बाल बढ़ाने वाला तेल Baal Lambe Karne Ka Oil Name
बाल बढ़ाने वाला तेल के विषय पर पोस्ट लिखने से पहले हमने गहरा रिसर्च किया। जिसमे पाया की मार्किट में 1 हजार से भी ज्यादा Hair Oil मिल रहे है। लेकिन बात जब क्वालिटी की आती है तो उनमे से सिर्फ 2% तेल ही अच्छे है। जो सच में बालो को बिना नुकसान पहुचाये लंबा, घना और मजबूत बनाता है। आज की पोस्ट में वही 2% सबसे अच्छे तेल Baal lambe karne ka oil name बतायेगे।
आप देखेंगे की सिर पे आने वाले बाल सब में एक जैसे होते है, लेकिन सबकी क्वालिटी अलग अलग होती है। किसी के बाल मुलायम है तो किसी के रूखे सूखे। कुछ लोगो के बाल तो हर दिन झड़ते रहते है, और मानो ऐसा लगता है की बहुत जल्द गंजापन आ जायेगा। बालो की इतनी सारी समस्या होने के बावजूद भी तेल बनाने वाली बड़ी कंपनिया ग्राहकों को समझे बिना केमिकल वाले ऑइल दे देते है। जिसके कारण समस्या कम होने की जगह बढ़ जाती है, पर अब ऐसा नहीं होगा क्यों की पोस्ट के अंत तक आपको Best Hair Oil की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
बाल बढ़ाने वाला तेल Baal Lambe Karne Ka Oil
अगर आपके सामान्य बाल है जिसमे किसी तरह की समस्या नहीं है तो आपको बस पोषण वाले तेल की जरुरत है। पर यदि बाल झड़ते है या जल्दी लंबे नहीं हो पाते तो किसी विशेष तेल का उपयोग करना चाहे। यहाँ पर हम बाल के प्रकार और उनसे जुडी समस्याओ के आधारित जानकारी बताने का प्रयास कर रहे है। तो चलिए शुरू करते है बाल बढ़ाने वाला तेल की पूरी जानकारी।
(1) बाल झड़ने वाला तेल Hairfall Oil Name
हमारे भारत में ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले आम तेल से अपना काम चला लेते है। लेकिन इन्ही तेल की वजह से जब बाल झड़ने लगते है तो उपाय ढूँढना शुरू कर देते है। हो सकता है कोई घरेलु नुस्खा काम कर जाये पर बाल झड़ना शुरू हुआ है। तो एक अच्छा Hairfall control oil आपके पास जरूर होना चाहिए।
बाल झड़ने वाला तेल में यही देखना होता है की उसमे हानिकारक केमिकल्स ना हो। और जो भी तेल खरीद रहे है उसके बारे में लोगो के रिव्यु क्या है। यहाँ निचे दी गयी लिस्ट में कुछ ऐसे Hairfall Oil Name है जिन्हे अमेज़न पर कस्टमर द्वारा 90% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।
(2) लंबे घने बालो का तेल Hair Growth Oil
ज्यादातर लोगो के बाल नाही बहुत अच्छे होते है और नाही बहुत बुरे जिसे सामान्य क्वालिटी कहा जाता है। अगर ऐसे बालो में अच्छे हेयर ग्रोथ ऑइल का इस्तेमाल किया जाये तो बाल लंबे, घने और काले बनते है। बालो के लिए शुद्ध नारियल तेल सबसे अच्छा होता है। पर इसे लगाने पर बालो में चिकनापन ज्यादा महसूस होता है, और कुछ लोगो को यह बिलकुल पसंद नहीं।
ऐसे में आप कैस्टर ऑइल या प्याज के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है। मार्किट में बहुत ऑइल ब्रांड है जो इस तरह का तेल बेचते है। पर उनमे हानिकारक केमिकल का प्रमाण ज्यादा होता है इसीलिए निचे दिए गए तेल पर ही भरोसा करे। जिसमे नकली कलर्स, सिलिकॉन या पैराबेन जैसा कुछ भी नहीं मिलाया गया।
(3) जल्दी बाल बढ़ने वाला तेल Fast Growth Oil
किसी भी तेल का उपयोग करने पर बाल जिस गति से बढ़ते है उसी तरह से बढ़ेंगे। लेकिन फिर भी कुछ लोग चाहते है की उनके बालो में पोषण हमेशा बना रहे और जल्दी बढे। तो इस तरह का परिणाम पाने के लिए आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देना होगा। जिसके लिए हमारी सेहत कैसे बनाये पोस्ट पढ़ सकते है।
अब जहा तक बात Fast Growth Oil की है तो में आपको ग्राहकों के रिव्यु के आधार पर कुछ जल्दी बाल बढ़ने वाला तेल की लिस्ट दे सकता हु। रिव्यु में कस्टमर ने यही कहा है की इस तेल का उपयोग करने पर उनके बाल सामान्य गति से थोड़ा ज्यादा जल्दी बढ़ने लगते है। निचे दी गयी लिंक द्वारा आप खुद रिव्यु चेक कर सकते है।
बालो के लिए सबसे अच्छा तेल कोनसा है
इतने सारे हेयर ऑइल की जानकारी प्राप्त करने के बाद मन में सवाल जरुरी होता है की सबसे अच्छा तेल कोनसा है। हर तरफ से देखा जाये यानि की उसमे केमिकल्स ना हो, आयुर्वेदिक हो, रिव्यु अच्छे हो और ज्यादा लोगो को फायदा हुआ है। तो ऐसे बेस्ट हेयर ऑइल में हम कुछ 3 तेल को रख सकते है।
यह तीन तेल ऐसे है जिन्हे खरीदने पर आप कभी पछतावा नहीं करेंगे। क्यों की यह सम्पूर्ण रूप से बिना हानिकारक पदार्थ के शुद्धता से भरा तेल है। जिसे लगाने पर 2-3 दिन में ही फायदे दिखना शुरू हो जाते है। बालो से जुडी समस्याए जैसे की हेयरफॉल, रूखे बाल, लंबे-घने ना होना सब ठीक हो जाता है।
आशा करता हु बाल बढ़ाने वाला तेल के विषय पर आपकी मदद करने में सफल रहा हु। इस पोस्ट द्वारा आपकी थोड़ी से भी मदद हुई हो तो कृपया कर के इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे। और हमारी हेल्थ सीरीज से जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।