मुँह के छालो की दवा 2 मिनट में राहत पाये

मुँह में छाले होने का सबसे बड़ा कारण है शरीर की गरमी, जो तेल मसाले वाला या गलत खानपान के कारण होता है। अगर सामान्य स्तर पर छाले है तो कुछ किये बिना ही कुछ दिन में अपने आप ठीक हो जाता है। पर यदि ज्यादा है तो उसे ठीक करने के लिए कुछ दवाइया लेनी पड़ती है। डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली ज्यादातर दवाई से छाले तो ठीक हो जाते है लेकिन फिर से और कुछ दूसरा साइड इफ़ेक्ट हो सकता है। इसीलिए सबसे बेहतर यही रहेगा की पहले घरेलु इलाज से समस्या को ठीक किया जाये। यदि ऐसा संभव ना हो तभी मुँह के छालो की दवा लेनी चाहिए और वो भी आयुर्वेदिक दवा हो तो बेहतर है।

 मुँह के छालो की दवा 2 मिनट में राहत पाये

इस तरह की अंदरुनी गरमी होने के पीछे पेट का ख़राब होना या पेट साफ़ ना होना सबसे बड़ी वजह है। इसीलिए यदि आप चाहते है की बार बार ऐसा ना हो और सेहत अच्छी बनी रहे। तो सही तरह के खानपान का सेवन करे और ज्यादा तेल मसाले वाला खाने से बचे। बहुत से लोगो के लिए मुँह के छाले होना आम बात जैसा बन चूका है क्यों की उन्हें महीने में 2-3 बार तो हो ही जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो Ulcer Medicine ढूंढने से पहले पेट साफ़ करने की आयुर्वेदिक दवा लेनी चाहिए। पेट साफ़ रहेगा तो आगे चल कर किसी भी तरह की गरमी बहार आकर दर्द नहीं देगी।

मुँह के छालो की दवा और घरेलु इलाज

सबसे पहले कुछ आसान घरेलु इलाज और नुस्खों के बारे में अच्छे से समझ लीजिये। उसके बाद 2 मिनट में मुँह के छालो से राहत देने वाली मेडिसिन के बारे में बताया जायेगा।

  1. पतीले में 1 लीटर पानी डाले और उसमे 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला दीजिये। अब इस पानी को उबाल आने तक अच्छे से गरम कर लीजिये। फिर पानी थोड़ा ठंडा होने पर ग्लास में निकाल लीजिये और कुल्हा करे। छाले अंदर की तरफ हो तो इस पानी से गरारे भी कर सकते है। 1 लीटर पानी में करीब 4 ग्लास बन जायेगा जिसे पुरे दिन में उपयोग करना है। मुँह के छालो के इलाज में यह सबसे ज्यादा कारगर घरेलु उपाय है।
  2. हो सके तो एक दिन के लिए कुछ खाये मत उपवास रख लीजिये। भूख लगती है तो दही दूध जैसा हल्का खाना खाये और जूस पि लीजिये। इसके साथ ऊपर बताया गया तरीका पूरा दिन आजमाए।
  3. 3 लहसुन की कलियों को कूट कर अच्छे से पेस्ट बना लीजिये और इस पेस्ट को छाले वाली जगह पर अच्छे से लगा दीजिये। लगाने की 10 से 20 मिनट बाद स्वत्छ पानी से मुह को साफ़ कर लीजिये।

7 पतंजलि दवा जो आपको हमेशा तंदुरस्त रखेगी

(1) Orasore Mouth Ulcer Tablet Gel

  • आपको जान कर शायद हैरानी होगी लेकिन मार्किट में मुँह के छालो की दवा में यही एक मेडिसिन है जो सबसे कम समय में अपना असर दिखाना शुरू करती है।
  • Orasore Gel को प्रभावित हिस्से पर लगाने के केवल 2 मिनट में दर्द से राहत मिलने लगती है। और इसी के साथ टेबलेट का सेवन करने पर Mouth Ulcer जड़ से ख़तम हो जाता है।
  • मात्र 75 रुपये में आपको जेल क्रीम और टेबलेट दोनों का कॉम्बो पैक मिल जाता है। जिसे आप किसी नज़दीकी मेडिकल स्टोर या अमेज़न से खरीद सकते है।

(2) Patanjali Ayurvedic Dawa

  • हमारे योगगुरु बाबा रामदेव जी ने छालो के इलाज में अपने सरल उपाय और आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताया है।
  • यदि आप आयुर्वेदिक दवा लेना पसंद करते है तो रात को Patanjali Triphla Churna का सेवन करे और सुबह उठ कर Aloevera Juice पीजिये।
  • इन दवाइयों की मदद से पेट की गंदगी अंदर से दूर होना शुरू हो जाती है और पेट पूरी तरह से साफ़ होने पर किसी भी प्रकार छाला नहीं होता।

घोड़े जैसी ताकत पाने के तरीके

(3) Tea Tree Oil

  • Tree Oil में एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते है जिसके आधार पर छाले के प्रभावित हिस्से में इसे लगाया जाये तो 2 दिन में ही छालों से राहत मिलती है।
  • बाजार में कही तरह के ब्रांड है जो इस तरह का तेल बेचते है, लेकिन आपको किसी पर भी आँख बंद कर के भरोसा नहीं करना चाहिए। क्यों की अलसर के लिए शुद्ध तेल होना जरुरी है, नकली तेल से कुछ फायदा नहीं होगा।
  • इसे लगाने का तरीका बड़ा आसान है, जहा छाले हुए है उस जगह पर इसे दिन में 3-4 बार लगाते रहना है। सबसे अच्छी क्वालिटी का Tea Tree Oil Organix Mantra ब्रांड का आता है।

यहाँ बताये गए सभी प्राकृतिक उपचार और आयुर्वेदिक दवाइया पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे लेने पर बिना किसी नुकसान के सिर्फ फायदा ही होगा। अगर आप धूम्रपान करते है तो इन दवाइयों के उपयोगी दिन दरमियान दारू, सिगरेट सब छोड़ दीजिये। तभी सबसे अच्छा और जल्दी असर देखने को मिलेगा। आशा करता हु मुँह के छालो की दवा में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo