ऑनलाइन फ्री शॉपिंग कैसे करे (0 Rs फ्री में प्रोडक्ट आर्डर करे)
आज के टाइम में ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान हो गया है। लोग फ्लिपकार्ट अमेज़न से सस्ते और अच्छे दामों में प्रोडक्ट खरीद रहे है। ऑनलाइन शॉपिंग के बहुत से फायदे होते है जैसे की किसी दूकान पर जाना नहीं पड़ता बस आर्डर करो और प्रोडक्ट अपने घर पर साथ ही में डिस्काउंट भी अच्छा मिल जाता है। ऐसी हर तरह की शॉपिंग के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। पर क्या आप जानते है की बिना पैसे खर्च किये फ्री में भी आप प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है।
हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा बेचना चाहती है इसीलिए वह मार्केटिंग में पैसे खर्च करते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को उनके प्रोडक्ट के बारे में पता चल पाए। आपने देखा होगा की हम किसी हलवाई की दूकान पर जाते है तो दुकानदार पहले हमें सैंपल में थोड़ी थोड़ी मिठाई या नमकीन खिलाता है। अगर हमें वह मिठाई पसंद आये तो ही हम खरीदते है। यानी की सबसे पहले सैंपल टेस्ट होता है बिलकुल इसी तरह ऑनलाइन शॉपिंग में भी है जो बहुत कम लोगो को पता है।
फ्री शॉपिंग कैसे होती है
फ्री ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करनी है ये जानने से पहले यह समझना ज़रूरी है की कंपनी आपको फ्री में अपने प्रोडक्ट कैसे देती है।
- जैसा की मैंने कहा हर कंपनी अपना बिज़नेस बड़ा करने के लिए प्रोडक्ट का मार्केटिंग करती है तो यहाँ पर कुछ कंपनी ऐसी है जो कस्टमर को अपने प्रोडक्ट का फ्री सैंपल यूज़ करने के लिए देते है।
- जैसे की कोई कंपनी है जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनती है तो अगर आप उनके प्रोडक्ट को चेक करना चाहते है तो फ्री सैम्पल्स मंगवा सकते है।
- इसी तरह बहुत सी चीज़ो के फ्री सैंपल होते है, मुझे पहले इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था इसलिए मैंने एक बार शैम्पू का फ्री सैंपल आर्डर किया था। जो सच में मेरे घर पर आ गया और मुझे कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ा।
- अब आप सोच रहे होंगे की फ्री सैंपल आर्डर कहा से करते है। तो दोस्तों फ्री सैंपल आर्डर करने के लिए आप डायरेक्ट अमेज़न, फ्लिपकार्ट या स्नैपडील जैसी वेबसाइट का यूज़ नहीं कर सकते पर कुछ दूसरी वेबसाइट है जो इस तरह की सुविधा देती है।
फ्री प्रोडक्ट कैसे आर्डर करे
फ्री प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए में आपके साथ कुछ बेस्ट वेबसाइट की लिस्ट शेयर कर रहा हु। वह आपको विजिट करना है अपना नया अकाउंट क्रिएट करना है फिर देखना है की कोनसे कोनसे प्रोडक्ट्स के फ्री सैंपल अवेलेबल है। आपको जो भी फ्री सैंपल ठीक लगे उसे सेलेक्ट करे और अपनी सारी डिटेल्स भर के आर्डर कर लीजिये।
इस तरह का प्रोडक्ट आपको बिलकुल फ्री में दिया जायेगा कोई शिपिंग चार्ज भी नहीं लेंगे। और हां ऐसा नहीं की इन वेबसाइट से आप जब चाहो तब प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है। यहाँ रोज देखना पड़ता है की कोनसी कंपनी ने फ्री सैंपल का मार्केटिंग किया है। तो फ्री का माल है फायदा ज़रूर उठाये।
टॉप 10 वेबसाइट फ्री प्रोडक्ट के लिए
यहाँ जो में वेबसाइट लिस्ट शेयर कर रहा हु उन सबकी खासियत अलग अलग है जैसे की आज किसी साइट पर फ्री शॉपिंग की कूपन्स मिल रही है तो किसी साइट पर फ्री साबुन मिल रहा है इसलिए आपको रोज़ ऐसी वेबसाइट पर विजिट कर खुद ऑफर चेक कर लेना है।
- SaveMyRupee
- FreeKaMaal
- FreeProductSample
- IndiaFreeStuff
- WomenFreebies
- FreeStuff
- RewardMe
- FreeFlys
- FreeMania
- MySavings
अमेज़न फ्लिपकार्ट से फ्री शॉपिंग कैसे करे
गूगल पर बहुत से लोग अपने सवाल सर्च कर रहे है की क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे अमेज़न फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से फ्री शॉपिंग कर सके। तो ऐसा कम्पलीट तरीका तो नहीं है, पर हा इन वेबसाइट के कुछ बेहतरीन ऑफर्स पर आप फ्री शॉपिंग के करीब वाला अनुभव प्राप्त कर सकते है।
- इस तरह की लाभकारी ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको त्योहारों पर नजर लगा कर बैठना है। भारत के ज्यादातर सभी बड़े फेस्टिवल के दिनों में इ-कॉमर्स साइट्स अपने प्रोडक्ट का प्राइस कम कर देती है।
- लोवेस्ट प्राइस के साथ बैंक कार्ड्स डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर भी मिल जाता है। जैसे दिवाली सेल 2020 में अमेज़न पर Axis Bank Cards इस्तेमाल करने पर 10% Instant Discount और Amazon Pay Wallet में 1000 तक का कैशबैक मिल जाता था।
- अमेज़न के कंटिन्यू कस्टमर बने रहने पर कंपनी की तरफ से बहुत से रिवॉर्ड भी मिलते रहते है, जैसे अमेज़न से रिचार्ज करने पर 50% cashback. ऐसे ही फ्लिपकार्ट पर कोई भी प्रोडक्ट परचेस करने पर कोइन्स मिलते है, जिसे Flipkart Plus से इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोस्तों आशा करता हु ऑनलाइन फ्री शॉपिंग 0 Rs के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। पोस्ट पसंद आया हो तो इसे फेसबुक व्हाट्सएप्प पर शेयर ज़रूर करे और साथ ही में हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
Nice article