Patanjali Coronil Review Results कोरोना की आयुर्वेदिक दवा

आज से कुछ महीने पहले जब Patanjali Coronil को मार्किट में रिलीज़ किया गया था तो पूरी दुनिया में एक खलबली मच गयी थी। पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव जी ने मीडिया के सामने कह दिया था की कोरोना का इलाज करने में उनकी दवा 100% सक्षम है। और इसी बात को गलत ठहराते हुए ICMR ने साफ़ मना कर दिया था की हमारे द्वारा इसकी पूरी जाँच नहीं की गयी। और भारतीय सरकार द्वारा Magical Drugs Act के तहत इसके विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

Patanjali Coronil Review Results कोरोना की आयुर्वेदिक दवा

इस दवाई को पूरी तरह आयुर्वेदिक औषधि से बनाया गया था इसीलिए ये किसी के लिए नुकसान कारक तो नहीं थी। तो सरकार ने इसे कोरोना में immunity Booster की तरह अनुमति दे दी, जिस वजह से इसका ऑनलाइन और पतंजलि स्टोर पर सेलिंग संभव हुआ। इस दवाई का उपयोग करना अब लोगो के हाथ में था, तो फिर हमारे जैसे लोगो ने इस दवाई का प्रयोग किया। और उसमे से जो रिजल्ट्स निकल कर आये उसकी पूरी जानकारी आज की पोस्ट Patanjali Coronil Review में शेयर की जाएगी।

Patanjali Coronil Review कोरोना की आयुर्वेदिक दवा

बाबा रामदेव की जानकारी के अनुसार करीब 1 हजार से भी ज्यादा लोगो पर Coronil Medicine का टेस्ट किया गया था, और उसमे से ज्यादातर लोगो को 7 दिन में कोरोना से राहत मिल गयी थी। तो अब सवाल ये उठता है ये सच में आयुर्वेदिक दवा का काम था या शरीर में रही इम्युनिटी का। तो दोस्तों हमारे शरीर में रही इम्युनिटी को अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय जैसी आयुर्वेदिक औषधि और भी ज्यादा बढ़ा देती है। तो हो सकता है इसी वजह से इम्युनिटी अपना काम जल्दी करे और वायरस ख़तम हो जाये।

ऐसा तो नहीं कहा जा सकता की Coronil Kit लेने पर किसी को भी 100% कोरोना गायब हो जायेगा। पर है इतना कह सकते है की जिनको पहले से कोई बीमारी नहीं है, सेहत अच्छी है और युवा अवस्था में है। ऐसे लोगो पर यह Patanjali Dawa फटाफट अपना असर दिखाना शुरू करती है।

पतंजलि कोरोनिल में क्या होता है

3 दवाइयों का पूरा सेट मिला कर Patanjali Coronil Kit बनायीं जाती है। जिसमे कोरोनिल वाटि, स्वसारी वाटि और अनु तेल का समावेश होता है।

(1) Swasari Vati

  • टेबलेट में मुलैठी, कर्कटशृंगि, अभ्रक भस्म, प्रबाल पिष्टी वगेरे को मिलाया गया है। जो फेफसे का इन्फेक्शन, किसी भी तरह की सर्दी खांसी को रोकने में सक्षम होता है।
  • अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसे लेना नहीं चाहिए। क्यों की इसका पावर और गर्मी ज्यादा रहती है। इसे दिन में 2 डोज़ से ज्यादा नहीं लेना चाहिए।
  • अगर आपको corona positive आता है तभी आप आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के आधार पर ये दवा लीजिये, अन्यथा अच्छे हालत में इसे लेने की जरुरत नहीं है।

(2) Anu Taila

  • कोरोना वायरस का एंटर पॉइंट नाक होता है और वही से कोरोना का टेस्ट भी किया जाता है। इस एंटर पॉइंट से वायरस हटाने के लिए Nasal Drops के तहत अनु तैल को लेना होता है।
  • अनु तैल को 2-2 बूंद सुबह शाम यूज़ कर सकते है, ऐसा करने पर यह इन्फेक्शन के प्रभाव को कम कर देता है।

(3) Coronil Tablet

  • कोरोनिल में गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी को मुख्यत्वे रूप से मिलाया गया है। गिलोय सामान्यत रूप से शरीर में रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाता है और संक्रमण को भी कम करता है।
  • अश्वगंधा शरीर को मजबूत बनाता है और शरीर की उर्जा बढ़ाता है, बच्चो के लिए अश्वगंधा अधिक फायदेमंद होता है।
  • और तीसरी चीज़ तुलसी के फायदे के बारे में तो आपको पता ही होगा। यह पवित्र तुलसी हमेशा शरीर के लिए लाभदायी होती है।

Coronil Review And Results

  • दवा को मार्किट में आये 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। और इन पिछले महीनो में कही कोरोना ग्रस्त लोगो ने ऑफलाइन या ऑनलाइन से दवा खरीद के उपयोग में लिया। पतंजलि स्टोर पर दवा आसानी से मिल जाती है। और जहा स्टोर नहीं है वहा ऑनलाइन ऑर्डर कर के मंगवा सकते है।
  • दवा के रिजल्ट की बात करे तो इसे 7 से 10 दिन तक यूज़ करने पर वाकई में अच्छे परिणाम देखने को मिलते है। ख़ास कर जवान लोगो को ये दवा अच्छा लाभ देती है। अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो हो सकता है ये दवा उतनी ज्यादा असर ना करे।
  • इसलिए ये कह सकते है की 12 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के लिए Coronil अच्छा है, जिसमे सबसे ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिले है। कोरोनिल किट को अमेज़न पर 85% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।
  • अमेज़न पर यह आयुर्वेदिक दवा 550 रुपये के अंदर मिल जाती है, जिसमे पूरी किट प्राप्त होती है। रिव्यु और सबसे अच्छे प्राइस की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करे।

कोरोना की दवा कोनसी लेनी चाहिए Covid Vaccine

  • भारत में कोरोना पेशेंट की संख्या 50 लाख से अधिक हो गयी है और दुनियाभर में यह आंकड़ा 3 करोड़ के पार हो चूका है। आज दुनियाभर के साइंटिस्ट Corona Vaccine की खोज में जुड़ गए है, पर कोई भी वैक्सीन पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं है।
  • ऐसे में सवाल आता है कोरोना पॉजिटिव होने पर क्या करे और कोनसी दवाई लेनी चाहिए। तो दोस्तों किसी भी स्थिति में कोरोना होने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। और उसी के बाद एलोपैथिक दवा या आयुर्वेदिक दवा की तरफ आगे बढ़ना चाहिए।
  • फ़िलहाल कोरोना की दवाई बनाने में चाइना, इंग्लैंड, इजराइल और अमेरिका जैसे देश तीसरे चरण तक पहुंच चुके है। जिससे आशा है की 2021 के शुरुआत में कोरोना वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी। Covid-19 Medicines के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है तो यहाँ पढ़ सकते है।

आशा करता हु Patanjali Coronil Review के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo