एक्टिंग, सिंगिंग, डांस या किसी भी ऑडिशन का पता कैसे करे

ऑडिशन की पिछली पोस्ट ऑडिशन कहा होते है में हमने ऑडिशन के बारे में बहुत से जानकारी बताई। उसी को आगे बढ़ाते हुए आज बात करने वाले है की ऑडिशन का पता कैसे लगाते है। हमारे भारत देश में रोज़ाना अलग अलग तरह के हज़ारो ऑडिशंस चलते रहते है लेकिन क्या उसकी जानकारी आपको होती है ? नहीं ना, अगर जानकारी होती तो आप भी अपने काम के ऑडिशन के बारे में जान लेते और अपने सपनो की तरफ कदम बढ़ाते।

एक्टिंग, सिंगिंग, डांस या किसी भी ऑडिशन का पता कैसे करे

 

आज कुछ ऐसी 2-3 बेस्ट ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिसके द्वारा आपको घर बैठे ही इंडिया में होने वाले हर तरह के ऑडिशंस के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। साथ में अगर आप ऑडिशन देने में इंट्रेस्टेड है तो वहा का एड्रेस और बाकी सब पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसी के साथ ऑडिशन की कुछ बोनस टिप्स भी शेयर करुगा, तो चलिए शुरू करते है।

ऑडिशन का पता कैसे करे

हमारी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट पक्का सोल्युशन पर हमने फिल्म इंडस्ट्री सीरीज में एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग और डांस के बारे में जानकारी दी है। तो आप किसी भी फील्ड में जाना चाहते हो आपको हर तरह के ऑडिशन की जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट और फेसबुक ग्रुप्स या पेज के द्वारा मिल सकती है।

(1) ऑनलाइन वेबसाइट

इंटरनेट पर ऑडिशन अपडेट देने वाली बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी लेकिन जो सबसे अच्छी और भरोसेमंद वेबसाइट है वो सिर्फ 2-3 ही है। जिसके साथ आप कनेक्शन में रह कर सही तरह की जानकारी पा सकते है।

  1. Audition Form
  2. Audition Date

यह दोनों वेबसाइट में आपको रियलिटी शो, सिंगिंग शो, डांस शो और हर तरह के ऑडिशन के बारे में इन्फॉर्मेशन्स मिल जाएगी। वेबसाइट चेक कर के मुझे कमेंट में ज़रूर बताना आपको कोनसी वेबसाइट अच्छी लगी।

(2) फेसबुक ग्रुप्स

  • ये जो दूसरा तरीका है इसमें आपको आप जैसे लोगो के साथ पहचान बनानी होगी और खुद का एक ऑडिशन ग्रुप बना सकते है या लोगे के रेडीमेड ऑडिशन ग्रुप्स में ज्वाइन हो सकते हो। ऐसे ग्रुप्स को फेसबुक पर ढूंढने के लिए आपको खुद सब महेनत करनी होगी।
  • आप जैसे लोगो से कांटेक्ट बनाये, फेसबुक पर सर्च करे और कैसे भी कर के ऐसे ग्रुप्स ढूंढ लीजिये फिर आपको ऑडिशन अपडेट आराम से मिल जाएगी। इन सबके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑडिशन टिप्स पोस्ट पढ़ सकते है।

पोस्ट के अंत में यही टिप्स देना चाहुगा की आप किसी भी ऑडिशन को डायरेक्ट ना दे, वरना ऑडिशन रूम में में सबके बिच मज़ाक बन कर रह जाओगे। इसलिए फिल्म इंडस्ट्री सीरीज की पोस्ट्स पढ़ कर सब सिख लीजिये फिर ऑडिशन दीजिये। आज का पोस्ट छोटा है लेकिन इसमें जो जानकारी है वो बड़े काम की है। तो इसे आप जैसे दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo