10 Best Hacking Movies In Hindi 2020
सिर्फ हैकिंग विषय पर आधारित ज्यादातर मूवीज हॉलीवुड में बनती है। लेकिन दिक्कत यह है की वह इंग्लिश लैंग्वेज में होती है। जिसे देखना चाहो तो Hacking movies dubbed in hindi में देखा जा सकता है। पर अपना जो देसी बॉलीवुड स्टाइल होता है वो उसमे कही पर भी नज़र नहीं आता। ज्यादातर भारतीय दर्शक ऐसी hacking movies देखना चाहते है जो अपने देश की हो। तो ऐसे में आप लोगो को बता दू की बॉलीवुड और south movies industry में, कुछ ऐसी Best Hacking Movies है जो आपको हैकिंग की अलग दुनिया में ले जाएगी।
व्यक्तिगत रूप से मुझे हैकिंग के बारे में जानना अच्छा लगते है इसी वजह से मैंने Hacking Series में कही तरह की जानकारी शेयर की थी। आज तक हैकिंग पर जितनी भी मूवीज बनी है उसमे से 90% मूवीज को मैंने देखा है। अपने इस अनुभव के आधार पर आज आपके साथ कुछ Best Hacking Movies In Hindi की लिस्ट शेयर करना चाहुगा। और इन मूवीज को आसानी से डाउनलोड करने का तरीका भी बताउगा।
10 Best Hacking Movies In Hindi 2020
दोस्तों इससे पहले भी हमने हैकिंग मूवीज की लिस्ट शेयर की थी। जिसमे hollywood hacking movies के बारे में विस्तार पूर्वक बताया था। और बॉलीवुड मूवीज के बारे में सिर्फ एक छोटी सी लिस्ट शेयर की थी, क्यों की उस वक़्त कोई ज्यादा हैकिंग फिल्मे नहीं थी। लेकिन अब बॉलीवुड और साउथ में कुछ best hacking movies बन चुकी है। जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषा में देखा जा सकता है। तो शुरू करते है Best hacking movies in hindi 2020 की पूरी लिस्ट।
Bollywood Hacking Movies
सबसे पहले bollywood hacking movies के बारे में जान लेते है। यह बेस्ट मूवीज की लिस्ट पब्लिक रिव्यु और imdb rating के आधार पर बनाया गया है। इनमे से किसी भी मूवी को सिर्फ 10 मिनट में डाउनलोड करने के लिए TorrDroid App का यूज़ कर सकते है।
(1) Mickey Virus 2013
Mickey Virus मूवी पूरी तरह से हैकिंग पर आधारित है। जिसमे 5 दोस्त होते है जो हैकिंग में माहिर होते है। उसमे से एक दोस्त मिक्की को पुलिस के साथ Cyber Attack Crime का केस सुलझाने का काम मिलता है। पर मिक्की मौज मस्ती में ही अपना काम करता है, मिक्की को पता भी नहीं चलता और गलती से वह बैंक अकाउंट हैक कर के चोरी कर लेता है। आगे क्या होता है जानने के लिए पूरी मूवी यूट्यूब पर देख सकते है।
(2) Hacked 2020
आज इंटरनेट पर कोई भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता। आये दिन कही तरह के Cyber Crime के कारनामे जानने को मिलते रहते है। एक 18 साल का लड़का अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार करने लगता है और उसे हर कदम पर अपने कंप्यूटर में ट्रैक करता है। लड़की को पाने के लिए वह अपने हैकिंग माइंड द्वारा हर हदे पार कर देता है। Hacked 2020 की लेटेस्ट मूवी है जो यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी।
(3) Prince 2010
2010 में आयी विवेक ओबेरॉय की hacking movie prince में एक्शन, साइंस और हैकिंग की मिलावट है। बॉलीवुड में बनी यह मूवी में साइंस को आधार रख कर काफी कुछ अच्छा बताया है। जो देखने में एक अनोखा अनुभव देता है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय की माइंड मेमोरी को निकाल कर किसी मेमोरी कार्ड की तरह डिवाइस में सेव कर दिया जाता है। फिर पूरी फिल्म में वह अपनी मेमोरी के लिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में भटकता रहता है।
(4) Happy New Year 2014
में ऐसा तो नहीं कहुगा की शाहरुख़ खान की यह फिल्म Happy new year पूरी हैकिंग पर है। पर हां इसमें एक्शन और कॉमेडी के साथ हैकिंग का मसाला भी अच्छी तरह से ऐड किया गया गया है। एक जवान लड़का जो हैकिंग में माहिर होता है, वह अपने टैलेंट द्वारा security level crack कर के चोरी करने में मदद करता है।
(5) A Wednesday 2008
अनुपम खेर और नसरुद्दीन शाह की उत्तम एक्टिंग के साथ आप एक समझदार फिल्म देखना चाहते है। जिसमे हैकिंग का मसाला भी हो तो A Wednesday को एक बार जरूर देखना चाहे। Google Reviews में देखे या IMDB Ratings में हर तरफ इस मूवी को 90% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।
South Indian Hacking Movies
ये कहना गलत नहीं होगा की हैकिंग मूवीज बॉलीवुड से ज्यादा South में अच्छी बनी है। South indian hacking movies पूरी तरह से based on hacking है। जिसमे हैकिंग के अलावा ज्यादा कोई अन्य मसाला नहीं ऐड किया। यहाँ बताई गयी सभी South Hacking Movies को हिंदी, तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में यूट्यूब पर online watch कर सकते है।
(6) Kee 2019
Kee Hacking Movie में एक ऐसे चालाक हैकर के बारे में बताया है जो प्रोग्रामिंग और कोडिंग की दुनिया का मास्टर बन गया होता है। वो प्रोग्रामिंग के जरिये लोगो के मोबाइल के साथ ऐसे खेलता है जैसे कोई बच्चा खिलौना के साथ करता है। वो किसी भी सिस्टम को एक्सेस कर पा रहा होता है या उसमे बदलाव कर पा रहा होता है। लेकिन इन्ही मस्ती के बिच उसे कुछ अजीब परिणामो का सामना करना पड़ता है।
(7) Sid The Hacker 2019
जो यूट्यूब पर साउथ की मूवीज देखता है उन्हें Goldmines चैनल के बारे में तो पता ही होगा। बस इसी चैनल पर Sid The Hacker मूवी को पब्लिश किया गया था। मूवी पूरी हैकिंग पर बनी है और उसमे थोड़ा हॉलीवुड स्टाइल दिखाने की भी कोशिश की गयी है। इसमें हैकर्स का एक ऐसा ग्रुप होता है जो सोशल नेटवर्क, टेलीकॉम सेक्टर और बैंक सेक्टर के इम्पोर्टेन्ट डेटा को हैक कर लेता है। और उसे अपने गलत कामो में अंजाम देने के लिए यूज़ करना चाहता है।
(8) The Return Of Abhimanyu 2018
South Hacking Movies में लोगो ने सबसे ज्यादा The return of abhimanyu को पसंद किया है। क्यों की इस मूवी पे मूवी मेकर्स ने अच्छा खर्चा किया है और मूवी को हर तरफ से बढ़िया बनाया है। स्टोरी ये है की एक सोल्जर के बैंक अकाउंट से पैसा चला जाता है। पैसे जाने के साथ अनेक मुश्केलिया उसके जीवन में आती है। जिस वजह से वह Cyber Attack करने वाले हैकर्स का पूरा अड्डा ढूंढने निकल जाता है।
(9) Maayavan 2017
मैंने आज तक जितनी भी साउथ की science fiction movies देखि उन सब में से मुझे Maayavan सबसे बेस्ट लगी। इसमें एक ऐसे आदमी के बारे में बताया गया है जो science technology के आधार पर, हर वक़्त मरने के बाद भी किसी दूसरे शरीर में जिन्दा हो जाता है। वह अपने माइंड की मेमोरीज को किसी दूसरे के माइंड में कभी भी एक्टिव कर पाए ऐसी टेक्नोलॉजी बनाता है। और हर वक़्त नए नए क्राइम्स करता रहता है।
(10) Spyder 2017
Spyder को मूवी को मैंने अभी तक वॉच नहीं किया लेकिन हैकिंग लवर्स इसे पसंद करते है। इस पोस्ट को लिखने से पहले में इंटरनेट पर रिसर्च कर रहा था, और मुझे इस मूवी के बारे में पता चला। साउथ के स्टार महेश बाबू की यह फिल्म Spyder यूट्यूब पर देख सकते है।
आशा करता हु 10 Best Hacking Movies In Hindi की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।