इंटरनेट क्या है (What Is Internet In Hindi)

इंटरनेट क्या है यह जानने से पहले जरा सोचिये अगर इंटरनेट ना होता तो दुनिया कैसी होती? क्या हम कुछ सेकंड में गूगल से इनफार्मेशन निकाल पाते, क्या हम दुनिया के किसी भी वीडियो को एक सर्च में देख पाते और क्या हम पूरी दुनिया को हमारे मोबाइल फ़ोन में बसा सकते? नहीं ना। आज टेक्नोलॉजी में सबसे बड़ा विकास इंटरनेट का है, जब इंटरनेट का अविष्कार हुआ तो उसे सिर्फ कुछ आर्मी नेटवर्क के लिए बनाया गया था, जिससे वह सब आपस में कनेक्ट रह सके। इंटरनेट का उदेश ही यह है की आपस में सारी जानकारी को नेटवर्क द्वारा कनेक्ट कर देना।

internet kya hai meaning

इंटरनेट का अविष्कार किसने किया कब किया और इंटरनेट का मालिक कौन है यह सब जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है। आज की पोस्ट में सिर्फ इंटरनेट क्या है और इंटरनेट का मीनिंग क्या है उसके बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है What is internet in hindi.

इंटरनेट क्या है (What Is Internet In Hindi)

अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम को पास करना चाहते है, किसी इंटरव्यू को पास करना चाहते है या अपने जनरल नॉलेज को बढ़ाना चाहते है तो इंटरनेट क्या है और What is internet in hindi यह सब जानना जरुरी है।

  • सरल भाषा में कहे तो इंटरनेट सारे नेटवर्क का एक समूह है जो आपस में एकदूसरे के साथ इनफार्मेशन शेयर करते है।
  • मान लीजिये आप और आपके 6 दोस्त है, अब आप 7 दोस्त एक जगह पर इकठे होते है और आपस में एक दूसरे के साथ बातचीत कर के कुछ जानकारी एकदूसरे को बताते है। बस ऐसा ही इंटरनेट का भी है आपस में सारे नेटवर्क जुड़ जाते है और बन जाता है इंटरनेट।
  • अब इन सारे नेटवर्क में आता क्या है तो इन सारे नेटवर्क में आती है वेबसइट। वेबसाइट अलग अलग तरह की होती है जो अपना अलग अलग कार्य करती है।
  • यूट्यूब जैसी वेबसाइट वीडियो शेयर कर रही है, फेसबुक जैसी वेबसाइट अपने सोशल प्लेटफार्म से लोगो को कनेक्ट कर रही है। गूगल सर्च इंजन सभी वेबसाइट के रिजल्ट शो करता है। ऐसे ही इंटरनेट पर हज़ारो वेबसाइट एकदूसरे से नेटवर्क द्वारा जुडी है जिसे इंटरनेट कहा जाता है।

Internet Meaning In Hindi

इंटरनेट क्या है यह तो आप सरल व्याख्या में समझ गए अब बात करते है इंटरनेट का मीनिंग क्या होता है। What is internet meaning in hindi.

  • इंटरनेट का सीधा सा हिंदी मीनिंग है अंतरजाल ! अब इसे थोड़ा इंटरेस्टिंग तरीके से समझते है। इंटरनेट 2 शब्दों को मिला कर बना है Enter Network यानी की नेटवर्क में प्रवेश करना इसी के शार्ट फॉर्म के रूप में एंटर नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है।
  • इंटरनेट यानी की नेटवर्क, अब नेटवर्क में बहुत सारी वेबसाइट जुडी होती है जिससे इनफार्मेशन बनती है। हर वेबसाइट के आगे triple www होता है जिसका मतलब है वर्ल्ड वाइड वेब यानी की इंटरनेट से जुडी वेबसाइट पुरे विश्व में कही पर भी ओपन की जा सकती है।
  • इंटरनेट का सबसे बड़ा काम है सभी देश और विस्तार के नेटवर्क को एकदूसरे से जोड़ना इसी तरह जुड़ने के बाद सभी नेटवर्क की इनफार्मेशन आपस में एकदूसरे के साथ लिंक हो जाती है जिस वजह से किसी भी इनफार्मेशन को कही से भी एक्सेस किया जा सकता है।
  • बहुत से लोग सर्च करते है की इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या होता है। तो दोस्तों इसका सीधा सा फुल फॉर्म है इंटरनेशनल नेटवर्क !

आशा करता हु की यह छोटी सी जानकारी आपको अच्छी तरह से समझा पाया हु, और ऐसे ही पोस्ट पाने के लिए या हमसे जुड़ने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo