जू मारने का शैम्पू तुरंत जू मारने का घरेलु उपाय

जू मारने का शैम्पू मार्किट में खरीदने निकलोगे तो आपको मेडिकल स्टोर पर कुछ Anti Lice Shampoo मिल जायेगे। लेकिन बिना जानकारी के किसी भी प्रोडक्ट को आँख बंद कर के खरीदना नहीं चाहिए। ऐसे शैम्पू फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी कर सकते है। इसीलिए हमने अपने रिसर्च द्वारा कुछ ऐसे बेस्ट शैम्पू के बारे में पता लगाया है। जिसका इस्तेमाल करने पर बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के तुरंत अच्छा लाभ मिलेगा।

जू मारने का शैम्पू तुरंत जू मारने का घरेलु उपाय

अगर सिर में जू का प्रमाण कम है और आपको लगता है की सिर्फ घरेलु उपाय से समस्या ठीक हो सकती है तो जू मारने की दवा पोस्ट पढ़ सकते है। जिसमे जू मारने के सभी घरेलु उपाय के बारे में बताया है। और यदि समस्या ज्यादा है यानि की सिर पूरा जुओ से भर गया है और पूरा दिन खुजाते-खुजाते परेशान हो गये है। तो यहाँ बताये गए बेस्ट शैम्पू का प्रयोग करे और तुरंत जू से छुटकारा पाये।

जू मारने का शैम्पू तुरंत जू मारने का घरेलु उपाय

शैम्पू कैसा है और सच में अपना काम करता है या नहीं ये लोगो के रिव्यु के आधार पर आसानी से पता चलता है। क्यों की एक कस्टमर ही दूसरे नये कस्टमर को सही सलाह दे सकता है। पहले ग्राहक का प्रोडक्ट के साथ जैसा अनुभव रहेगा वही वो अपने रिव्यु में बताता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यहाँ पर क्रमानुसार सिर्फ वही शैम्पू को लिस्ट में शामिल किया है। जिसे अमेज़न पर कस्टमर द्वारा सबसे ज्यादा अच्छे रिव्यु और रेटिंग मिले है।

(1) Hairshield Anti Lice Cream Wash

  • आज तक मैंने जू मारने की दवा में एक भी ऐसा शैम्पू नहीं देखा था जो एक ही वॉश में सारी जुओ का सफाया कर दे।
  • पहली बार मैंने देखा की Hairshield Anti Lice Shampoo का जिसने भी इस्तेमाल किया उसे तुरंत अच्छे परिणाम मिले है।
  • प्रोडक्ट में गुदौड़ी, रीठा, शिकाकाई जैसे आयुर्वेदिक तत्वों ही को शामिल किया है, जिससे यह एक 100% सेफ प्रोडक्ट है।
  • इसमें एक क्रीम आती है जिसे सिर पर 10-15 मिनट तक लगा के रखने के बाद नॉर्मल पानी से साफ़ कर देना है।
  • क्रीम बॉक्स में एक कंगी भी फ्री आती है, अंत में इसी कंगी को बालो पर इस्तेमाल करना है। आप देखेंगे की सिर्फ 1 ही वॉश में सारी जू मर के निचे आ जाएगी।
  • यह क्रीम जू, लिखे और अंडे तो ख़त्म करेगी ही और साथ में बालो को भी मुलायम बनाएगी। अमेज़न पर इसे हजारो ग्राहकों ने मिल कर 90% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिये है।

यहाँ से ख़रीदे

(2) Aryavrat Pharma Medilice Shampoo

  • इसे आप जू मारने का शैम्पू या क्रीम भी कह सकते है, आर्यव्रत फार्मा द्वारा बनी ये क्रीम बिलकुल ऊपर बताई गयी क्रीम जैसा ही काम करती है।
  • बस फ़र्क़ सिर्फ समय और लोगो के रिव्यु का है। ये शैम्पू हफ्ते में एक बार लगाना पड़ता है और ऐसा करीब 2 से 4 हफ्ते तक करना होता है।
  • ज्यादा से ज्यादा 1 महीने के अंदर सिर में रही सारी जुए लिखे सब ख़तम हो जायेगा। ये धीरे धीरे असर करना शुरू करती है पर रिजल्ट बहुत अच्छा मिलता है।
  • इस्तेमाल करने के लिए बस क्रीम को 15 मिनट के लिए बालो की जड़ो तक लगाए रखना है। फिर नॉर्मल पानी या सामान्य शैम्पू से बाल धो लेने है।
  • रिव्यु की बात करे तो अमेज़न पर इस प्रोडक्ट की लोगो ने बहुत ही ज्यादा तारीफ़ की है। जिसे निचे की लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।

यहाँ से ख़रीदे

(3) Mediker Anti Lice Treatment Shampoo

  • अभी तक ऊपर जो दो शैम्पू बताये उसका पैक ऑर्डर करने के लिए आपका बजट 200 रुपये के आसपास होना चाहिए।
  • पर यदि इतने पैसे नहीं देना चाहते और कोई सस्ता असरदार शैम्पू खरीदना है तो Mediker Lice Treatment खरीद सकते है।
  • यह भारत का सबसे पुराना ब्रांड है जो सालो से जू मारने का शैम्पू बना रहा है। मार्किट में इसके साबुन, सैनीटाइज़र जैसे और भी प्रोडक्ट्स है।
  • पर ज्यादातर ये ब्रांड ने अपना पूरा फोकस Lice Shampoo पर ही लगाया है। और सबसे कम दाम में अच्छा शैम्पू देने की कोशिश की है।
  • बाजार से आप इसका पाउच 10 रुपये में खरीद सकते है या अमेज़न से 50ml की बॉटल 40 रुपये में ऑर्डर कर सकते है।

यहाँ से ख़रीदे

(4) Lice Shield Shampoo And Conditioner

  • हमारे भारत के मुकाबले इस तरह के प्रोडक्ट यूरोप और अमेरिकन देशो में महंगे मिलते है। ऐसे ही एक इंटरनेशनल ब्रांड है जो जुओ का शैम्पू इंडियन मार्किट में बेच रहे है।
  • रिजल्ट बहुत ही बढ़िया देते है, लेकिन एक बार इनके प्राइस देख लिए तो आप चौक जायेगे।
  • Lice Shield Shampoo की 295ml बॉटल का प्राइस 2200 रुपये है। इसलिए इतना ज्यादा खर्चा कर सकते है तो खरदीने की सोचे।
  • लिस्ट में सिर्फ इसलिए शामिल किया गया है ताकि आपको पता चल पाए की लोग किस शैम्पू की मदद से राहत पा रहे है।
  • शैम्पू को हाई क्वालिटी बनाने के चक्कर में कंपनी वाले यही भूल गए की वो भारत की आम जनता में बेच रहे है।
  • कोई बात नहीं, प्रोडक्ट चेक करना हो तो कर सकते है। इस चीज़ के इतने पैसे देना तो सही नहीं, इससे अच्छा हैर्शीेल्ड ब्रांड का शैम्पू ले लीजिये।

यहाँ से ख़रीदे

(5) Jungle Formula Head Lice Shampoo

  • 5 से 15 साल के बच्चो में जू का प्रमाण ज्यादा देखने को मिलता है। तब हम किसी ऐसे शैम्पू की तलाश में होते है जो बच्चो की स्किन के अनुसार अच्छा हो।
  • जंगल फॉर्मूला ब्रांड का Head Lice Shampoo कुछ ऐसा ही है, और प्राइस भी इसका 80 रुपये है।
  • ये छोटी सी बॉटल ख़तम होने में 15 दिन तक का समय लग सकता है और तब तक जू का भी ख़ात्मा हो जायेगा।
  • मेडिकेर की तरह ये भी एक बजट शैम्पू ही है, पर मेडिकल स्टोर पर मिलेगा की नहीं इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते।
  • पोस्ट के स्टार्टिंग में भी बताया था और फिर एक बार बता देता हु, जू मारने के लिए घरेलु उपाय की खोज में है तो यहाँ पढ़ सकते है।

यहाँ से ख़रीदे

आशा करता हु जू मारने का शैम्पू के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo