टॉन्सिल की दवा, मेडिसिन और टेबलेट 100% रिजल्ट

टॉन्सिल की बीमारी ज्यादातर बच्चो में देखने को मिलती है। जिसे घरेलु इलाज द्वारा 1-2 दिन में ठीक किया जा सकता है। पर कुछ लोगो को यह बीमारी लम्बे समय तक हो जाती है। या मेडिसिन लेने पर गले का दर्द ठीक हो जाता है, पर मेडिसिन बंद करने पर समस्या फिर से शुरू हो जाती है। ऐसे में टॉन्सिल की दवा ऐसी होनी चाहिए जो बीमारी को जड़ मूड से ख़त्म कर सके।

टॉन्सिल की दवा, मेडिसिन और टेबलेट 100% रिजल्ट

कुछ जरुरी बातें, योगा और आयुर्वेदिक दवा द्वारा टॉन्सिल को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सकता है। आज की पोस्ट में हम इन्ही 3 पॉइंट के आधार पर टॉन्सिल का 100% कारगर इलाज बता रहे है। जो बच्चो से लेकर बड़ो तक हर किसी के लिए काम का है।

टॉन्सिल की दवा, मेडिसिन और टेबलेट

अगर आपको टॉन्सिल के बारे में कुछ भी नहीं पता तो पहले 2 मिनट का समय निकाल कर टॉन्सिल का घरेलु इलाज पोस्ट पढ़ लीजिये। उसमे टॉन्सिल बीमारी होने के कारण, लक्षण और सभी घरेलु उपाय के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। यह टॉन्सिल दवाई की जानकारी सिर्फ उन लोगो के लिए है जिन्हे घरेलु इलाज से राहत नहीं मिली।

(1) Himalaya Septilin Tablets टॉन्सिल की दवा

  • टॉन्सिल को जड़ से नाबूद करने के लिए आयुर्वेद में त्रिकटु, गुडुची, गुग्गलु, मांझिष्टा जैसी औषधि दवा के बारे में बताया गया है।
  • यह सभी आयुर्वेद औषधि सही प्रमाण में मिला कर Himalaya Septilin Tablets को बनाया गया है।
  • इन टेबलेट्स का दिन में 2 बार सेवन करने पर कुछ ही दिनों में टॉन्सिल से राहत मिलने लगती है।
  • यह दवा बच्चो को देनी है तो दिन में 2 बार 1 ही टेबलेट को आधी-आधी कर के दे सकते है।
  • या फिर चाहे तो बच्चो को Himalaya Septilin Syrup भी दे सकते है।
  • अगर बड़े टेबलेट के बजाय सिरप का सेवन करना चाहे तो वो भी कर सकते है।
  • बस इन टॉन्सिल की दवा के साथ कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होता है, जो निचे दी गयी है।

(2) टॉन्सिल का इलाज और उपचार

  • किसी ही तरह के ठन्डे खाद्यपदार्थ का सेवन नहीं करना। जैसे आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक्स और फ्रिज का ठंडा पानी।
  • किसी भी तरह की तली हुई चीज़े या बहार के खाने का सेवन नहीं करना। हो सके उतना मसालेदार खाने से दूर रहे।
  • खाने में ज्यादातर तरल पदार्थ का ही सेवन करे, पुरे दिन में ज्यादातर फ्रूट जूस पीते रहे। और रात को सोने से पहले हल्दी दूध पिए।
  • दिन में 3 से 5 बार गरम पानी में नमक डाल कर गरारे करे। दिन में 2 बार थोड़ा सा निम्बू रस और शहद मिला कर सेवन करे।
  • गले का दर्द और सूजन कम करने के लिए बाबा रामदेव द्वारा बताये गए कपालभाति प्राणायाम और उच्चाई प्राणायाम योग करे।
  • बस टॉन्सिल के उपचार में आपको इन्ही कुछ घरेलु इलाज को हिमालया दवा के साथ करने है।

(3) टॉन्सिल की आयुर्वेदिक दवा

  • बहुत से लोगो ऐसा भी मानना है की आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी दवा में केमिकल का इस्तेमाल करती है, जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक नहीं है।
  • तो ऐसे में आप चाहे तो खुद से भी घर पर ही टॉन्सिल की आयुर्वेदिक दवा बना सकते है।
  • बाबा रामदेव के बताये अनुसार 50 ग्राम त्रिकटु चूर्ण, 5 ग्राम अभ्रक भस्म और 5 ग्राम प्रवाल पिस्टी को मिला कर टॉन्सिल की दवा बनाई जा सकती है।
  • इन तीनो को मिला कर बस दिन में 2 बार इसका सेवन करना है। यह दवा बच्चो को देना चाहो तो उसमे 1 ग्राम स्वर्ण वसंतमलती और थोड़ा शहद मिला कर दे सकते है।
  • इन दवाइयों के साथ बबूल की छाल गरम पानी में डाल कर कुल करने पर अधिक फायदा प्राप्त होता है।

7 पतंजलि दवा जो आपको हमेशा तंदुरस्त रखेगी

डॉक्टर से मेडिसिन कब ले Tonsils Treatment

  • किसी भी बीमारी को स्टेज या लेवल की तरह समझा जा सकता है। वैसे ही अगर आपको सामान्य गले का दर्द है तो डॉक्टर को मत बताये, उसे घरेलु इलाज से ही ठीक कर ले।
  • अगर समस्या 2-3 दिन से अधिक रहती है और दर्द ज्यादा हो रहा है तो आयुर्वेदिक उपचार या Tonsils Treatment की तरफ आगे बढ़ सकते है।
  • आयुर्वेदिक उपचार खुद से या किसी Ayurvedic Hospital से कर सकते है। और दूसरे विकल्प में सीधे अपने नजदीकी हॉस्पिटल में चेक उप करवाके दवा ले सकते है।
  • आप चाहे तो बिना हॉस्पटल जाये ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन भी ले सकते है। जहा आपको जरुरी मेडिसिन घर पर ही भिजवा दी जाएगी।

यहाँ बताई गयी टॉन्सिल की दवा आपको 100% अच्छा रिजल्ट देगी। आशा करता हु पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Tags:

DAWAiLAJ
Logo