OTP क्या है और OTP कैसे हैक करे (मीनिंग इन हिंदी)

OTP क्या है? हमारी हैकिंग पोस्ट्स पढ़ कर आपको समझ तो आ गया होगा की आज ऑनलाइन इंटरनेट पर किस तरह से हैकिंग हो रहा है। तो इसी हैकिंग में सुरक्षा के लिए OTP (One Time Password) का निर्माण किया है जिसे आप अपनी रोजींदी जिंदगी में ऑनलाइन इंटरनेट से जुड़े कामो में करते है। जैसे की किसी वेबसाइट पर पासवर्ड रिसेट करना हो तो सुरक्षा हेतु आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP सेंड किया जाता है। वैसे ही नेट बैंकिंग के ट्रांसक्शन में, ऑनलाइन शॉपिंग में और बहुत सी ऑनलाइन जगह पर OTP का उपयोग किया जाता है। तो चलिए अब डिटेल में समझते है OTP क्या है और हैक कैसे करते है।

OTP क्या है और OTP कैसे हैक करे (मीनिंग इन हिंदी)

OTP क्या है (OTP Meaning In Hindi)

  • कही बार यु हो सकता है की कोई आपके एटीएम कार्ड से शॉपिंग कर ले और आपको पता भी ना चले या फिर कोई आपका फेसबुक पासवर्ड चेंज कर ले और आपको पता भी ना चले तो कैसा होगा। सीधी सी बात है ऐसा होना गलत है और ये नहीं होना चाहिए।
  • बस इसी बात को समझते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए OTP का प्रयोग किया जाता है। जिसमे आप ऑनलाइन शॉपिंग करो, पासवर्ड चेंज करो उससे पहले ये सब आप के द्वारा ही हो रहा है ये जानने के लिए मोबाइल नंबर पर एक OTP वेरिफिकेशन मेसेज किया जाता है। जो 6 अंको का सिक्योरिटी कोड होता है बस उसे देखना है और वेबसाइट में एंटर कर देना है जो आपने किया ही होगा।
  • OTP को मुख्य रूप से दो कामो के लिए यूज़ किया जाता है जिसमे से पहला है ऑनलाइन ट्रांसक्शन और दूसरा है पासवर्ड चेंज। क्यों की ऑनलाइन ट्रांसक्शन पैसो का मामला है तो व्यक्ति को उसके बारे में खबर होनी चाहिए और दूसरा पासवर्ड जो प्राइवेसी का मामला है और उसमे तो अकाउंट से जुडी बहुत सी डिटेल भी होती है। बस इसी की सुरक्षा के लिए OTP का यूज़ किया जाता है।

OTP Full Form In Hindi

  • सुरक्षा की यह सुविधा तो सभी यूज़ कर रहे है लेकिन बहुत से लोगो को OTP का पूरा मतलब या OTP का मीनिंग नहीं पता होता तो में बता दू की इसका फुल फॉर्म One Time Password होता है। यानी की सुरक्षा हेतु एक बार भेजे जाना वाला पासवर्ड।
  • यहाँ में जो भी समझाने की कोशिश कर रहा हु वो आप अपने किसी ऑनलाइन काम में कर चुके होंगे या आगे आपको इसकी जरुरत पड़ेगी। OTP पासवर्ड एक्साम्पल ऊपर दिए हुए स्क्रीनशॉट द्वारा समझ सकते है। तो चलिए अब बात करते है इंट्रेस्टिंग पॉइंट के बारे में OTP कैसे हैक करे।

OTP कैसे हैक करे

  • किसी भी तरह की हैकिंग करने के लिए 2 ही तरीके होते है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में दिमाग लगाओ या जुगाड़ में दिमाग लगाओ। अब प्रोग्रामिंग हैकिंग करना मतलब 3 साल तक बाहुबली फिल्म को बनाने जैसा काम है, मेरा कहना का मतलब है प्रोग्रामिंग को सीखना पड़ता है। तो अब बचा दूसरा तरीका की हैकिंग के लिए जुगाड़ में दिमाग चलाये।
  • तो अपनी जुगाड़ूपंति से यही पता चलता है की उसके मोबाइल में जो OTP कोड पासवर्ड आ रहा है वो मैसेज किसी तरह हमें मिल जाये। अब ऐसा करने के लिए उसके मोबाइल को हैक करना जरुरी होता है। और मोबाइल को हैक करने के लिए उसके स्मार्टफोन में स्पाई सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा।
  • क्यों की स्पाई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया होगा तो जैसे की उसके मोबाइल में वेरिफिकेशन के लिए OTP कोड का मैसेज आएगा वो हमें स्पाई एप्लीकेशन की वेबसाइट में उसके डैशबोर्ड पर मिल जायेगा। अगर आप हमारी वेबसाइट पर नए है तो मेरी मोबाइल हैक करने वाली बात शायद समझ नहीं आ रही होगी। तो उसके लिए आप पूरी जानकारी मोबाइल हैक कैसे करे पोस्ट में पढ़ सकते है।
  • मोबाइल हैकिंग पोस्ट में पूरी तरह से स्टेप बाय स्टेप बताया गया है की विक्टिम के फ़ोन में स्पाई एप्प कैसे सेट उप करना है। तो दोस्तों OTP हैकिंग के लिए फ़िलहाल तो यही तरीका मेरी नज़र में है। आपको कोई दूसरा तरीका पता हो तो कमेंट कर के ज़रूर बताना।

हैकर्स बैंक अकाउंट हैक कैसे करते है

आखरी शब्द

One Time Password की पूरी जानकारी आपको मिल गयी और साथ ही में हैकिंग भी सिखने को मिल गया। तो अब इसके द्वारा अगर आप किसी को नुक्सान करते है तो साइबर क्राइम के कानून के तहत आपको सजा हो सकती है। कहना का पूरा मतलब यही है की हैकिंग की जानकारी एजुकेशनल पर्पस से लिखी गयी है कृपया कर के इसका गलत इस्तेमाल ना करना वर्ना उसके जिम्मेदार सिर्फ आप और आप रहेंगे में या मेरा ब्लॉग नहीं। पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo