राइटर कैसे बने (6 टिप्स से सॉन्ग, कंटेंट या स्क्रिप्ट राइटर बने)

जब हम स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन लेते है तब से हमें लिखने और पढ़ने के बारे में सिखाया जाता है जो आगे हमें जीवन में हर जगह पर काम आता है। आज राइटर की ज़रूरत हर फील्ड में है जैसे की न्यूज़पेपर के आर्टिकल्स में, फ्लिमों की कहानी लिखने में, बुक्स लिखने में और ब्लॉग पर पोस्ट लिखने में जो हम जैसे ऑनलाइन ब्लॉग राइटरस लिखते है।

राइटर कैसे बने (6 टिप्स से सॉन्ग, कंटेंट या स्क्रिप्ट राइटर बने)

जैसे अलग अलग तरह के डांसर्स होते है वैसे ही अलग अलग तरह के राइटर होते है। जैसे की सॉन्ग राइटर, स्क्रिप्ट राइटर, आर्टिकल राइटर वगेरा। में पिछले 3 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु जिसमे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आप जैसे रीडर्स के साथ अपने आर्टिकल्स शेयर करता हु। तो में अपने इन 3 साल के एक्सपेरिएंस द्वारा आप लोगो अच्छी तरह से बता सकता हु की लेखक कैसे बने या राइटर बन के अपना करियर कैसे बनाये।

राइटर कैसे बने (6 Tips In Hindi)

दोस्तों लेखक बनने से पहले ये समझ लेना ज़रूरी है की आप किस तरह के लेखक बनना चाहते है ? जैसे की बॉलीवुड मूवीज की स्क्रिप्ट लिखना चाहते है, अपनी बुक्स लिखना चाहते है या फिर मेरी तरह ऑनलाइन आर्टिकल्स लिखना चाहते है। बस इतना समझ लेने के बाद आपको निचे दी हुई बेस्ट टिप्स को पढ़ना है और अपने करियर में अप्लाई करना है।

(1) ज्यादा पढ़े ज्यादा लिखे

  • मान लीजिये अगर आपको एक बुक लिखनी है जिसका विषय है ऑनलाइन बिज़नेस में ग्रो कैसे करे। तो ये बुक लिखने से पहले आप में ऑनलाइन बिज़नेस का अच्छा नॉलेज होना चाहिए और ये अच्छा नॉलेज ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में पढ़ने से और बिज़नेस को प्रैक्टिकल समझने से आएगा। इसलिए अच्छा लेखक बनना है तो ज्यादा पढ़ने का नियम रखे। हमेशा बेस्ट इंफॉर्मेशंस को अपने माइंड में फिट करते रहे।

(2) एक्सपर्ट से सीखे

  • अगर आपको चेतन भगत पसंद है और उसके जैसा ही बुक राइटर बनना चाहते है तो भाई उसकी बेस्ट बुक्स को ऑनलाइन आर्डर करे और घर पर मंगवा लीजिये। फिर उसको पुरे ध्यान से फुल फोकस के साथ पढ़े। समझने की कोशिश करे की बुक लिखना का स्टाइल कैसा है, शब्दों को कैसे लिखा गया है, बुक के ऑथर कहना क्या चाहते है। बस ऐसे ही आप फ्री में घर बैठे खुद से ही राइटिंग स्किल्स को सिख सकते है इसके लिए आपको किसी इंस्टिट्यूट में जा कर एक्सपेंसिव राइटिंग कोर्स करने की जरुरत नहीं है।

(3) नया और यूनिक लिखे

  • दोस्तों जब भी आप लिखे कोशिश करे की न्यू एंड यूनिक लिखे। ज्यादातर लोगो को ऐसी ही मूवीज पसंद आती है जो इंट्रेस्टिंग हो और उसमे कुछ नया हो। बुक्स में भी ऐसा ही है और हर तरह की कंटेंट डिमांड में भी ऐसा है। अगर आप इस तरह का कार्य करते है तो आपके लिखे कंटेंट की लोग हमेशा वैल्यू करेंगे और आपके साथ जुड़े रहेंगे। कुछ मूवीज या बुक्स ऐसी होती है जिन्हे देख कर या पढ़ कर अधूरा छोड़ने का मन ही नहीं करता बस जल्दी से सभी पार्ट्स देख लेने का मन करता है। बस आपको भी इसी तरह का कंटेंट बनाना है जिसे अधूरा छोड़ने का मन ना करे।

(4) हेल्पफुल कंटेंट बनाये

  • जो जानकारी अभी में आपको दे रहा हु उसे हेल्पफुल कंटेंट कहते है और यकीन मानिये इस तरह के हेल्पफुल कंटेंट की डिमांड बहुत ज्यादा टाइम तक रहती है और लोग इसे पसंद भी करते है। देखो राइटर तो बहुत से होते है लेकिन ऐसे राइटर बहुत कम होते है जो अपने टैलेंट द्वारा लोगो की हेल्प कर सके। दुनिया में हर इंसान को 36 तरह की प्रॉब्लम है तो आप उनकी प्रॉब्लम को समझ कर कुछ हेल्पफुल कंटेंट बना सकते हो। अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर जा कर एक बार चेक कर लेना है हाईएस्ट बुक सेल्लिंग मोटिवेशन और बिज़नेस बुक्स का हुआ है जिसमे हेल्पफुल जानकारी के बारे में बताया गया है।

(5) स्क्रिप्ट राइटर कैसे बने

  • अपने ब्लॉग पर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत सी जानकारी लिखी गयी है तो इसी जानकारी को थोड़ा आगे बढ़ाते हुए मूवी स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में भी बता देता हु। स्क्रिप्ट राइटर यानी की वो जो फिल्म की पूरी कहानी लिखता है। स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए सबसे पहले आपको ये सीखना होगा और सिखने के लिए आप गूगल पर सर्च करे Bollywood Movie Script ! बस इतना करने पर आपको बहुत सी फ्री स्क्रिप्ट्स मिल जाएगी जिन्हे पढ़ना है और देखना है की किस तरह से लिखा गया है।
  • अब जो नेक्स्ट स्टेप है उसमे आपको अवार्डेड मूवीज को बड़े ध्यान से देखना है और उसकी स्टोरी को समझ कर अपने नोटबुक में खुद से उसकी एक पूरी स्क्रिप्ट लिखनी है। बस इसी तरह से प्रैक्टिस करते जाना है और सीखते जाना है। जब आप पूरी तरह से सीखा जाओगे तो एक कम्पलीट स्क्रिप्ट लिख पाओगे जिसे आप फिल्मलाइन से जुड़े लोगो को दिखा सकते है या प्रोडूसर को दिखा सकते है, यही से आपका करियर बनेगा।

(6) गाना लिखने का तरीका

  • हमारे बहुत से नए रीडर्स जो सिंगिंग सीरीज की पोस्ट्स पढ़ते है वो मुझसे सवाल करते है सॉन्ग कैसे लिखे, गाना कैसे लिखे या खुद का सॉन्ग कैसे बनाये। तो दोस्तों इसके बारे में मैंने अलग से पूरी एक पोस्ट लिखी है जिसे आप यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते है।

5 बेस्ट सिंगिंग टिप्स इन हिंदी

तो दोस्तों ये थे कुछ 5-6 बेस्ट टिप्स जिनके द्वारा आप एक अच्छे राइटर बन सकते है। इस पोस्ट को लेकर आपके क्या विचार है निचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये। पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo