किसी को स्पेशल बर्थडे विश कैसे करे (Top 5 Birthday Wishes Ideas)

आज का पोस्ट स्पेशली उन लोगो के लिए है जो अपने फ्रेंड्स, फॅमिली या किसी को भी स्पेसल बर्थडे विश करना चाहते है। दुनिया में रोज़ाना हज़ारो लोगो की बर्थडे होती है, और उसमे कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब हमसे जुड़े किसी ख़ास इंसान की बर्थडे होती है तो थोड़ा टेंशन सा आ जाता है। की बर्थडे में क्या सरप्राइज देंगे, सेलिब्रेशन किस तरह से करना है और सबसे ख़ास बात की उसको बेस्ट बर्थडे विश कैसे करे। बर्थडे विश तो नोर्मली हम सब लोग करते है लेकिन जरा सोचिये जिसका जन्मदिन है उसको अगर सबसे हटके शुभकामनाये दी जाए तो? तो आज हम कुछ ऐसे ही 5 बेस्ट birthday wishes ideas शेयर कर रहे है।

किसी को स्पेशल बर्थडे विश कैसे करे (Top 5 Birthday Wishes Ideas)

Birthday Wishes Ideas In Hindi

यहाँ जो में आइडियाज बताने वाला उसे आप बिना पैसे खर्च किये फ्री में कर सकते है या फिर किसी ख़ास व्यक्ति को विश करनी है तो कुछ पैसे जोड़ कर ओर भी अच्छी तरह से विश कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते है बर्थडे सेलिब्रेशन के आइडियाज।

(1) वीडियो या सॉन्ग भेजे

  • बर्थडे बॉय बर्थडे गर्ल को उसके जन्मदिन पर ढेरो मैसेज आते है जिसमे सबने टेक्स्ट मैसेज द्वारा विश किया होता। अब ऐसे में अगर आप उसको उसी के नाम बर्थडे विश सॉन्ग या उसके नाम का ग्रीटिंग वीडियो भेजते है तो वो आपसे इम्प्रेस हुए बिना रहेगा नहीं। क्यों की आपने सबसे अलग विश किया है।
  • और ये काम करने के लिए आपको किसी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरुरत नहीं और नाही कोई मेहनत करनी की। बस आपको इस वेबसाइट पर जाना है और जिसके नाम से वीडियो सॉन्ग चाहिए उसका नाम एंटर करना है। आपको ग्रीटिंग वीडियो सॉन्ग और Mp3 सॉन्ग दोनों मिल जायेगा। बस वहा से डाउनलोड करे और सेंड कर दीजिये।

(2) फोटो एलबम बनाये

  • ये तरीका आप उन लोगो के लिए आजमा सकते हो जो आपके नज़दीकी और ख़ास है। बस गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और Birthday सर्च करना है। इतना सर्च करते ही आपको ढेरो ऍप्लिकेशन्स मिल जाएगी जो बर्थडे फोटो एल्बम बनाने का काम करती है।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करे उसमे थोड़े फोटोज लगाए, थोड़ी से अच्छी एडिटिंग कर लीजिये और बन कर तैयार हो गया वीडियो विश एल्बम। जिसमे आप उनके और आपके अच्छे अच्छे फोटोज लगा सकते है।

(3) अच्छे पलो की डायरी

  • मान लो आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 3 सालो से रिलेशनशिप में हो, तो उन 3 सालो में आपने एकदूसरे के साथ में कितने सारे फोटोज क्लिक किये होंगे। तो अब उन क्लिक किये हुए फोटोज में सो जो भी अच्छे पलो के बेस्ट मोमेंट्स के फोटोज है उनको कलेक्ट करे और कुछ फोटोज की कॉपी निकलवा लीजिये।
  • फिर किसी गिफ्ट शॉप में जा कर उन फोटोज का एक छोटा सा प्यारा सा एल्बम बनवा लीजिये जो डायरी जैसा हो। जिससे आपके सारे खूबसूरत पल उस डायरी में आ जाये। ये यूनिक गिफ्ट आप जिसे भी देंगे वो इम्प्रेस हुए बिना रह नहीं सकता।

(4) हटके गिफ्ट दीजिये

  • कभी कभी मार्किट में कुछ ऐसे हटके गिफ्ट्स होते है जिनके बारे में मुझे या आपको पता नहीं होता। तो दोस्तों ऐसे में आपको गिफ्टिंग वेबसाइट से या ऑफलाइन शॉप से खुद पता लगाना होगा की गिफ्ट में हटके क्या मिल रहा है। ऐसी रेडीमेड गिफ्ट की चीज़े खरीदके भी दे सकते है।
  • अमेज़न पर एक्सप्लोशन बॉक्स कर के एक चीज़ मिलती है। जिसमे आप अपनी यादों को फोटोज़ के रूप में, ग्रीटिंग के रूप में बहुत अच्छी तरह से सजा सकते है। या उसमे कोई छोटा सा रिंग जैसा गिफ्ट भी शामिल कर सकते है। बेस्ट एक्सप्लोशन बॉक्स की लिस्ट यहाँ देखे !

(5) ख़ुशी की चीज़

  • इस दुनिया में कोई तो इंसान होगा जिसे आप सबसे ज़्यादा प्यार करते हो और कोई तो ऐसी चीज़ भी होगी जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हो। और कभी कभी ऐसी चीज़े या प्यार हमें आसानी से नहीं मिल पाता। जैसे की 6 महीने पहले आप किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन आपका ब्रेकअप हो चूका है। आप उसे आज भी बहुत चाहते है लेकिन उसके सामने कुछ कह नहीं सकते।
  • अब मान लो अगर आज आपका बर्थडे है सभी लोग विश कर रहे है आपको, और इसी बिच आपका एक दोस्त आता है और किसी होटल में ले जाता है जो सजाई हुई होती है, और वहा आपकी पुरानी गर्लफ्रेंड हाथो में गिफ्ट लिए खड़ी है। हो गया ना सबसे स्पेशल !
  • लेकिन यह सब हुआ कैसा ? तो आपके पुराने दोस्त ने आपकी पुरानी गर्लफ्रेंड से मिलकर सब कुछ बता दिया की आज भी आप उसे बहुत प्यार करते है और पूरा प्लान सेट कर दिया। और इस 2 चाहने वालो को बर्थडे के दिन मिला कर ही सबसे बड़ा गिफ्ट दे दिया।

सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे

आखरी शब्द

तो दोस्तों ऊपर की गयी बात से साफ़ पता चलता की इतने बड़े गिफ्ट को कोई भी नहीं भूल सकता, वो सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए स्पेशल बन कर रह जाता है। इसीलिए अगर आप किसी बहुत ही ख़ास इंसान को बहुत ही ख़ास गिफ्ट देने की सोच रहे है तो उसकी दिल की बातों को समझना सिख लीजिये वही से आपको पता चल जायेगा की क्या करना है। आशा करता हु आपको ये 5 आइडियाज पसंद आये होंगे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo