नये बच्चो के नाम कैसे रखे (मोबाइल एप्प या ऑनलाइन वेबसाइट से)

जब परिवार में नए बच्चो का आगमन होता है तो सारे परिवार वाले खुश हो जाते है और सोचते है की अपने छोटे से प्रिंस या प्रिंसेस का नाम क्या रखे। नाम रखना एक बड़ा निश्चय होता है क्यों की यही नाम से बच्चा ज़िन्दगी भर पहचाने जाने वाला है। इसीलिए लोग सोचते है की अपने लड़की या लड़के का नाम क्या रखे जो उसके भविष्य के लिए अच्छा हो।

baby names in hindi

अक्सर होता यु है की आप कुछ भी बिना जाने या समझे अपने परिवार के किसी सदस्य के द्वारा बताये गए नाम को रख देते है। जब की बच्चे की राशि से जुड़े हज़ारो नाम होते है नाम की कमी नहीं होती, आपको एक बार तो यह सभी नाम देखने ही चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे की baby name list कहा मिलेगी।

इसके लिए परेशान मत होइए इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जिनके पास बहुत ही अच्छे अच्छे baby names का कलेक्शन है। और गूगल प्ले स्टोर पर भी कुछ एप्लीकेशन है जहा से आप new born child का नाम पता कर सकते हो और उसका नामकरण कर सकते है। तो आइये जानते है पूरी जानकारी।

ऑनलाइन वेबसाइट से बच्चो के नाम रखे

यहाँ जो में वेबसाइट लिस्ट शेयर कर रहा हु आप वहा विजिट कर के हर तरह के धर्म के नाम जान सकते है। जैसे हिन्दू बेबी नेम, मुस्लिम बेबी नेम, लड़के का नाम या लड़की का नाम और साथ ही में नाम का क्या मतलब होता है वह भी पढ़ कर जान सकते है।

  1. Baby Centre
  2. Baby Names Direct
  3. Parenting (Firstcry)
  4. Hindu Names
  5. Bachpan
  6. Baby Names In Hindi
  7. Bachho Ke Naam

मोबाइल एप्प से बच्चो के नाम बताये

बच्चो का नाम निकालने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट सबसे बेस्ट है लेकिन अगर आप चाहे तो मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग भी कर सकते है। मोबाइल एप्प द्वारा आप आसानी से किसी को भी किसी भी राशि का नाम, नाम की लिस्ट और उसका मीनिंग बता सकते है।

मोबाइल एप्लीकेशन के लिए सिंपल आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च करना Baby Names बस इतना लिखते ही आपके सामने बहुत सी ऍप्लिकेशन्स की लिस्ट आ जाएगी। आप एप्लीकेशन का रेटिंग और रिव्यु देख कर डाउनलोड कर लीजिये।

तो आज की छोटी सी जानकारी यहाँ पर होती है ख़तम। आशा करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo