हाइट बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा 30 दिन में Height Badhane Ki Dawa
हाइट बढ़ाने के लिए मार्किट में कही तरह की दवाइया मिल रही है जिससे रिजल्ट मिलने की कोई गारंटी नहीं और साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है। इसीलिए बहुत से लोग ऐसी Height Growth Medicine लेना पसंद करते है जो बिलकुल सुरक्षित हो और अच्छा रिजल्ट दे पाए। पर उन्हें ये नहीं पता होता की दवाइया कहा से लेनी है और उसका सेवन कैसे करना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए हाइट बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में पूरा रिसर्च कर लिया है।
21 साल की उम्र तक व्यक्ति की लंबाई नैचरली बढ़ती है, लेकिन कुछ लोगो की हाइट 18 से 21 में भी बढ़ती है। तो उम्र 18 साल से कम है तो कोई भी बड़ी मेडिसिन लेने की जरुरत नहीं, चाहे तो अश्वगंधा का सेवन कर सकते है। उम्र 18 से 21 में है और हाइट ग्रोथ के प्रति चिंतित है तो यहाँ बताई गयी आयुर्वेदिक दवा आजमा सकते है। इन मेडिसिन से कही लोगो को बिना किसी नुकसान के अच्छा लाभ प्राप्त हुआ है।
हाइट बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा 30 दिन में
पोस्ट लिखने से पहले होने वाले रिसर्च के दौरान हमने देखा की इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट पर, 7 या 10 दिन में 1 से 2 इंच हाइट बढ़ाने के बारे में बताया जा रहा है। जो पूरी तरह से गलत है, आप कोई भी मेडिसिन का यूज़ कर ले उसका असर ग्रोथ में दिखने के लिए 20 से 30 दिन तक का समय लगता है। सिर्फ इतना ही काफी नहीं, अच्छा रिजल्ट पाना है तो डाइट प्लान और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करना पड़ता है।
(1) Himalaya Ashwagandha
- अश्वगंधा एक ऐसी आयुर्वेद औषधि है जिसके फायदे के बारे में एक पैराग्राफ में समझाना मुश्किल है इसलिए अश्वगंधा के फायदे के ऊपर एक पूरा आर्टिकल लिखा है। इस औषधि की मदद से शरीर अंदर से स्वस्थ रहता है, बॉडी के आंतरिक भाग अच्छे से काम करती है।
- बॉडी पर इतना अच्छा प्रभाव आने की वजह से ग्रोथ हॉर्मोन्स बढ़ने लगते है, और शरीर के विकास में जो रुकावटे आती है वो कम होने लगती है। अश्वगंधा कैप्सूल या पाउडर को बस दिन में 1 बार सेवन करना है, ऐसा लगातार करने पर आप देखेंगे की हाइट में ग्रोथ आ रहा है।
- इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति आराम से ले सकता है, बस इसका स्वाद अच्छा नहीं लगेगा पर अनेक गुणों के साथ लाभकारी है। अमेज़न पर Himalaya Ashwagandha Capsule 130 रुपये में और Organic Powder 330 रुपये में मिल जायेगा।
(2) CRD Ayurveda Highmax
- CRD Ayurveda में व्हेय प्रोटीन, सोयाबीज, सफ़ेद मूसली, शतावरी, अतिबला, अश्वगंधा, मुन्नका जैसी चीज़ो को मिलाया गया है। यह सारे इंग्रेडिएंट्स ऐसे है जिससे आयुर्वेद रूप से बॉडी का विकास होता है। यह प्रोडक्ट खास कर 15 से 18 साल के लोगो के लिए बनाया गया है।
- यह उमर का एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमे बॉडी के अंदर कही तरह के Hormone Changes चल रहे होते है। अगर ऐसे में शरीर को सही पोषण और एक्सरसाइज मिल जाये तो शरीर का कद जल्दी बढ़ने लगता है।
- इस प्रोडक्ट का सेवन करने पर कुछ लोगो को फायदा हुआ है तो कुछ को नहीं भी हुआ है। तो एक तरह से इसे एक्सपेरिमेंटल मेडिसिन कह सकते है, जिसका उपयोग करना या ना करना आपके हाथ में है। बाकि जो भी Height badhane ki dawa है वह निचे अनुसार है।
(3) Healthvit Testosterone Booster
- शरीर लंबाई बढ़ाने के लिए Height Growth Hormones का प्रमाण बढ़ना जरुरी होता है। जो आपको प्रोटीन और विटामिन वाला आहार लेने से मिल सकता है। आयुर्वेद में मुकुना, मूसली, त्रिबुलुस और अश्वगंधा की मदद से HGH को उच्च स्तर पर ले जाया सकता है।
- Healthvit Testosterone Booster कैप्सूल में यह सभी आयुर्वेद औषधिया L-Argine तत्त्व के साथ शामिल है। मतलब इन सारि औषधि की मिलावट देखते हुए कहा जा सकता है की हाइट बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा में परफेक्ट है।
- 60 कैप्सूल की प्राइस 400 रुपये रखी गयी है जिसे अमेज़न पर हजारो लोगो ने खरीद कर 70% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है। सुबह शाम 1-1 टेबलेट का सेवन कर सकते है। यदि आपको कोई मेडिकल प्रॉब्लम हो तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिये।
Dr Relief Height Increase Belt
- मस्तिष्क के बिच एक सेंट्रल पॉइंट होता है जिसपर सही तरह का मैग्नेटिक प्रेशर बनाया जाये तो हाइट को रोकने वाले ब्लॉकेज दूर होने लगते है। इस Smart Magnet Therapy द्वारा हजारो लोगो को फायदा हो चूका है। बस दिन में कुछ मिनटों के लिए डॉक्टर के बताये अनुसार सिर पर बेल्ट लगाए रखना है और सही तरह के डाइट प्लान को फॉलो करना है।
- Dr Relief ब्रांड ने हाइट बढ़ाने के लिए सिर्फ ये एक ही प्रोडक्ट बनाया है। जिसे खरीदने के बाद ब्रांड द्वारा Free Doctor Consulation पर संपर्क करना है। वहा आपकी उम्र और स्थिति को समझते हुए डाइट प्लान, एक्सरसाइज और बेल्ट यूज़ करने के तरीके के बारे में जानकारी बताई जाएगी। बेल्ट के ज्यादा फायदे देखते हुए इसके ऊपर पूरा एक Height Increase Belt Review पोस्ट लिखा है, उसे एक बार जरूर पढ़ लीजिये।
आशा करता हु हाइट बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।