7 जल्दी हाइट बढ़ाने की दवा कैप्सूल 2023 (Height Badhane Ki Dawa)

हाइट बढ़ाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते लेकिन फिर भी कुछ लोगो की हाइट बढ़ जाती है, तो कुछ की नहीं बढ़ पाती। मार्किट में आपको हाइट बढ़ाने के लिए बहुत से महंगे-महंगे हाइट बढ़ाने की दवा मेडिसिन पाउडर मिल जाएगी। जो की कहते है इसे खाने से 100% Result मिलता है लेकिन हक़ीक़त में कोई रिजल्ट नहीं मिल पाता। जिसकी हाइट रुकी हुई है वह डेफिनाटेली ऐसी दवाइओ को आजमायेगा ही जिसकी प्राइस 2000 से ऊपर तक की होती है।

हाइट बढ़ाने की दवा मेडिसिन कैप्सूल 100% Result

अब जब आपको सच में ट्राय करना ही है तो कोई ऐसी मेडिसिन, दवा या कैप्सूल ट्राय करे। जो सस्ती हो और सच में आपके लिए कारगर हो। सीधी सी सच बात है की कोई भी मेडिसिन या डॉक्टर 100% Result height increase की गारंटी नहीं दे सकता। यह कैप्सूल या पाउडर बस आपकी हड्डियों को विकास होने में मदद करते है, ताकि आपकी हाइट बढे। कद को 19 की उम्र तक आसानी से बढाया जा सकता है, पर इसके बाद बॉडी में ग्रोथ प्लेट ओपन हो तो ही हाइट बढ़ती है।

7 जल्दी हाइट बढ़ाने की दवा (Height Badhane Ki Dawa)

यहाँ जो में दवा कैप्सूल मेडिसिन शेयर कर रहा हु उसे आप डायरेक्ट अमेज़न लिंक पर क्लिक कर के परचेस कर सकते है। या जो मेडिसिन ऑनलाइन अवेलेबल नहीं है उसे ऑफलाइन मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है।

किसी भी दवा को खरीदने से पहले एक बार उसका पूरा रिव्यु जरूर पढ़ लीजिये, जो आप लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है। मैंने अपने रिसर्च से कुछ मेडिसिन को कलेक्ट किया है तो आइये जानते है हाइट बढ़ाने की दवा का नाम क्या है।

(1) Dr Relief Smart Height Increasing Belt

2023 में यह हाइट बढ़ाने की दवा सबसे बेस्ट है। Magnetic Technoloy द्वारा आपके हाइट बढ़ने के पॉइंट पर प्रेशर बनाया जाता है। इस Smart technolgy द्वारा हाइट कुदरती तरीके से बढ़ने लगती है। जिनकी उम्र अभी 17 से 20 में है उनके लिए Height Increasing Belt सबसे आसान और 100% Result देने वाला तरीका है।

वैसे तो बेल्ट बनाने वाले डॉक्टर बताते है की, Height increase belt से 12 से 35 के बिच का कोई भी व्यक्ति हाइट ग्रोथ कर सकता है। लोगो के काफी सवाल थे इस बेल्ट को लेकर इसलिए, मैंने इसके ऊपर एक अलग से पूरा रिव्यु पोस्ट लिखा है जिसे यहाँ पढ़ सकते है।

यह बेल्ट को आप सुबह और शाम सिर्फ 3-4 मिनट के लिए यूज़ कर सकते है, इसे ज्यादा उपयोग में नहीं लेना है। यह प्रोडक्ट का आप अमेज़न रिव्यु देख लीजिये या यूट्यूब पर वीडियो देख लीजिये हर तरफ आपको पॉजिटिव रिव्यु देखने को मिलेंगे। साथ ही प्रोडक्ट खरीदने पर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसे भर कर आप डॉक्टर को व्हाट्सएप्प कर देना। उसके बाद आपको डॉक्टर पूरी Free treatment बता देंगे।

रिव्यु देखे

(2) Ashwagandha Height Badhane Ki Dawa

सबसे बेस्ट और सस्ता उपाय है अश्वगंधा टेबलेट का सेवन करे और हाइट बढ़ाये। आपने आज तक हाइट बढ़ाने के बारे में जितनी भी जानकारी पढ़ी होगी। उसमे से ज्यादातर सभी जानकारी में अश्वगंधा खाने के लिए कहा ही जाता है।

अश्वगंधा इसलिए सूचित किया जाता है क्यों की उसमे वह सब कुछ शामिल है जो लम्बाई बढ़ाने के लिए जरुरी है। अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे आप पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है या ऐमज़ॉन से खरीद सकते है।

कीमत की बात करे तो अश्वगंधा सिर्फ आपको 150 रुपये के अंदर मिल जाता है। जिसे आप सुबह शाम रोज दूध के साथ मिला कर पि सकते है। अगर पाउडर लेते है तो दूध में मिला कर पि सकते है और टेबलेट कैप्सूल लेते है तो पानी के साथ लेना है।

रिव्यु देखे

(3) Ayurvedic Body Growth Supplement

वजन बढ़ाने के लिए वेइट गेनर सप्लीमेंट होता है वैसे ही रुकी हुई हाइट को बढ़ाने के लिए बॉडी ग्रोथ सप्लीमेंट होता है। जो आपकी लंबाई बढ़ाने में मदद करता है। सिर्फ इसका सेवन करने से परिणाम मिलना मुश्किल हो सकता है। लेकिन इसी के साथ अगर आप हाइट बढ़ाने के योगा करते है तो अच्छे रिजल्ट मिल सकते है।

इस सप्लीमेंट में वह सभी पोषक तत्त्व मौजूद है जो आपकी हाइट को बढ़ा सकते है। जैसे की सतावरी, सोयाबीज, प्रोटीन, सफ़ेद मूसली, अश्वगंधा, मुनक्का वगेरा। अमेज़न पर इस प्रोडक्ट के बारे में सभी अच्छे रिव्यु दिए है और इसको 5 में से 4 का रेटिंग मिला है। तो आप भी बिना किसी समस्या के इस आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को आजमा सकते है।

रिव्यु देखे

(4) Ayurvedic Ashwagandha Powder

यदि किसी अंदरूनी शारीरिकी समस्या के कारण ग्रोथ हॉर्मोन्स बढ़ना रुक गये है तो लंबाई में भी रूकावट आ सकती है। ऐसी स्थिति में किसी केमिकल वाली दवाइयों का प्रयोग करने से अच्छा है की रोजाना अश्वगंधा आयुर्वेदिक पाउडर का सेवन करना चाहिए।

हाइट बढ़ाने के पाउडर कही तरह के मिल जाते है जिसमे से ज्यादातर लाभकारी नहीं होते और ग्राहकों की जेब ढीली कर देते है। आपको वही पाउडर खरीदना चाहिए जो पूरी तरह से ऑर्गनिक हो और लोगो का उसपर भरोसा भी हो।

अपने रिसर्च से मुझे ऐसे ही एक आयुर्वेदिक पाउडर के बारे में पता चला। जिसे अमेज़न पर 1 हजार से भी ज्यादा ग्राहकों ने पॉजिटिव रिव्यु दिए है। सिर्फ 370 रुपये का यह पाउडर USA Certified Organic Powder है।

रिव्यु देखे

(5) Height Badhane Ki Tablet

2023 में जल्दी हाइट बढ़ानी है तो अपनी हड्डियों के विकास पर ध्यान देना होगा। जिसके लिए कैल्शियम और विटामिन डी का मिलना जरुरी है। जिसके लिए आप चाहे तो नियमित Calcium Tablets का सेवन कर सकते है।

इंडियन मार्किट में इस पोषक गुण के लिए Carbamide Forte Tablet बेस्ट है। जिसमे कैल्शियम के साथ विटामिन डी और जिंक की भी उपस्थिति है। यह टेबलेट सरलता से हाइट बढ़ाने में मदद करती है।

बनावट में यह पूरी तरह वेजीटेरियन है और 60 कैप्सूल 290 रुपये में मिल जाती है। इस दवा को खरीदने वाले अधिकांश ग्राहकों ने दवा को पॉजिटिव रिव्यु दिए है। टेबलेट हाइट बढ़ाने के साथ संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी है।

रिव्यु देखे

(6) Speed Height Tablet Capsule

हाइट बढ़ाने के लिए स्पीड हाइट कैप्सूल इंटरनेट पर पॉपुलर प्रोडक्ट में से एक है। लेकिन में इस प्रोडक्ट को लेने में रेकमेंड नहीं करुगा। 350 रुपये का प्रोडक्ट है आप खुद चेक करे अगर पसंद आता है तो ले लीजिये। Height badhane ki dawa कोनसी है इसके सबंध में बहुत से लोगो ने गूगल पर इस कैप्सूल के बारे में भी पूछा है।

में इसलिए रेकमेंड नहीं करता क्यों की अमेज़न पर लोगो ने इसकी लो रेटिंग दे रखी है। फिर भी कुछ लोग बताते है की यह प्रोडक्ट हाइट इनक्रीस में काम करता है। जो भी हो यह लंबाई बढ़ाने की कैप्सूल है जिसे आप निचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है। और खरीदने से पहले एक बार चाहे तो यूट्यूब पर लोगो के रिव्यु वीडियोस भी देख सकते है।

रिव्यु देखे

(7) Patanjali Height Badhane Ki Dawa

यदि आप आयुर्वेदिक दवाइयों में सिर्फ पतंजलि ब्रांड पर भरोसा करते है। तो हाइट बढ़ाने की दवा में पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण का सेवन कर सकते है। इस चूर्ण की मदद से ग्रोथ हॉर्मोन्स को डेवेलोप होने में सहायता मिलती है। जिसके कारण 2 से 4 महीने के भीतर शरीर की लंबाई में फ़र्क़ नजर आने लगता है।

इसे पिने का तरीका बड़ा आसान है, खाने के 1 घंटे बाद दूध को गरम करे। दूध थोड़ा हल्का गरम होने पर अश्वगंधा चूर्ण के साथ मिक्स कर लीजिये। पतंजलि का यह आयुर्वेदिक चूर्ण कही लोगो को अच्छा रिजल्ट दे पाया है। यह दवा पुरुष और महिला दोनों उपयोग में ले सकते है।

रिव्यु देखे

आखरी शब्द

दोस्तों मैंने काफी रिसर्च किया लेकिन मुझे यह 6 प्रोडक्ट ही ठीक लगे जिसे आपके साथ शेयर कर सकू। हाइट बढ़ाने के लिए और भी बहुत से घरेलु तरीके और उपाय होते है। जैसे की आप घर पर ही स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कर सकते है और हाइट इनक्रीस फ़ूड खा सकते है।

आशा करता हु 7 जल्दी हाइट बढ़ाने की दवा और कैप्सूल की जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo