Cyber Security In Hindi – साइबर क्राइम से कैसे बचे
साइबर क्राइम तो होते ही रहते है लेकिन आपको इन साइबर क्राइम करने वालो से खुद को सुरक्षित रखना है बचा के रखना है। आपने हमारी पिछली दो पोस्ट्स पढ़ी होगी तो आपको पता ही होगा की साइबर क्राइम क्या है और साइबर के कानून क्या है।
चलो यह तो समझ आ गया की साइबर क्राइम क्या होता है अब यह समझने की जरुरत है की इन साइबर क्राइम करनेवालों से खुद बचाये कैसे ताकि आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी को नुक्सान ना हो या आपके डेटा को कोई हैकिंग कर के नुक्सान ना पहुचाये।
Cyber Security Tips In Hindi
यहाँ जो में टिप्स बता रहा हु वो हर इंटरनेट यूजर के लिए जरुरी है क्यों की कभी ना कभी तो सबको इस हालत से गुजरना पड़ता है। तो आपके साथ भी साइबर क्राइम के तहत कुछ गलत होता है तो होने से पहले या होने के बाद निचे की जानकारी अनुसार बच सकते है।
(1) हैकिंग से बचे
- अगर आपको कोई ऑनलाइन मैसेज कर के लिंक सेंड कर रहा है और कोई लालच दे रहा है जैसे की यहाँ क्लिक करे और अपने बैंक अकाउंट में दस हजार पाए तो क्लिक करने से पहले उसकी url link देखे। यूआरएल लिंक से ही पता चल जायेगा की वेबसाइट फर्जी है या असली। पॉपुलर वेबसाइट का लिंक हो तो ओपन करे या फिर https लिंक के स्टार्टिंग में लिखा हो तो ओपन करे। पर ज्यादातर ऐसी लालच वाली लिंक फेक ही होती है।
- जो किसी फेक पेज फिशिंग या पेज की लिंक होती है जहा आपसे फेसबुक या किसी और सोशल वेबसाइट की लॉगिन डिटेल्स ले लेते है। फिर इन लॉगिन डिटेल्स द्वारा आपके अकाउंट में लॉगिन कर के उसे हैक कर लेते है। तो दोस्तों ऐसी फर्जी लिंक से बच कर रहे क्लिक ना ही करे तो अच्छा रहेगा।
(2) वायरस डाउनलोड
- कोई आपको ऑनलाइन मैसेज कर के कह सकता है की इस एप्लीकेशन को या इस वीडियो को डाउनलोड करे और १०० रुपये का फ्री रिचार्ज करे। तो यकीन मानिये ये पूरी तरह से वायरस वाला कंटेंट हो सकता है। जो आपकी सिस्टम में डाउनलोड होते ही अपना वायरस फैलाना शरूर कर देता है। अनजान लोगो की डाउनलोड लिंक पर क्लिक ना करे।
(3) बैंक डिटेल्स
- साइबर क्राइम में यह बैंक डिटेल्स वाला क्राइम ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोई आपको कॉल करता है और कहता है की हम आपकी बैंक से बोल रहे है अपना अकाउंट अपडेट करने के लिए अपनी पूरी बैंक अकाउंट इनफार्मेशन बताये जैसे अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड का पासवर्ड और बहुत कुछ।
- हमेशा याद रखिये कोई भी बैंक कभी इस तरह से कॉल कर के आपकी अकाउंट डिटेल्स नहीं मांगती। इस तरह कॉल करने वाले वही लोग है जो आपके बैंक अकाउंट से पैसे हड़पना चाहते है। तो अब समझ ही गए होंगे की ऐसे कॉल करनेवालों की कोई बात नहीं माननी।
(4) कंप्लेंट करे
- अगर आपको कोई ऑनलाइन किसी भी तरह परेशान कर रहा है या नुक्सान पंहुचा रहा है तो साइबर लॉ 2000 के तहत उसके खिलाफ साइबर सुरक्षा में कंप्लेंट जरूर करे। परेशान मतलब हो सकता कोई लड़का किसी लड़की को बार बार मैसेज कर के कह रहा हो की मेरी सारी बात मनो वरना में तुम्हारे अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दुगा। तो ऐसे वक़्त में हालातो को समझ कर बिना डरे साइबर सुरक्षा में कंप्लेंट करनी चाहिए।
बस मुख्य रूप से इन 4 तरह के साइबर क्राइम ही ज्यादा होते है और इनसे बचने के जो उपाय है वो मैंने बता दिए। अब कमेंट से आप बताये की पोस्ट कैसी लगी, अगर अच्छी लगी तो शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
Veri nice