एचबीए1सी टेस्ट क्या है HbA1c Test In Hindi

डायबिटिक व्यक्ति में शुगर लेवल का पता लगाने के लिए सामान्य ब्लड शुगर टेस्ट किया जाता है। जो खाने से पहले या खाने के बाद होता है। जिसमे टेस्ट के समय आ रहे शुगर स्तर के बारे में पता लगाया जाता है। परंतु एचबीए1सी टेस्ट (HbA1c Test In Hindi) करने पर पिछले 3 महीनो का शुगर पता चलता है।

एचबीए1सी टेस्ट क्या है HbA1c Test In Hindi

कही बार केवल यूरिन टेस्ट या फिंगर स्टिक्स टेस्ट से ज्यादा जरुरी एचबीए1सी टेस्ट होता है। जिसे हीमोग्लोबिन ए1सी, ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन या ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन भी कहा जाता है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं का हिस्सा है जिससे शरीर को ऑक्सीजन मिलता है।

एचबीए1सी टेस्ट क्या है HbA1c Test In Hindi

कही बार डॉक्टर डायबिटीज मरीज का अच्छे से इलाज करने के लिए उसकी ब्लड शुगर हिस्ट्री समझना चाहते है। एचबीए1सी टेस्ट की मदद से पिछले 3 महीनो का रक्त शर्करा रिपोर्ट एक ही परिक्षण में पता चलता है।

रक्त में शुगर लेवल बढ़ने पर ग्लूकोज़ हीमोग्लोबिन के साथ मिल कर ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन बनाता है। यदि आपको नहीं पता की हीमोग्लोबिन क्या है? तो बता दू की लाल रक्त कोशिकाओं में पाए जाने वाले एक विशेष प्रोटीन को हीमोग्लोबिन कहते है।

हीमोग्लोबिन शरीर के अंग में ऑक्सीजन पहुंचाता है और कॉर्बनडॉक्साइड को अंगों से फेफड़ों में पहुंचाता है। ब्लड में मौजूद शुगर, लाल रक्त कोशिकाओं में जाकर हीमोग्लोबिन से जुड़ता है। जिससे ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन बनता है। ब्लड में शुगर का लेवल जितना ज्यादा होगा, ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन उतना ही ज्यादा बनता है।

एचबीए1सी (HbA1c Test In Hindi) से हीमोग्लोबिन की मात्रा और शुगर स्तर के बारे में पता चलता है। ऐसे टेस्ट की मदद से डॉक्टर डायबिटिक व्यक्ति की ट्रीटमेंट अच्छे से कर पाते है।

कब और क्यों एचबीए1सी टेस्ट करवाए

डायबिटीज में ज्यादातर डॉक्टर चल रहे समय अनुसार ब्लड शुगर टेस्ट करवाते है। पर कभी सही ट्रीटमेंट के लिए एचबीए1सी टेस्ट भी करना पड़ता है।

यदि आपमें मधुमेह के लक्षण पाए जाते है, या आपकी डायबिटीज के सामने दवाइया कैसा काम कर रही। ये जानना चाहते है तो एचबीए1सी टेस्ट कराना उचित है।

डायबिटीज के लक्षण आपको कुछ इस प्रकार नजर आ सकते है।

  • ज्यादा प्यास लगना
  • ज्यादा बार पेशाब आना
  • थकान या कमजोरी महसूस होना
  • दृष्टि धुंधली होना
  • घांव जल्दी ठीक ना हो पाना

यह टेस्ट उन लोगो का भी किया जा सकता है जिनको डायबिटीज नहीं है। परंतु आने वाले समय में डायबिटीज होने का खतरा है।

एचबीए1सी टेस्ट की प्रक्रिया

यह एक सामान्य टेस्ट की तरह ही है, जिसमे आपको ज्यादा दर्द नहीं होगा। जिसकी प्रक्रिया कुछ ऐसी है,

  • छोटी सुई की मदद से आपकी बांह की नस में से ब्लड सैंपल लिया जायेगा।
  • इस रक्त को एक्सपर्ट्स टेस्ट ट्यूब या शीशी में एकत्रित कर लेंगे।
  • इसके बाद Automated Analyzer से एचबीए1सी टेस्ट किया जायेगा।

HbA1c Test Normal Range की जानकारी

कोई भी व्यक्ति एचबीए1सी टेस्ट के परिणामो को आसानी से समझ सकता है। क्यों की इसमें परसेंटेज देख कर HbA1c normal range पता चलती है।

  • 5.7% से कम – डायबिटीज नहीं है
  • 5.7% से 6.4% – डायबिटीज हो सकती है
  • 6.5% – डायबिटीज (मधुमेह) है

टेस्ट रिपोर्ट में 5.7% से कम दिखा रहा है तो मतलब की यह सामान्य परिणाम है। परिणाम 5.7% से 6.4% के बिच है तो आपको डायबिटीज होने का खतरा है। परिणाम 6.5% से अधिक मतलब डायबिटीज हो चुकी है।

हाई एचबीए1सी कम कैसे करे

यदि एचबीए1सी परिक्षण परिणाम में 7% से ज्यादा रिजल्ट आ रहा है। तो ये आपके लिए खतरा बन सकता है, जिसके इलाज में निचे की जानकारी मददगार है।

  • मीठा (शुगर) खाने से जितना हो सके दूर रहे।
  • बहार की तली हुई चीज़े या फ़ास्ट फ़ूड ना खाये।
  • डॉक्टर द्वारा दी गयी दवाइयों का नियमित सेवन करे।
  • जितना हो सके शुगर फ्री फ़ूड प्रोडक्ट्स ख़रीदे।
  • अपने जीवन में योगा या जिम एक्सरसाइज को शामिल करे।
  • Glucose Monitoring Machine से हमेशा अपना शुगर देखते रहे।

एचबीए1सी टेस्ट की कीमत HbA1c Test Price

भारत के ज्यादातर सभी शहरों में एचबीए1सी टेस्ट की कीमत ₹300 से ₹600 के बिच में है। इसके अलावा हॉस्पिटल और लैब्स की सुविधा अनुसार HbA1c test price कम-ज्यादा हो सकते है।

आशा करता हु एचबीए1सी टेस्ट (HbA1c test in hindi) के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo