हैकर्स एटीएम हैक कैसे करते है या तोड़ते है और हैकिंग से कैसे बचे

हैकर्स ने एटीएम हैक कर लिया या एटीएम तोड़ कर पैसे चोरी कर लिए ऐसी न्यूज़ हमें कही बार सुनने को मिलते है। और ख़ास कर के ऐसी न्यूज़ जब एटीएम नया नया आया तब ज्यादा सुनने को मिलती थी, उसके बाद में एटीएम बनाने वाले और सिक्योरिटी विभाग को पता चलने लग गया की लोग कैसे उनके एटीएम को तोड़ कर या उनके सॉफ्टवेयर सिस्टम को क्रैक कर के पैसे चोरी कर ले जाते थे। इन सभी के आधारित एटीएम मशीन को बहुत ज्यादा इम्प्रूव करने में आया और एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक द्वारा एक एटीएम सिक्योरिटी गार्ड भी रख लिया गया जिस वजह से एटीएम से पैसे निकालना आसान नहीं था।

हैकर्स एटीएम हैक कैसे करते है या तोड़ते है और हैकिंग से कैसे बचे

इन सब के बावजूद भी जिन एटीएम में लो सिक्योरिटी थी या जहा पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं हुआ करते थे उन्हें हैकर्स और चोरो ने टारगेट बनाना शुरू किया, कुछ बदमाश अपने टारगेट में कामियाब रह जाते थे तो कुछ बदमाश cctv कैमरा द्वारा पकडे जाते थे। और आज की डेट में एटीएम मशीन का यूज़ करना पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी उलटी सोच के कारन हैकर या चोरो जैसा काम कर जाते है जिससे आप और मेरे जैसे आम लोगो को बच कर रहना चाहिए। तो चलिए अब बात करते है ये लोग एटीएम हैक कैसे करते है, एटीएम कैसे तोड़ते है या एटीएम में से पैसे कैसे चुराते है।

हैकर्स एटीएम हैक कैसे करते है या तोड़ते है

यहाँ पर में कोई ज्यादा फालतू की बातें नहीं करने वाला बस शॉर्ट में यही बताउगा जो अपने 3 साल के एक्सपेरिएंस सीखा है और हाल ही में एटीएम हैकिंग के बारे में इंटरनेट पर जो रिसर्च किया है वो। तो चलिए शुरू करते है हैकर एटीएम हैक कैसे करते है या तोड़ते है और हैकिंग से बचने के तरीके क्या है।

(1) एटीएम फ्रॉड

  • दोस्तों जैसा की मैंने कहा एटीएम का यूज़ करना बिलकुल सुरक्षित है पर कुछ नए लोग या अनपढ़ लोग होते है जिन्हे एटीएम के बारे में पता नहीं होता और ऐसे लोग जब पहली बार एटीएम को यूज़ करने जाते है तो हैकर का शिकार बन जाते है। अब ऐसा तो नहीं है की हर जगह आपको अच्छे लोग ही मिलेंगे इसी वजह से कभी कभी नए लोग एटीएम यूज़ करते है तब वो किसी की सलाह या मदद लेना चाहते है, अब उनके आस पास में ऐसे चोर ही खड़े होते है जो उनकी मदद के बहाने आगे आते है। यूजर एटीएम से पैसे निकाल कर चला जाता है और वो अंदर रहा चोर उसके अकाउंट को एक्टिव कंडीशन में रख कर ही उसके पैसे निकाल लेता है।
  • और जब ऐसे नए या अनपढ़ लोग एटीएम में जाते है तो चोर की नज़र उनके कार्य पर ही होती है की भाईसहाब क्या पिन एंटर कर रहे है और क्या उन्हें एटीएम चलाना आता है या नहीं। ये सब बाते मैंने इसलिए बताई क्यों की बहुत लोगो के ऐसे एक्सपेरिएंस सुन चूका हु। अब इस तरह के एटीएम फ्रॉड से बचने के हमेशा पहली बार किसी विशवाशु को अपने साथ लेकर जाए या इंटरनेट पर पहले से पढ़ कर जाए एटीएम से पैसे कैसे निकालते है या फिर वह रहे सिक्योरिटी गार्ड को मदद के लिए कह सकते है। आप के मोबाइल पर एटीएम डिटेल्स जानने के लिए किसी का फर्जी कॉल आये तो उससे भी बच के रहना चाहिए जो बैंक हैकिंग पोस्ट में भी बताया है।

(2) एटीएम हैकिंग

  • चोर और हैकर में फ़र्क़ ज़रूर है लेकिन दोनों का मकसद एक जैसा ही होता है बस किसी की इनफार्मेशन को चुरा कर उसे नुक्सान पहुंचना। आपको पता ही होगा कुछ शातिर चोर एटीएम मशीन को तोड़ कर उसमे से पैसे चुरा ले जाते है। वैसे ही हैकर्स भी ऑनलाइन बैंकिंग की सिक्योरिटी को तोड़ कर बैंक अकाउंट हैक कर लेता है। उसके लिए वो आपको फेक लिंक भेजेगा जिसे क्लिक करने पर एक फेक फिशिंग पेज ओपन होगा। अगर आपने इस फेक पेज में लॉगिन कर लिया तो आपकी ID और पासवर्ड जैसी डिटेल्स हैकर को मिल जाती है। इसके अलावा कोई आपसे जुड़ा हुआ अपना ही व्यक्ति हैकिंग के लिए किलोगर, ब्रूटेफोर्स अटैक या स्पाई सॉफ्टवेयर जैसी मेथड का यूज़ कर सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमारी हैकिंग सीरीज पढ़ सकते है।
  • ऊपर बताये गए सभी तरीके में बिना एटीएम प्लेस पर जाये हैकिंग किया जाता है अब कुछ प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट के ऐसे हैकर्स होते है जो एटीएम मशीन मे अपना हैकिंग डिवाइस लगा कर प्रोग्रामिंग एंड कोडिंग द्वारा सारे सिक्योरिटी कोड को तोड़ कर एटीएम मशीन में से पैसे निकाल लेते है। इस तरह के हैकर को हाई लेवल का हैकर कहा जाता है जो cctv फुटेज में भी कैद नहीं हो पता क्यों की वो एंटर होने से पहले एटीएम रूम के cctv को हैक कर के डिसएबल कर देता है।

फेसबुक या किसी भी वेबसाइट को हैक कैसे करे

एटीएम हैकिंग से कैसे बचे

  • देखो अगर एक साथ सबका पैसा चुरा लिया जाता है तो वो बैंकिंग सिक्योरिटी को मामला होता है वो उनकी जिम्मेदारी है उसमे आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं। आपको बस एक बात में टेंशन लेने की जरुरत है की खुद से की हुई गलती द्वारा हैकिंग ना हो जाये।
  • और खुद की गलतियों में आपको पता है की क्या होता है जो मैंने पॉइंट 1 में बताया। और ऑनलाइन बैंकिंग हैकिंग से बचने के लिए बस 2 बात याद रखे। किसी के कहने पर फेक फिशिंग पेज में लॉगिन ना करे और किसी भी वयक्ति को अपना एटीएम पिन पासवर्ड मत बताइये। ज्यादा जानकारी के लिए बैंक अकाउंट हैक कैसे होता है पोस्ट पढ़ सकते है।

आशा करता हु की इस जानकारी द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला है और ये जानकारी हर व्यक्ति तक पहुचनी ज़रूरी है इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोशल साइट पर शेयर करे और लोगो को ऑनलाइन हैकिंग से बचाये। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo