खुजली की दवा 1 दिन में राहत (खुजली दाद की दवा)
|

खुजली की दवा 1 दिन में राहत (खुजली दाद की दवा)

खुजली की दवा की जरुरत ज्यादातर गर्मियों के दिनों में होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे खुजली या दाद की समस्या ज्यादा होती है। वैसे तो खुजली को खुजाने से राहत मिल जाती है, लेकिन कुछ लोगो को खुजली ज्यादा होती है। जिसके कारण इन्फेक्शन या कोई साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता है। ऐसी समस्या का समाधान कुछ आसान घरेलु उपाय और दाद की दवा द्वारा किया जा सकता है।

खुजली की दवा 1 दिन में राहत (खुजली दाद की दवा)

दाद यानी की ज्यादा खुजली के कारण शरीर पर पढ़ने वाले निशान जिसे इंग्लिश मीनिंग में Ring Worm भी कहा जाता है। खुजली शरीर के कही हिस्सों पर हो सकती है, जैसे की चेहरा, हाथ-पैर, गुप्तांग या कोई दूसरे अंग जगह। इन हिस्सों के अनुसार Khujli Ki Dawa की जा सकती है। जिसमे घरेलु उपाय, पाउडर और क्रीम कारगर इलाज है। एक बार अच्छी तरह से खुजली की पूरी जानकारी पढ़ लीजिये उसके बाद आप 1 दिन में ही दाद खुजली की दवा कर सकते है।

खुजली की दवा Daad Khujli Ki Dawa

किसी भी शारीरिक समस्या की जड़ ढूंढ लेने से उसका समाधान करना आसान होता है। तो हम सबसे पहले खुजली के लक्षण और कारण के बारे में जानेगे। फिर घरेलु उपाय इलाज और अंत में खुजली की दवा मेडिसिन बतायेगे। तो चलिए शुरू करते है Daad Khujli Ki Dawa.

(1) दाद खुजली के लक्षण और कारण

त्वचा पर खुजली आने लगे और लाल दाग बन जाये तो यह दाद का लक्षण है। स्किन पर चलन होना और बार बार खुजाने का मन करना यह सब लक्षण है। अब खुजली होने के कारण बता देता हु।

  1. किसी एलेर्जी वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करने से खुजली और लाग स्किन की समस्या हो सकती है।
  2. मच्छर या किसी अन्य जिव के काटने से भी दाद हो सकता है।
  3. शरीर के सफाई ठीक से ना होने के कारण भी ऐसा हो सकता है।
  4. गलत केमिकल वाले पदार्थ लगाने से या गंदे कपडे पहनने से खुजली आ सकती है।
  5. दवाओं का ज्यादा सेवन करने से खुजली का साइड इफ़ेक्ट हो सकता है।

(2) दाद की दवा घरेलु उपाय

किसी मेडिसिन के पीछे पैसे खर्च करने से पहले आपको सबसे पहले घरेलु उपाय तरीके अपनाने चाहिए। क्यों की यह 100% नैचरल और सेफ होते है। तो चलिए दाद की दवा करने के कुछ घरेलु उपाय और इलाज बता देता हु।

  1. एक ताजा निम्बू का रस निकाले, फिर रुई को निम्बू रस में भिगो कर दाद या खुजली वाली जगह पर लगाये। थोड़ी देर बाद पानी से स्किन साफ़ कर लीजिये। ऐसा दिन में 2-3 बार करने से खुजली में राहत मिलती है।
  2. अब जो उपाय बता रहा हु वो सबसे ज्यादा कारगर उपाय है। एलो वेरा जेल लीजिये और उसे दाद वाली जगह पर 15-20 मिनट के लिये लगा दीजिये। एलो वेरा में Anti Fungal और Anti Bactaria के गुण होते है। साथ ही में एलो वेरा का विटामिन इ स्किन को पोषण देता है। बेस्ट क्वालिटी का Aloe Vera Gel यहाँ से खरीद सकते है !
  3. तुलसी के पत्ते खुजली का शिकार बना कर उसे खा जाते है। तो इसी बात का फायदा उठाते हुए आप थोड़े तुलसी के पत्ते पीस कर उसका पेस्ट बना लीजिये। पेस्ट में थोड़ा नारियल तेल डाल कर उसे खुजली वाली जगह पर लगा दीजिये। 20 मिनट बाद साफ़ पानी से स्किन को धो लीजिये।

(3) खुजली की दवा पतंजलि

दाद और खुजली की दवा जानने के लिए लोग गूगल पर अलग अलग तरह से सर्च करते है। जैसे की खुजली की दवा एलोपैथिक, पतंजलि दाद की दवा का नाम, खुजली मेडिसिन क्रीम टेबलेट और होम ट्रीटमेंट। तो आज में आपके इन सभी सवालों का जवाब निचे दे रहा हु। कुछ बेस्ट मेडिसिन, क्रीम और टेबलेट के बारे में बता रहा हु जिनसे आप खुजली में राहत पा सकते है।

  1. Pure Aloe Vera Gel With Vitamin E
  2. Baba Ramdev Divya Kayakalp Vati Tablets
  3. Ayurvedic Itching Cream For AntiFungal And Bacterial
  4. Ayurvedic Herbal Marhal For Khujali

ऊपर दी गयी प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक कर के आप घर बैठे अमेज़न द्वारा प्रोडक्ट मंगवा सकते है। ऊपर बताई गयी सभी खुजली की दवा का प्राइस 100 से 300 के बिच में है। इसमें बेस्ट आयुर्वेदिक पतंजलि दवा, टेबलेट्स और क्रीम को शामिल किया गया है। तो अब परेशान होने के बजाय अपनी खुजली का इलाज करे और आसानी से राहत पाये।

आशा करता हु खुजली की दवा वाली यही जानकारी आपको पसंद आयी होगी। ऐसे ही Health पोस्ट से जुड़े रहने के लिये ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *