बवासीर की दवा इलाज 100% जड़ से खत्म (Piles Treatment In Hindi)

बवासीर होने के मुख्य दो कारण पहला आपका खानपान ठीक नहीं है और दूसरा आपको कब्ज की समस्या थी। Piles का हिंदी मीनिंग बवासीर होता है, इस तरह की बीमारी को जड़ से ख़तम करने के लिए सबसे पहले उसे समझना होगा फिर आपको जिस तरह की ट्रीटमेंट की जरुरत है उसे किया जायेगा। बवासीर का इलाज घरेलु उपाय, बवासीर की दवा और सर्जरी द्वारा किया जा सकता है।

बवासीर की दवा इलाज 100% जड़ से खत्म (Piles Treatment In Hindi)

 

अगर आपको नहीं पता की बवासीर क्या है और कैसे पता करे। तो में आपको बता दू की यह समस्या आपके मलाशय के हिस्से में होती है। जहा आपको मटर के दाने जैसी सूजन आती है और रक्तस्त्रात होता है। यह पहले छोटा होता है फिर जैसे ये बढ़ता है वैसे ही असहय दर्द भी बढ़ने लगता है। तो आइये जानते है बवासीर की दवा इलाज कैसे करना है। शुरू करते है Piles Treatment In Hindi.

बवासीर की दवा इलाज और उपाय

एक्सपर्ट डॉक्टर की जानकारी के अनुसार पाइल्स 3 स्टेज का होता। प्रथम स्टेज में मलाशय के हिस्से पर मटर दाने जैसा होता है। द्रितीय स्टेज में वह अंदर की तरफ अपना आकार बढ़ाता है और तृतीय स्टेज में वह बड़ा हो कर बहार आ जाता है। पहले और दूसरे स्टेज में बवासीर की दवा घरेलु इलाज द्वारा की जा सकती है। पर यदि समस्या तीसरे स्टेज तक बढ़ गयी है तो बवासीर का ऑपरेशन सर्जरी करवानी पड़ सकती है। अगर आपको स्टार्टिंग स्टेज का बवासीर है तो उसे आप यहाँ बताई गयी दवा इलाज द्वारा जड़ से ख़त्म कर सकते है।

(1) बवासीर का इलाज और घरेलु उपाय

यह समस्या हमारे भारत में बहुत से लोगो को हो चुकी है तो उनके अनुभव और डॉक्टर की सलाह द्वारा कुछ घरेलु उपाय और नुस्खे के बारे में पता लगाया है। जिससे बवासीर का इलाज घर पर ही कर सकते है।

  1. पाइल्स को ख़तम करने के लिए सबसे पहले अपने आहार में Fiber Foods को शामिल करना होगा। जिसमे हरी सब्जिया, फ्रूट्स, नट्स का समावेश होता है।
  2. पुरे दिन भर छाछ और पानी पीते रहे। इससे बवासीर में राहत मिलेगी।
  3. आवला खाने का मज़ा लीजिये और पाइल्स से छुटकारा पाये।
  4. तो दोस्तों इन्शोर्ट आपको फल फ्रूट और सब्जिया खाने पर ध्यान देना है।
  5. मिर्च मसाले वाला और बहार का खाना मत खाइये इससे बवासीर बढ़ सकता है। और स्मोकिंग करना भी छोड़ दीजिये।
  6. Piles Treatment के लिए रोज़ एक त्रिफला आयुर्वेदिक टेबलेट का सेवन करे। यह आपके पाचनक्रिया को मजबूत बनाता है और बवासीर की दवा में इसे असरदार इलाज माना जाता है। बेस्ट क्वालिटी का त्रिफला यहाँ से खरीद सकते है !

(2) बवासीर की दवा और इलाज

ऊपर की जानकारी में आपको पता चल गया होगा की बवासीर में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं (Best food for piles). अब आपको कुछ बवासीर की दवा और घरेलु इलाज के बारे में बता देता हु।

  1. एक पतला कपडा या रुमाल ले लीजिये और उसमे एक बर्फ का टुकड़ा (Ice Cube) डाल दीजिये फिर उसको बाँध दीजिये। और उसे बवासीर वाले हिस्से पर लगा कर रखे। पहले थोड़ा जलन होगा फिर बहुत अच्छी राहत हो जाएगी। ऐसे दिन में 5 से 7 बार कर सकते है। इससे बवासीर जल्द ही कम होगा।
  2. Apple Cider Vinegar यानी की सेब का सिरका, इसे एक रुई (cotton) में थोड़ा लगा लेना है और बवासीर वाले हिस्से पर अप्लाई करना है। इस तरह दिन में सुबह और शाम दो बार करना है। आप एप्पल साइडर विनेगर को चम्मच में लेकर थोड़े पानी के साथ मिला कर पी भी सकते है। बेस्ट क्वालिटी का विनेगर यहाँ से ख़रीदे !
  3. एलो वेरा जेल बवासीर का रामबाण इलाज है। एलो वेरा जेल को पाइल्स वाले हिस्से में दिन में 2-3 बार लगा कर बहुत अच्छा रिजल्ट पा सकते है। इसी तरह लेमन जूस और शहद को मिला कर भी लगा सकते है।

(3) मस्से ख़तम करने का इलाज

दोस्तों अब तक की पूरी जानकारी में मैंने बवासीर के मस्से ख़तम करने का इलाज में 3-4 बेस्ट आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के बारे में बताया। तो इन प्रोडक्ट को आँख बंद कर के कही से भी नहीं खरीद लेना है। बवासीर का इलाज करने के लिए आपको Best Quality Product ही खरीदना होगा।

इसलिए मैंने अपने रिसर्च द्वारा bawaseer ki dawa के लिए कुछ बेस्ट प्रोडक्ट की लिस्ट तैयार की है जो 100% Natural और सेफ है जिसे आप कस्टमर रिव्यु देख कर अमेज़न से खरीद सकते है।

  1. Himalaya Triphala Tablets
  2. Wow Apple Cider Vinegar
  3. 100% Pure Aloe Vera Gel
  4. Pure Organic Honey

फिर एक बार बता देता हु त्रिफला टेबलेट कब्ज की समस्या को कम करती है। एप्पल साइडर विनेगर और एलो वेरा जेल बवासीर के घरेलु उपाय के लिए बहुत जरुरी है। और शहद (Honey) निम्बू के साथ मिक्स करने के लिए चाहिए।

Piles Treatment In Hindi

बवासीर Piles remedies at home के बारे में तो आपको पता चल गया जो शुरआती स्टेज के लिए होती है। पर यदि आपको खून ज्यादा निकलता है और गंभीर समस्या में है तो उसके लक्षण के रूप में आप देख सकते है की बवासीर वाला हिस्सा ज्यादा बड़ा हो गया होगा। ऐसी गंभीर स्थिति में बवासीर का उपचार करना ज़रूरी है। जो बवासीर का ऑपरेशन या सर्जरी द्वारा संभव है।

  • Piles Treatment In Hindi को लेकर लोगो के बहुत सवाल है जैसे की खुनी बवासीर का इलाज, बवासीर का ऑपरेशन कैसे होता है Piles Treatment Cost और Piles Yoga.
  • खुनी या बड़ी बवासीर को ही ऑपरेशन की जरुरत होती है। ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जा कर अपनी जांच करवानी चाहिये। डॉक्टर चेक कर के बता देंगे की ऑपरेशन सर्जरी करनी है या नहीं।
  • अगर डॉक्टर सर्जरी के लिए हा कहते है तो अपनी Piles Treatment करवा लीजिये। ये सिर्फ एक दिन का ऑपरेशन होता है जिसमे आपके बिनजरूरी एफ्फेक्टेड बवासीर मस्से के हिस्से को हटाया जाता है।
  • Piles Operation दो तरह से होता है। Laser treatment and stapler treatment, इसका सर्जरी कॉस्ट की बात करू तो हॉस्पिटल और सिटी के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। और मुझे इंटरनेट पर इसकी फुल इन्फॉर्मेशन नहीं मिल पायी। फिर भी मेरे अंदाज से 10 से 20 हजार operation cost होना चाहिये।

आखरी शब्द

दोस्तों इस पूरी जानकारी को अच्छी महेनत और रिसर्च करने के बाद लिखा गया है। तो आशा करता हु बवासीर की दवा इलाज पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। जानकारी बहुत इम्पोर्टेन्ट है इसलिए हो सके तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo