दाढ़ी उगाने का तेल 100% Best Dadhi Badhane Ka Oil

दाढ़ी उगाने का तेल 100% Best Dadhi Badhane Ka Oil

दाढ़ी और मूछ होना भारतीय मर्दो की शान में चार चाँद लगा देते है। पर कुछ लोगो को जेनेटिक्स के कारण या सही पोषण ना मिलने की वजह से दाढ़ी नहीं आती। दाढ़ी लाने के लिए लोग इंटरनेट पर बताये गए बहुत से घरेलु उपाय आजमाते है, पर 100% रिजल्ट किसी से नहीं मिल पाता। यदि दाढ़ी को सही तरह से ग्रोथ में लाना है तो दाढ़ी उगाने का तेल और पोषण वाली डाइट पर ध्यान देना होगा।

दाढ़ी उगाने का तेल 100% Best Dadhi Badhane Ka Oil

किसी भी तेल का इस्तेमाल करने से पहले अपने पिता के चेहरे की तरफ देखे। देखिये की उन्हें कितनी दाढ़ी आ रही है, या इस विषय पर उनसे प्रश्न भी कर कर सकते है। जैसे आपको किस उम्र में दाढ़ी आना शुरू हुई थी, दादाजी की बियर्ड कब आयी। दाढ़ी का ग्रोथ होना सबसे ज्यादा जेनेटिक्स पर निर्भर करता है, इसलिए हमेशा याद रखे की पिता के अनुसार कम ज्यादा दाढ़ी आ सकती है।

दाढ़ी उगाने का तेल Dadhi Badhane Ka Oil

जेनेटिक्स को समझने के बाद अपनी उम्र को देखे, ज्यादातर लोगो की दाढ़ी का विकास 15 से 25 साल में होता है। दाढ़ी आने की सही उम्र यही है, आप इसी ऐज ग्रुप में है और बियर्ड ग्रोथ को लेकर परेशान रहते है। तो अब अपनी डाइट और कोनसे प्रोडक्ट चेहरे पर यूज़ कर रहे है उसपर फोकस करना है।

सबसे पहले तो अपनी स्किन पर जितना हो सके उतना केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज़ करना बंद कर दीजिये। अपनी डाइट में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स को शामिल करे। नीचे कुछ फूड्स की लिस्ट है जिनसे Faster Beard Growth होना संभव है।

  • फिश
  • चिकन
  • अंडे
  • दूध
  • कद्दू के बीज
  • पालक
  • शिमला मिर्च
  • शकरकंद
  • मूंगफली

हमने यहाँ पर जेनेटिक्स और फूड्स को समझ लिया, जो दाढ़ी को अंदर से उगाने में मदद करते है। अब दाढ़ी उगाने का तेल का का नाम देखेंगे, जो बहार से दाढ़ी को पोषण देकर नये बाल उगायेगे। सभी तेल रिसर्च के आधारित 100% Best dadhi badhane ka oil है।

(1) Blue Nectar Ayurvedic Beard Gwoth Oil

हमारे भारतीय आयुर्वेद में कुछ औषधीया ऐसी है जिनकी मदद से दाढ़ी के बाल को तेजी से बढ़ाया जा सकता है। जिसमे ब्राह्मी, महाभृंगराज, लालजड़ी, जैतून, नारियल तेल के नाम शामिल है। ये सभी को बिना केमिकल के Blue Nectar Ayurvedic Oil में मिल जाते है।

तेल 100% Beard Growth करने में मदद करता है, वो भी बिना किसी नुकसान के। इसी वजह से तेल को अमेज़न पर 90% लोगो ने पॉजिटिव रिव्यु दिये है। जो लोग कहते है दाढ़ी नहीं आती क्या करू उनके लिए यह परफेक्ट ऑइल है।

रिव्यु देखे

(2) The Man Company Chemical Free Beard Oil

ज्यादातर सभी ब्रांड्स प्रोडक्ट को सस्ता और लंबे समय तक अच्छा रखने के चक्कर में हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल करते है। जिसमे उनका फायदा तो साफ़ दिख रहा है लेकिन ग्राहकों का तो नुकसान ही है। Man Company ने इसी बात को अच्छे से समझा। और सबसे बढ़िया Chemical Free Beard Oil बनाया।

ऑइल दाढ़ी बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा है, इसे पैराबेन SLS जैसे केमिकल से दूर रखा गया है। अमेज़न पर नंबर 1 बेस्ट सेलर की श्रेणी में यह तेल सबसे आगे है। प्रोडक्ट को हजारो लोगो ने ख़रीदा और 75% अच्छे रिव्यु मिले।

रिव्यु देखे

(3) UrbanGabru Softener Beard Oil

Beard Oil बनाने वाली ज्यादातर कंपनी ग्राहक तक पहुंचने के लिए इंटरनेट पर एड्स चलाते है। लेकिन अर्बन गबरू ऐसा ब्रांड जिसमे बिना एड्स के ग्राहक सामने से आता रहता है। इसी कारण हर इ-कॉमर्स साइट पर इसका हाईएस्ट सेलिंग हुआ है।

UrbanGabru Beard Oil के बहुत से अच्छे Review Video यूट्यूब पर देखने को मिल जायेगा। जिसमे लोगो ने बताया है की जहा दाढ़ी नहीं आती थी वहा कैसे नये बाल आये। दाढ़ी उगाने का तेल में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑइल की श्रेणी में है।

रिव्यु देखे

(4) Ustraa Oil With Vitamin E

उस्तरा ब्रांड शुरुआत से ही सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट बनाने के मामले में लोगो में मशहूर रहा है। Ustraa Beard Growth Oil में रेडेन्सिल, जजोबा तेल, विटामिन-इ है। यह सभी तत्त्व ऐसे है जो दाढ़ी के बाल बढ़ाने में पूरी सहायता करते है।

बहुत से लोगो ने बताया उनको बिलकुल भी दाढ़ी के बाल नहीं आते थे। पर उस्तरा तेल लगाने के बाद बाल आने लगे, और पैची बियर्ड की समयसा भी ख़तम होती है। तेल में एक भी Harmful Chemicals नहीं है जो तेल को और भी ज्यादा ख़ास बनाता है।

रिव्यु देखे

(5) Beardo Godfather Beard Moustache Oil

दाढ़ी उगाने का तेल बनाने में सबसे पुराना और फेमस ब्रांड Beardo है। इनके ज्यादातर सभी प्रोडक्ट्स बेहतरीन होते है। KGF स्टार यश, ह्रितिक रोशन जैसे बड़े एक्टर्स इनके बियर्ड ऑइल प्रमोट कर चुके है। कुछ लोग इनके फेक प्रोडक्ट्स बना कर ऑनलाइन मार्किट में सेल कर रहे है।

ऐसे फेक ऑइल से लोगो फायदा नहीं होता फिर नेगेटिव रिव्यु देते है। इसलिए जब भी Beardo Godfather Oil खरीदने की सोचे। हमेशा अमेज़न पर Trusted Seller से ही ख़रीदे, चाहे तो निचे की लिंक से ओरिजिनल बीरडो तेल देख सकते है।

रिव्यु देखे

(6) Man Arden 7X Tea Tree Beard Oil

कभी कभी एक ही थाली में हमें बहुत सारे अच्छे पकवान मिल जाते है जो सेहत के लिए अच्छे हो। ऐसे ही Man Arden 7X Tea Tree Beard Oil में दाढ़ी बढ़ाने के सभी तेल है। बहुत सी लोगो की पसंद और रिव्यु अनुसार यह Best dadhi badhane ka oil है।

मैन आर्डेन नैचरल इंग्रेडिएंट से बना संपूर्ण रूप से केमिकल फ्री ऑइल है। जिसमे गुणकारी आलमंड, आर्गन, ओलिव, रोजमेरी, कैस्टर, जजोबा तेल मिश्रित है। इसे लगाने पर बिलकुल भी चिपचिपापन महसूस नहीं होता और दाढ़ी में शाइन आती है।

रिव्यु देखे

(7) Spruce Shave Club Beard Oil

स्प्रूस ब्रांड के बारे में मुझे कुछ ज्यादा पता नहीं था, लेकिन रिसर्च के दौरान मैंने देखा की। Spruce Shave Club Beard Oil बढ़िया इंग्रेडिएंट से बनाया गया है जिसके रिव्यु भी अच्छे है। दाढ़ी उगाने का तेल में ये लास्ट प्रोडक्ट है जो बेहतर रिजल्ट देता है। ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।

रिव्यु देखे

पतंजलि बियर्ड आयल दवा

पतंजलि के ज्यादातर सभी प्रोडक्ट एक सामान्य प्रोडक्ट से हट कर दवा जैसा काम करते है। इसी वजह से पतंजलि के विश्वासु ग्राहकों ने पतंजलि बियर्ड आयल के बारे में गूगल पर सर्च किया है। सीधा बताऊ तो पतंजलि ने दाढ़ी उगाने का कोई स्पेशल तेल नहीं बनाया।

पर यदि आप इन्ही का तेल दाढ़ी पर लगा कर अच्छा रिजल्ट देखना चाहते है। तो Patanjali Kesh Kanti तेल को प्रयोग में ले सकते है।

बियर्ड ऑइल लगाने का तरीका

  • किसी भी बियर्ड ऑइल को लगाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से साफ़ कर लीजिये। फिर अपनी हथेली पर 3-4 बूंद जितना तेल ले और दोनों हाथो को घिसे।
  • तेल वाले हाथो से दाढ़ी वाली जगह पर 2-3 मिनट तक अच्छे से मालिश करे। बस यही बियर्ड ऑइल लगाने का तरीका है।

आशा करता हु दाढ़ी उगाने का तेल के विषय पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *