खांसी की दवा, Cold Cough से 1 दिन में छुटकारा पाये
|

खांसी की दवा Cold Cough से 1 दिन में छुटकारा पाये

खांसी जुकाम के दौरान सबको होती है ये आम बात है लेकिन अगर कुछ ज्यादा ही खांसी हो तो वो गंभीर बीमारियों का भी रूप ले सकती है। खांसी को इंग्लिश में Cold Cough कहा जाता है यानी की ठंडे कफ जो शरीर में जम गये है। अक्सर बदलती ऋतु में Cold Cough के कारण खांसी, सर्दी और जुकाम हो जाता है। जिसे ठीक करने के लिए खांसी की दवा लेते है। अगर ऐसी मेडिसिन द्वारा आपको 2-3 दिन में नार्मल हो जाता है तो अच्छी बात है। लेकिन अगर खांसी मेडिसिन के बाद भी ठीक नहीं होती मतलब कफ ख़तम नहीं हुये।

खांसी की दवा, Cold Cough से 1 दिन में छुटकारा पाये

कफ का सफाया करने के लिए घरेलु तरीके अपना सकते है। जिसमे हर बार घरेलु औषधिया मिला कर एक चाय बनानी पड़ती है। हर बार सब औषधि तैयार कर के चाय बनाने में रोज का काफी समय बर्बाद हो सकता है। इसलिए खांसी का इलाज करने के लिए आपको Readmade Ayurvedic Khada यूज़ करने चाहिए जिसे आप पानी या दूध में मिला कर पि सकते है। यह ब्रांडेड खाड़े या चाय इतनी मजबूत होती है की 1-2 दिन में कफ गायब हो जाते है और खांसी बंद हो जाती है।

खांसी की दवा Khansi Ka ilaj Aur Dawa

सर्दी, जुकाम या खांसी की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य रूप से लोग मेडिसिन, टेबलेट या cough syrup का प्रयोग करते है। पर में आपको यही कहुगा की इसे जड़ से बिना साइड इफ़ेक्ट के ख़तम करने के लिए आयुर्वेदिक तरीके अपनाने चाहिए। जो असरदार होते है और जल्दी काम करते है। तो आज कुछ ऐसी ही बेस्ट आयुर्वेदिक खांसी की दवा बता रहा हु जिससे cold cough से आसानी से छुटकारा पा सकते है। शुरू करते है Khasi Ki Dawa, Ilaj Aur Upay.

डाबर आयुर्वेदिक खाडा Khansi Ka Upay

  • डाबर सालो से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के मामले में पॉपुलर इंडियन ब्रांड है। यह डाबर आयुर्वेदिक खाडा प्रोडक्ट में कफ दूर करने की सभी जरुरी औषधिया मौजूद है। इसमें तुलसी, अद्रक, शहद, होनीटुस जैसे ingredients है। यह एक मात्र खांसी की दवा ऐसी है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के फ़ास्ट रिजल्ट देती है।
  • इसे बस पैकेट से बहार निकालना है और गरम पानी या दूध के साथ मिला कर पि जाना है। एक तरह से यह आपकी आयुर्वेदिक चाय बन जाएगी। प्रोडक्ट इतना ज्यादा अच्छा है की इसे हज़ारो लोगो ने ख़रीदा है और 95% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। जिसे आप निचे दी हुई प्रोडक्ट लिंक से चेक कर सकते है।

Check Product

Cold Cough की चाय Khansi Ka ilaj

  • जैसे डाबर के प्रोडक्ट के बारे में बताया है बिलकुल उसी तरह का ये Link Naturals ब्रांड का Cold Cough ख़तम करने वाला प्रोडक्ट है। बस फ़र्क़ सिर्फ इतना है की इसे पूरी तरह से चाय पिने के लिए बनाया गया है। ताकि चाय टेस्टी लगे और खांसी की दवा (Khansi Ka ilaj) भी हो जाये।
  • 20 से भी ज्यादा औषधियों के मिश्रण के साथ इसकी चाय बना कर पि सकते है और खांसी को जल्दी से छूमंतर कर सकते है। अमेज़न पर यह बेस्ट सेल्लिंग प्रोडक्ट रहा है जिसके हज़ारो खरीददार है और 95% लोगो ने पॉजिटिव रिव्यु दिये है।

Check Product

Cough Syrup खांसी की दवा

  • बहुत से लोग है जो खांसी की दवा करने के लिये सिर्फ cough syrup ही पीना पसंद करते है पर उन्हें मार्किट में कोई अच्छा cough syrup product नहीं मिल पाता। तो मेरे ऐसे दोस्तों के लिए एक बेस्ट आयुर्वेदिक cough syrup है जो 100% नहीं बल्कि आपको 200% बेस्ट रिजल्ट देगा।
  • मेरे रिसर्च के दौरान मुझे Koff Kranti नाम का एक आयुर्वेदिक कफ सिरप के बारे में पता चला जिसमे तुलसी, अरडूसि, यष्टिमंधु, और कांतकारी जैसे औषधि तत्वों का मिश्रण था। जो खांसी को भगाने के लिए बहुत जरुरी होते है। Dry and productive cough के लिए मुझे तो यह बहुत अच्छा लगा, अब एक बार आप भी निचे की लिंक से चेक कर लीजिये।

Check Product

तो दोस्तों खांसी का इलाज करने के लिए कोई भी हानिकारक मेडिसिन या टेबलेट खाने की जरुरत नहीं है। बस आप ये 3 आयुर्वेदिक दवा का यूज़ करे, यह 100% Natural है और इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा। ख़ांसी की दवा करनी हो तो ऐसे स्मार्ट आयुर्वेदिक तरीके से करनी चाहिए, ये बात आप तो समझ गए लेकिन अब पोस्ट को शेयर कर के अपने दोस्तों को भी समझा दीजिये। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *