6 जल्दी बाल उगाने की दवा टेबलेट तेल (गंजेपन की होम्योपैथिक अंग्रेजी दवा)

लंबे घने बाल रखना सबको अच्छा लगता है, लेकिन हर किसी के लिए ये संभव नहीं हो पाता। कुछ लोगो के युवा अवस्था में आते ही बाल झड़ने शुरू हो जाते है। बाल इस तरह से झड़ते है की उस जगह पर नये बाल उग नहीं पाते। जो आगे चल कर गंजापन की समस्या बन जाती है, फिर बस एक ही चीज़ चाहिए बाल उगाने की दवा टेबलेट या कोई तेल।

बाल उगाने की दवा टेबलेट तेल (गंजेपन की होम्योपैथिक अंग्रेजी दवा)

हमारे भारतीय मार्किट में कही तरह की सस्ती Baal Ugane Ki Dawa मिल जाती है। पर दुःख इस बात का है की उनमे से 90% दवाइया बेकार होती है। यह मेडिसिन फायदा देने के बजाय सिर्फ साइड इफ़ेक्ट दे कर चली जाती है। किसी भी दवाई को उपयोग में लेने से पहले खुद की समस्या को अच्छे से समझना जरुरी है। जो आप चाहे तो डॉक्टर की सलाह के आधार पर भी समझ सकते है।

6 जल्दी बाल उगाने की दवा टेबलेट तेल

ज्यादातर लोगो में आनुवंशिकता के कारण गंजापन देखने को मिलता है। यानी की आपके दादा-पिता को गंजापन की समस्या थी तो वही जेनेटिक्स आप में भी देखने को मिलेंगे। इसीलिए मेडिसिन की तरफ आगे बढ़ने से पहले एक बार अपने पिता से कुछ प्रश्न जरूर करे। जैसे,

  1. किस उम्र में दादाजी की पुरे बाल झड़ने लगे थे
  2. आपका सिर कबसे गंजा होने लगा था
  3. क्या आपने बाल बढ़ानी की दवा ली थी

बस ये 3 प्रश्न करे और देखे की क्या उन्ही के डिज़ाइन की तरह आपके सिर पर भी बाल कम हो रहे है। अगर जवाब हा आ रहा है तो यह जेनेटिक का नैचरल प्रोसेस है, जिसमे दवाई भी कम असर करेगी।

यदि जवाब में आपने पाया की पिता के बाल 40 जैसी बड़ी उम्र में गिरना शुरू हुए थे, जवानी में नहीं। तो इसका मतलब आप फिर से इस जवानी की ऐज में नये बाल ला सकते है। जिसके लिए कुछ बाल उगाने की अंग्रेजी दवा, टेबलेट और तेल है।

(1) मिनोक्सिडिल और फिनास्टेरीड

Minoxidil गंजे सिर पर नये बाल उगाने के लिए सबसे असरदार दवा है। पहले तो यह मेडिसिन झड़ते बालो की गति धीमी करेगी। फिर गंजापन वाले हिस्से में हेयर ग्रोथ कराने की कोशिश करेगी। Minoxidil Solution 5% पुरुषो के लिए बेहतर होता है। ये लिक्विड फॉर्म में आता है जिसे बालो की जड़ो में स्प्रे या ड्रॉप कर सकते है।

मेरी सलाह यही रहेगी की आप बिना अल्कोहल वाला मिनोक्सिडिल यूज़ करे, जिससे साइड इफ़ेक्ट नहीं होंगे। इस अंग्रेजी दवा के साथ फिनास्टेरीड टेबलेट्स का सेवन भी करना है। दोनों दवाई अंदर और बहार से पूरा काम करेगी। और करीब 1 से 3 महीने में अच्छे रिजल्ट दिखना शुरू हो जायेगे।

दवा देखे

(2) बाल उगाने की टेबलेट

कुछ हेयर विटामिन्स की मदद से झड़ने बालों को रोक कर उनमे ग्रोथ का प्रमाण बढ़ाया जा सकता है। यदि आप बाल उगाने के लिए विटामिन की गोली लेने जाओगे। तो Vitamin-C, Vitamin-E जैसी अलग अलग टेबलेट्स लेनी होगी।

पर Oziva Hair Vitamins खरीदते है तो यह सारी चीज़े एक में आ जाती है। साथ ही में DHT Blocker और Omega 3 भी मिल जाता है। बाल उगाने की टेबलेट के साथ प्लांट बायोटिन का भी सेवन किया जाये तो बाल जड़ो से मजबूत होने लगते है।

रिव्यु देखे

(3) बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा

बहुत से लोगो ने गूगल बाबा से बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा जानने के लिए सवाल किये है। आपको बता दू की काफी रिसर्च करने पर मुझे Wiesbaden 30 नाम की दवा सही लगी। लेकिन यह गंजापन के लिए 100% कम्पलीट मेडिसिन नहीं है।

यह सिर्फ हेरफॉल रोकने और घने मजबूत बाल पाने के लिए अच्छी है। होम्योपैथिक में कोई भी दवा ऐसा नहीं मिली जिसका इस्तेमाल करने पर बाल उग पाये। विसेबड़ेन को सिर्फ लोगो के सवाल के आधार पर जानकारी देने के लिए लिस्ट किया गया है।

दवा देखे

(4) बाल उगाने का तेल हेयर ऑइल

बालो में कोई भी मेडिसिन का यूज़ करो या ना करो, लेकिन तेल और शैम्पू का इस्तेमाल तो करेंगे ही। इसीलिए जब सिर से बाल कम होने लगे या टूट कर गिरने लगे तब नॉर्मल हेयर ऑइल के बजाय, कोई अच्छी क्वालिटी वाला तेल यूज़ करना चाहिए।

Alopecia Baldness में प्याज के रस या आयुर्वेदिक औषधि से बना तेल सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें रहे गुणधर्म बालो की जड़ो तक जा कर उन्हें पोषण प्रदान करेंगे, जिससे नये बाल उगने की संभावना बढ़ जाती है। यहाँ निचे कुछ बेस्ट बाल उगाने का तेल की लिस्ट है।

  1. Honest choice onion hair oil
  2. Aadidev Ayurveda Oil

(5) गंजापन में बाल उगाने की क्रीम

कुछ मेडिसिन ब्रांड्स ने गंजापन के सोल्युशन में क्रीम बनायीं है। जिसका प्रयोग करने पर कुछ लोगो को फायदा होता है तो कुछ को नहीं। सबसे अच्छी क्रीम हिमालया एंटी हेयर लॉस है जिसके अमेज़न पर ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु है। इस क्रीम को बाल उगाने की अचूक दवा तो नहीं कह सकते, बस एक ऑप्शन है।

बहुत से लोग Baal ugane ki dawa मोनोक्सिडिल के साथ इस क्रीम को भी उपयोग में लेते है। जो के सही नहीं है, क्रीम बालो के लिए अच्छी नहीं होती ख़ास कर गंजेपन में। फिर भी आप इस्तेमाल करना चाहे तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

रिव्यु देखे

(6) बाल उगाने की दवा पतंजलि

बाबा रामदेव द्वारा संचालित ब्रांड पतंजलि के चाहक बढ़ते ही जा रहे है। गूगल पर लोगो ने गंजापन के विषय में पतंजलि दवा के बारे में खूब पूछा है। अब बाल्डनेस के लिए पतंजलि की तरफ से कोई स्पेशल दवा तो नहीं लॉन्च की गयी। पर इस समस्या के समाधान में बाबा रामदेव जी ने आयुर्वेदिक उपचार द्वारा कुछ उपाय बताये है।

  1. दोनों हाथो के नाख़ून को आपस में रगड़ने पर हेयर ग्रोथ में अच्छे परिणाम आते है।
  2. पतंजलि दवा के तौर पर दिव्या केश तैलम का उपयोग कर सकते है।
  3. कोई योगा करना चाहो तो सर्वांगआसन और शीर्षासन श्रेष्ठ है।
  4. झड़ते बाल को रोक कर नये बाल उगाने के लिए 200 ग्राम पतंजलि नारियल तेल, 1 तत्तैया का छत्ता (Bhirad Oil) और गुड़हल के पत्तो का रस। इन सबको मिक्स कर के पका लेना है, और रोज अपने गंजे सिर पर मालिश करनी है।
  5. इसमें हो सके तो प्याज का रस भी मिला लीजिये। यानी की ये बाल उगाने का तेल Patanjali और प्याज का रस सब रात के समय में बालो की जड़ तक लगा कर सो जाना है।
  6. सुबह ये सब सुख जायेगे, तब आप नॉर्मल पानी या किसी अच्छे शैम्पू से वॉश कर लीजिये।

सवाल जवाब (FAQ)

बाल उगाने की दवा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) दवा से झड़ते बालो को रोका जा सकता है?

हा, एक अच्छी दवा की मदद से आप झड़ते बालो को रोक सकते है। मार्किट में मिलने वाली मिनोक्सिल और ओजीवा हेयर विटामिन ऐसी ही दवा है। जिनका नियमित उपयोग करने पर बाल झड़ना रुक जाते है।

(2) बाल उगाने का सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

यदि आपके बाल ज्यादा झड़ रहे है और गंजेपन की निशानी नजर आ रही है। तो आपको वही तेल इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमे आयुर्वेदिक गुण हो और केमिकल्स बिलकुल न हो।

फ़िलहाल मार्किट में ऐसे 2 तेल उपलब्ध है। पहला मामाअर्थ अनियन हेयर आयल और दूसरा मैक्सकेयर वर्जिन कोकोनट आयल है।

(3) हेयर ग्रोथ मेडिसिन असर दिखाने में कितना समय लेती है?

ज्यादातर बाल उगाने की दवा अपना असर दिखाने में 2 से 6 महीने तक का समय ले सकती है। यह एक लंबा प्रोसेस होता है जिसका परिणाम दिखने में समय लगता है।

आशा करता हु बाल उगाने की दवा विषय पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo