जल्दी मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा Mota Hone Ki Dawa
| |

जल्दी मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा Mota Hone Ki Dawa

मोटा होने की दवा वही लेना चाहते है जो दुबले पतले है या अपना वजन बढ़ाना चाहते है। सबसे पहले ये समझ लेते है वजन ना बढ़ने की वजह क्या हो सकती है। पहला कारण है कोई मेडिकल समस्या जिसके लिए डॉक्टर से जांच करवा के दवाई लेना शुरू कर सकते है। 95% से ज्यादा लोगो को किसी भी तरह की मेडिकल प्रोब्लेम नहीं होती, उनके सिर्फ गलत खानपान या लाइफस्टाइल की वजह से वेइट बढ़ता नहीं है। यदि इसे सही नॉलेज के साथ ठीक कर दिया जाये तो 15 दिन में ही Weight Growth में असर दिखना शुरू हो जायेगा।

जल्दी मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा Mota Hone Ki Dawa

वजन बढ़ाने के लिए हाई कैलोरी वाला डाइट प्लान और कुछ Weight Gain Exercise जरुरी होती है। पर यदि आप वजन के साथ मसल्स ग्रोथ कर के अच्छी बॉडी भी बनाना चाहते है तो प्रोटीन पाउडर ले सकते है। पर समस्या ये है की मार्किट में मिल रहे है किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसी वजह से बहुत से लोगो को साइड इफेक्ट्स का डर लगता है और वह मोटा होने के लिए आयुर्वेदिक दवा लेना पसंद करते है।

जल्दी मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा

जो लोग अपने शरीर का ख्याल रखते है वही उसकी सुरक्षितता के बारे में ज्यादा सोचते है। और यह सही भी है की मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा द्वारा वजन बढ़ाया जाये। क्यों की इस तरह की दवाई के फायदे ज्यादा है और नुकसान ना बराबर है। हमने यहाँ पर सिर्फ उन्ही प्रोडक्ट्स को शामिल करने की कोशिश की है जिन्हे लोगो द्वारा ज्यादा अच्छे रिव्यु मिले है।

(1) Natural Plant Protein

कुछ लोगो को Whey Protein का सेवन करने पर पाचनक्रिया से जुडी समस्याए होती है। तो ऐसे में थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च कर के एक ऐसा Plant Protein ले सकते है। जिसको मटर और अन्य प्राकृतिक आयुर्वेद औषधि से बनाया जाता है। तथा इस प्रकार का प्रोटीन पाउडर किसी भी उम्र के व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिया जाता है।

Plant Based Protein से किसी भी प्रकार की पाचन समस्या नहीं होती क्यों की इसमें digestive enzymes मिलाये गए होते है। इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक तत्वों को नहीं मिलाया जाता, सिर्फ मटर, ऑर्गनिक राइस, वेजटेबल्स ही होते है। इस तरह के प्रोटीन के साथ यदि आप Weight Gain Diet Plan पर ध्यान देते है बहुत कम समय में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

यहाँ निचे कुछ बेस्ट आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर की लिस्ट शेयर कर रहा हु, जिस पर क्लिक कर के सबसे से सस्ते प्राइस में अमेज़न से खरीद सकते है।

  1. Nutrazee Plant Protein
  2. MuscleXP Herbal Protein
  3. Oziva Organic Plant Protein
  4. Muscleblaze Vegan Protein

(2) Herbal Weight Gain Powder

मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा में बहुत से लोग हर्बल पाउडर का सेवन करना चाहते है। तो काफी रिसर्च के बाद मुझे राजस्थान हर्बल्स नाम के ब्रांड का पाउडर मिला। जो वजन जल्दी वजन बढ़ाने में काफी अच्छा परिणाम दे रहा था, पर दूसरी तरफ रिव्यु में कुछ लोगो की शिकायतों के बारे में भी पता चला। जिसमे साफ़ लिखा था की वजन तो सच में बहुत जल्दी बढ़ जाता है, लेकिन कुछ नुकसान भी होते है।

कस्टमर रिव्यु में बताया गया है की इसे कुछ दिन तक पिने पर तेजी से वजन बढ़ने लगता है, पर साथ ही में पेट और गाल फूलने लगता है। ऐसा स्टेरॉइड मेडिसिन लेने पर होता है और यही बात लोगो ने लिखी है। तो यदि आप ये Herbal Powder लेना चाहते हो टी रोजाना 30 से 60 मिनट एक्सरसाइज करे और पाउडर का कम प्रमाण में सेवन करे। ज्यादा जानकारी के लिए आप खुद यहाँ क्लिक करे और सब चेक कर लीजिये।

(3) Winlip Health Capsules

विनलिप ब्रांड थाईलैंड का है और यह आयुर्वेदिक दवा भी वही से इम्पोर्ट हो कर आती है। 90 कैप्सूल्स की पूरी बोतल 1900 रुपये में फ्री डिलीवरी के साथ मिल जाती है। ब्रांड का कहना है की यह बाकि टेबलेट्स की तरह शरीर के ऑर्गन्स पर किसी भी तरह का बुरा प्रभाव नहीं डालती। ऊपर से इसमें रही आयुर्वेदिक औषधिया पाचनक्रिया को मजबूत बना कर शरीर में मांस बढाती है।

अमेज़न पर इसे 80% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है जिसमे लोगो ने बताया है की सिर्फ 2 महीने में 10 से 15 किलो तक वजन इस कैप्सूल से बढ़ जाता है। पर इसका नेगेटिव पॉइंट यह है की इसे रोजाना लेने पर भूख लगने का प्रमाण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जिस वजह से बार बार कुछ न कुछ खाने का मन करता रहता है, जो आगे चल कर पेट के लिए नुकसानकारक हो सकता है। इसे खरीदना चाहिए या नहीं ये डिसिशन में आप पर छोड़ता हु यहाँ से चेक कर लीजिये।

(4) Himalaya Mota Hone Ki Dawa

बात जब आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की चल रही हो तो कही न कही मन में हिमालया और पतंजलि ब्रांड का नाम याद आता ही है। तो दोस्तों यदि आप Mota hone ki dawa पतंजलि ब्रांड से लेना चाहते है तो बता दू की उनका ऐसा कोई स्पेशल प्रोडक्ट नहीं है। बाबा रामदेव द्वारा बताये गए घरेलुनुस्खे के अनुसार रोजाना केला, खजूर और अश्वगंधा का सेवन करने पर जल्दी ही वजन बढ़ता है।

Himalaya ब्रांड ने अपना Quista Pro Whey Protein मार्किट में रखा है जिसकी मदद से आप चाहो तो मसल्स के साथ वजन बढ़ा सकते है। कस्टमर रिव्यु से पता चलता है की हिमालया के प्रोटीन पाउडर काफी अच्छे होते है। जो चर्बी बढ़ा कर पेट मोटा नहीं करते पर मसल्स को बढ़ा कर शरीर मोटा करने पर फोकस करते है।

मोटा होने के लिए क्या खाये

यहाँ बताई गयी मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा पूरी तरह से अपना काम करती है। लेकिन इन मेडिसिन के साथ रोजाना अच्छा आहार लेना और एक्सरसाइज करना भी जरुरी होता है। ताकि शरीर में वजन तो बढे लेकिन बड़ा पेट दिखने वाला फैटी वेइट ना बढे। यहाँ निचे कुछ फ़ूड की लिस्ट है जिसे मोटा होने के लिए खाया जा सकता है।

  1. दूध की बनावट
  2. ड्राई फ्रूट्स
  3. नॉनवेज खाना
  4. दाल और चने
  5. घर का खाना
  6. स्मूथीस शेक

इन खाने की चीज़ो की पूरी जानकारी और डाइट प्लान को अच्छे से समझ ने के लिए Weight Gain Foods पोस्ट पढ़ सकते है। और एक्सरसाइज की बात करे तो हमने आपके लिए 3 स्पेशल एक्सरसाइज की पूरी पोस्ट लिखी है। जिसमे सिर्फ वजन बढ़ाने के लिए की जाने वाली कसरत के बारे में बताया है।

आशा करता हु पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु, मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *