडर, आमला तेल और हिना शैम्पू मिल जाता है। इन तीनो की मदद से बालो को सफेदी दूर होने लगते ही।

आयुर्वेदिक दवा सिर्फ बहार से लगाने के लिए अच्छी है, अंदर की ट्रीटमेंट कंटिन्यू रखने के लिए Vitamin-B की टेबलेट जरूर लेना। एक तरफ टेबलेट अंदर से अपना काम करेगी और बहार से आयुर्वेदिक तेल, शैम्पू और पाउडर अपना काम करेंगे।

पाउडर में डाय द्वारा तुरंत नैचरली हेयर ब्लैक करना चाहो तो Attar Ayurveda Indigo Powder का इस्तेमाल कर सकते है। और पतंजलि प्रोडक्ट अच्छे लगते हो तो Patanjali Kesh Kanti Herbal Mehndi को उपयोग में ले सकते है।

(3) सफ़ेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा

गूगल पर बहुत से लोगो ने सवाल किया सफ़ेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा बताइये। इस विषय पर हमने पूरा रिसर्च किया पर जिस तरह हम 100% सेफ मेडिसिन बताते है वैसी कोई भी नहीं मिली। बात तो वही है की विटामिन, मिनरल्स, जिंक और प्रोटीन की गोली लेनी है।

पर कोई भी ऐसी अच्छी ब्रांड नहीं मिली जो इन सबका कॉम्बिनेशन कर के बढ़िया मेलानिन दवा बना पायी हो। इसलिए होम्योपैथिक दवा के बारे में बताना हमने उचित नहीं समझा। इसके लिए कृपया कर के आप किसी एक्सपर्ट हेयर डॉक्टर से सलाह लीजिये। और उसी के आधार पर होम्योपैथिक दवा लेने की तरफ आगे बढे।

(4) बाल काला करने सफ़ेद बालो का तेल

तेल और शैम्पू 2 ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स है जिनका इस्तेमाल करना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है। तेल बालो को पोषण देता है और मजबूत बनाता है। शैम्पू बालो में रहा धूल-मिट्टी का कचरा और चिकनेपन को दूर करता है। पर आज मार्किट बहुत से ब्रांड आ गए है जो सस्ता तेल बनाने के चक्कर में भारी केमिकल का उपयोग कर रहे है।

जिससे फायदा होने के बजाय नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में सफ़ेद बालो की समस्या से लड़ रहे लोगो को ख़ास ध्यान रख कर। बिना केमिकल वाला 100% प्रतिशत शुद्ध तेल इस्तेमाल करना चाहिए। निचे कुछ ऐसे ही बेस्ट हेयर ऑइल की लिस्ट है जो वाइट हेयर के लिए अच्छे है।

  1. Bajaj Anti Greying Hair Oil
  2. Rawense Restore Premature Graying
  3. Vriddhi Amla Hair Oil
  4. Muuchstac Herbal Grey Hair Tonic

बाल काले करने का ऑइल लिस्ट में सभी बेहतरीन को शामिल किया गया है। जो बालो जड़ में रहे मेलानिन को ग्रोथ करने में मदद करता है। कस्टमर के रिव्यु अनुसार कही लोगो को तो सिर्फ तेल की मदद से ही बाल काले करने में सफलता मिली है।

(5) बाल काले करने का शैम्पू

शैम्पू मेलानिन तत्त्व बनाने में ज्यादा कुछ सहाय नहीं कर सकता। सफ़ेद बाल वालो को बस इतना ध्यान रखना है की जो भी शैम्पू इस्तेमाल करे उसमे हानिकारक केमिकल ना हो। कुछ ब्रांड्स है जो दावा करती है की उनका शैम्पू इस्तेमाल करने पर बाल काले हो सकते है।

पर हर ब्रांड्स पर आँख बंद कर के भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए निचे की लिस्ट में मैंने कुछ बेस्ट शैम्पू को ही ऐड किया है, जिससे लोगो को फायदा हुआ हो।

  1. Khadi Natural Ayurvedic Cleanser
  2. Hair Food Purifying Shampoo
  3. New Moon Instant Black Shampoo

यहाँ दिए गए तीनो शैम्पू को अच्छे से चेक करे, देखे की आपके बालो के लिए परफेक्ट है या नहीं। अगर अच्छा लगे तो ही ख़रीदे, अन्यथा सामान्य शैम्पू से भी काम चल सकता है। बस उसमे सलफेट, पैराबेन जैसे केमिकल नहीं होने चाहिए।

दाढ़ी के सफ़ेद बाल उखाड़ने से क्या होता है

लोगो को कही से गलत जानकारी मिल गयी है की सफ़ेद बाल उखाड़ने पर उनका प्रमाण बढ़ने लगता है। तो बता दू की इसके पीछे कोई साइंस या लॉजिक नहीं है, ये एक अफवा जैसी बात है। बाल उखाड़ने पर उसी स्थान पर फिर से सफ़ेद बाल उगने लगेंगे।

सफ़ेद बाल तोड़ने पर साइड में रहे अन्य काले बाल पर किसी भी तरह का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। ऐसा ही दाढ़ी के सफ़ेद बाल के साथ भी होता है। दाढ़ी के बाल काले करना चाहते है तो जैसा पोस्ट में बताया गया है उसी अनुसार अपनी डाइट में बदलाव लाने होंगे।

अगर आपको दाढ़ी में आने वाला सफ़ेद बाल पसंद नहीं है। तो कुछ समय के लिए दाढ़ी के बाल हटाना उचित रहेगा। दाढ़ी के सफ़ेद बाल होने के कारण में भी वही वजह है जो सिर के बाल के लिए होती है जिसकी पूरी जानकारी सफ़ेद बाल का इलाज पोस्ट में बताई गयी है।

आशा करता हु सफ़ेद बालो को काला करने की दवा विषय पर सब पता चल गया होगा। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।

DAWAiLAJ
Logo