बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल लिस्ट Patanjali Hair Oil
|

बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल लिस्ट Patanjali Hair Oil

वैसे तो बाल झड़ने की दवा में पतंजलि तेल इतने ज्यादा अच्छे नहीं है जितना हम सोचते है। पर कुछ लोगो को एक बार किसी ब्रांड पर भरोसा आ जाये तो आगे भी उनके ही प्रोडक्ट्स चाहिए। ऐसा ही कुछ पतंजलि के साथ है, भारत में आयुर्वेदिक उत्पाद की श्रेणी में पतंजलि को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बाबा रामदेव के बताये अनुसार पतंजलि प्रोडक्ट्स पूरी तरह से आयुर्वेदिक होते है। जिसमे किसी भी तरह का आर्टिफीसियल केमिकल या हानिकारक पदार्थ नहीं मिलाये जाते।

बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल लिस्ट Patanjali Hair Oil

इसी कारण लोगो का पतंजलि पर भरोसा बना रहा है। और आज देश के हर छोटे शहर में पतंजलि स्टोर्स देखने को मिल जाते है। जहा से कोई भी आम आदमी सबसे सस्ते दाम पर बिना नुकसान वाला आयुर्वेदिक प्रोडक्ट खरीद सकता है। ब्रांड की इन्ही खासियतों को समझते हुए हमने यहाँ पर 3 Best Patanjali Hair Oil की लिस्ट तैयार की है। जो कुछ हद तक आपको बाल झड़ने की समस्या को रोकने में मदद कर सकते है।

बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल लिस्ट

जैसा की हमने कहा कोई भी पतंजलि तेल ऐसा नहीं है जो बाल झड़ने की दवा में पूरी तरह से काम करे। इस काम के लिए कुछ अन्य तेल बेहतरीन है। जिसमे आदिदेव आयुर्वेद, ऑनेस्ट चॉइस, मैक्सकेयर और इन्दुलेखा जैसे ब्रांड्स के नाम शामिल होते है। इन सभी तेल का हमने पूरा रिव्यु बाल झड़ने का तेल पोस्ट में किया है।

यहाँ सिर्फ पतंजलि की तरफ से आने वाले बेस्ट तेल की जानकारी देने का प्रयास किया है, जिसकी जानकारी निचे अनुसार है।

(1) पतंजलि शुद्ध नारियल तेल

मार्किट में जितने भी बड़े ब्रांड्स नारियल तेल बेच रहे है, उनमे शुद्धता का प्रमाण बहुत ही कम होता है। इस बात पर पतंजलि के शुद्ध नारियल तेल पूरी बाजी मार जाता है। इनके नारियल तेल इंग्रेडिएंट में सब साफ़ बता रखा है, जिससे पता चलता है तेल पूरी शुद्धता के साथ आता है।

जैसा नारियल का तेल हकीकत में होना चाहिए, बिलकुल उसी तरह मूल रूप में तेल को पैक कर के ग्राहक को दिया जाता है। नारियल तेल से बालो में मसाज करने पर बालो की मजबूती बढ़ती है, रूखापन कम होता है। कही लोगो को बाल झड़ने की समस्या में भी इस तेल से राहत मिली है।

रिव्यु देखे

(2) पतंजलि केश कांति तेल

लोगो में बालो से जुडी कही तरह की समस्याए देखने को मिलती है। जैसे कम उम्र में ही अचानक से बाल गिरना शुरू हो जाना, बालो में सफेदी, रूखे सूखे बाल होना। पतंजलि के अनुसार इन सभी से लड़ने में केश कांति तेल लाभदायी है।

कस्टमर के रिव्यु अनुसार कुछ लोगो को इससे सच में फायदा हुआ और बाल झड़ना कम हो गया। तो कुछ लोगो को किसी भी तरह का फायदा प्राप्त नहीं हुआ। कुल मिला कर इसे ग्राहकों की तरफ से 70% पॉजिटिव रिव्यु मिले है। तेल सस्ता है इसलिए चाहे तो एक बार आजमा जरूर सकते है।

रिव्यु देखे

(3) पतंजलि आंवला हेयर ऑइल

आपने कही बार सुना होगा की जो आंवला खाता है उसकी बालो की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है। क्यों की आंवला फल से बालो को जो भी जरुरी पोषक तत्त्व चाहिए होते है वो सब मिल जाते है। केवल खाने में ही नहीं, इसका तेल भी लगाने पर बालो की मजबूती और चमक बढ़ती है।

आयुर्वेदिक पतंजलि कहता है की इनका ये आंवला हेयर ऑइल पूरी तरह से शुद्धता से भरपूर है। तेल को ऑफलाइन स्टोर पर ज्यादा ख़रीदा जा रहा है। बाल झड़ने की दवा में यह फायदेकारक है या नहीं वो तो आप खुद इस्तेमाल कर के ही पता लगा सकते है।

रिव्यु देखे

आशा करता हु Best Patanjali Hair Oil पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *