मुझे नहीं पता आप मोबाइल हैकर क्यों बनना चाहते है। लेकिन हां में इतना जरूर कह सकता हु की मोबाइल हैकर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। क्यों की ज़माना पूरी तरह से इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का आ रहा है। इस ज़माने में सबसे ज्यादा लोगो के पास मोबाइल है और उसी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में हर एक सुविधा एप्प्स द्वारा मोबाइल में आ रही है। अब अगर आप एक प्रोफेशनल हैकर है तो इस विभाग में अपना अच्छा करियर बना सकते है।
हर कंपनी को आगे चल कर ऐसे हैकर्स की जरुरत पड़ने वाली है। जो उनकी सिस्टम में या एप्प्स में खामिया निकाले और उसका सिक्योरिटी लेवल चेक करता रहे। ये लेवल तक आने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान लेना होगा। एक बार सब समझ आ जाने पर आप किसी भी एप्प्स या गेम्स को हैक कर सकते है। pubg, free fire यह सब में आप कोडिंग द्वारा बदलाव ला पाएंगे। इसका सही इस्तेमाल भी किया जा सकता है और गलत भी। निर्भर आप पर करता है की करना क्या है। में तो यही कहुगा इंट्रेस्ट है तो सीखो और इसमें अपना करियर बनाओ।
मोबाइल हैकर कैसे बने (मोबाइल हैकिंग)
कुछ दिन पहले Career In Ethical Hacking के बारे में एक पूरी पोस्ट लिखी थी। जिसमे बताया गया था की कैसे आप हैकिंग में अपना करियर बना सकते है। लेकिन उसमे मोबाइल हैकिंग करियर के बारे में ज्यादा नहीं बताया था। जब की स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आगे फ्यूचर में ये भी एक बढ़िया स्कोप बन सकता है। तो आइये आज की पोस्ट में मोबाइल हैकर कैसे बने की पूरी जानकारी जान लेते है।
(1) मोबाइल हैक कैसे करे
- मोबाइल में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमे मोबाइल एप्प्स, गेम्स, फीचर्स और सिस्टम को हैक किया जा सकता है। प्रोग्रामिंग या कोडिंग द्वारा हैक करना सिर्फ स्मार्टफोन में ही संभव होता है। अगर आप कीपैड मोबाइल हैकिंग के बारे में सोच रहे है तो, उसमे तो सिर्फ Call Forwarding हो सकता है। जिसकी पूरी जानकारी कीपैड मोबाइल हैक कैसे करे पोस्ट में बताई है।
- अब इस पोस्ट को पढ़ने वाले बहुत से लोग ऐसे होंगे जो प्रोफेशनल हैकिंग सीखना नहीं चाहते। वह बस किसी तरह किसी का मोबाइल हैक कर के अपना काम निकाल लेना चाहते है। तो मेरे ऐसे दोस्तों को में ये पोस्ट यही छोड़ने को कहुगा और आप Mobile Hacking By Software पोस्ट पढ़ लीजिये।
- अब जो हैकिंग में करियर बनाना चाहते है या हैकिंग को पूरा दिमाग में उतारना चाहते है। उनको programming language and operating system पर फोकस करना होगा। कंप्यूटर और मोबाइल के लिए अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामिंग यूज़ होती है। तो मोबाइल हैकर बनने के लिए आपको सिर्फ वही सीखना है जिसका मोबाइल में प्रयोग किया जाता है।
(2) मोबाइल हैकिंग कैसे सीखे
- एंड्राइड मोबाइल हैकिंग के लिए JAVA, Objective C, Ruby, C#, C++, C, ASP.NET, SQL And Python जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना होगा। और साथ ही में Android Operating System को भी पूरा समझना होगा।
- iPhone हैकिंग के लिए Objective C, Swift, JAVA, Python, C++ सीखना पड़ता है। साथ ही में Apple का Operating System iOS को भी पूरी तरह से सीखना होगा। माइक्रोसॉफ्ट की Windows operating system को हैक करने के लिए JAVA, C++, Objective C, .NET, Visual C++ जैसी लैंग्वेज को लर्न करना होगा।
- तो यहाँ पर आप देख सकते है की सभी स्मार्टफोन में ज्यादातर सेम programming languages को यूज़ किया गया है। मतलब की आप इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख कर किसी भी तरह के स्मार्टफोन को हैक कर सकते है। अब इन सभी लैंग्वेज की लिस्ट बना लेते है ताकि आपको पता लग जाये की क्या क्या सीखना है।
(3) हैकिंग में अपना करियर बनाये
- दोस्तों अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आये है तो आपको Hacking Series की सभी पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए। क्यों की उस सीरीज में हमने हैकिंग के बारे में हर तरह की जानकारी शेयर कर दी है। अब हैकिंग में करियर बनाना मतलब White Hat Hacker बनना जो हैकिंग के साथ काम करता है, लोगो की मदद करता है और पैसे भी कमाता है।
- हमारे इंडिया में ज्यादातर हर सिटी में computer institutes है जहा पर hacking full course कराया जाता है। या Programming Languages के कोर्सेस कराये जाते है। कोर्स में आपको वही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सिखाया जायेगा जो मैंने लिस्ट में बताया। अगर आपके वहा पर हैकिंग कोर्स उपलब्ध नहीं है तो जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है उसे सीखना शुरू कर दीजिये।
- इस तरह के कोर्स में आपका 1 साल तक का समय और 30 से 60 हजार तक खर्चा हो सकता है। इतना इन्वेस्टमेंट करने से पहले अगर आप हैकिंग का बेसिक किसी बेस्ट हैकर से सीखना चाहते है तो एक बार आपको Best Hacking Books पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए।
हैकिंग क्या है पूरी जानकारी
- दोस्तों में आजकल देख रहा हु की लोगो में हैकिंग क्या है ये पूछे तो एक अलग ही मतलब बहार निकल कर आता है। हैकिंग मतलब किसी का व्हाट्सप्प हैक करना, फेसबुक अकाउंट हैक कर देना या किसी के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेना। तो भाईओ ये हैकिंग नहीं है यह सिर्फ इसका एक छोटा सा हिस्सा है जो black hat hackers द्वारा होता है।
- बहुत से लोग तो सिर्फ हैकिंग के बजाय Technical Tricks, Social Scams जैसी हरकतों का प्रयोग कर के हैकिंग जैसा काम करते है। जैसे किसी का व्हाट्सप्प अकाउंट खुद के मोबाइल में स्कैन कर लेते है। तो दोस्तों हैकिंग का असली मतलब समझिये, जो असली हैकर्स होते है वो शोर नहीं मचाते, वह बस चुपचाप अपना काम करते रहते है।
- अगर आप सच में इस फील्ड में आना चाहते है तो सब कुछ सिखने में एक लंबा समय लग सकता है। लेकिन जब आप सिख लोगे तो आपके हाथ में वो होगा जो दुनिया के लिए एक बड़ा जादू है। Hacking Series को पढ़िए और हैकिंग को पूरा समझने की कोशिश करे।
तो दोस्तों ऊपर के 3 पॉइंट द्वारा आप समझ गए होंगे मोबाइल हैकिंग कैसे करना है। आशा करता हु इस पोस्ट द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला है। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
muje mobail hekar banna he keshe ban payege
Programming language, Operating system, Security system ko sikho aur samjho.
Kya humm phone se hacking kar sakte h plz tell me
Ha kuch had tak
Sir mujhe hacker banna h but avi is field m kuch nh aata h lekin is field m bhut intrested h plz bataye mai phle ky kru
Sabse pehle aap programming language sikhe fir uski practice kare. Jyada jankari ke liye HACKER KAISE BANE post padh sakte hai.
Sir mujhe hacker banna h kya karu
Programming languages sikho
plz sir mujhe mobile hack kr na sikhna hai kya karna hoga mijhe plz sir
Mobile hacking achhe se sikhne ke liye programming languages sikhna shuru kar dijiye.
sir m khuca karna chahtta hu
Aapka mobile number mil skta h kya mujhe hacking k bare m janna h aapse.
Nahi ji, ham apna number share nahi kar sakte.