मक्खी मारने की दवा 9 मिनट में मक्खी भगाने का तरीका

गंदगी भरी जगह या बारिश के मौसम में मक्खियों का प्रमाण विशेष देखने को मिलता है। इन मक्खियों से हर कोई परेशान होता है और ये इंसान को कही तरह की बीमारी की चपेट में ला सकती है। इसलिए ऑफिस या घर में मक्खियों की हाजरी पता चलने पर मक्खी मारने की दवा के बारे में विचार आता है। तो दोस्तों Fly Killer में बहुत सी मेडिसिन होती है जिन्हे बिना सोचे समझे यूज़ करना इंसानो के लिए हानिकारक हो सकता है। क्यों की इस तरह की दवाइयों में जहर मिलाया गया होता है, ताकि मक्खी मर सके।

मक्खी मारने की दवा 9 मिनट में मक्खी भगाने का तरीका

इन दवाइयों के संपर्क में आने से छोटे बच्चे या पालतू जानवरो पर भी खतरा हो सकता है। तो अब करना क्या है, ऐसे में आपके पास 2 विकल्प होते है। मार्किट में मिल रही है poison वाली दवा का उपयोग पूरी जानकारी के साथ सुरक्षित तरीके से करे। या बिना दवा ख़रीदे सिर्फ घरेलु उपाय को आजमाए और मक्खी भगाने का प्रयास करे। रिसर्च द्वारा हमने आपके लिए घरेलु उपाय और श्रेष्ट दवाइयों की पूरी जानकारी एकत्रित की है।

मक्खी मारने की दवा (मक्खी भगाने का तरीका)

सबसे पहले कुछ घरेलु उपचार के बारे में पढ़ लीजिये, फिर दवाइयों के बारे में जाने।

  1. हो सके उतना अपने घर को गंदगी मुक्त स्वत्छ रखे, दिन में 1-2 बार सफाई जरूर करे।
  2. घर में तुलसी का पौंधा लगाने से मक्खियाँ दूर रहती है।
  3. कचरे के डिब्बे को को घर के मुख्य एरिया से दूर रखे, और घर में कोई भी सड़ी चीज़े हो तो उसे बहार फेक दे।
  4. एक कटोरे में थोड़ा सिरका लीजिये फिर उसमे थोड़ा डिटर्जेन्ट मिलाये और जहा मक्खी होती है वहा रख दीजिये। इससे मक्खियाँ आकर्षित होकर अंदर आएगी पर बहार नहीं निकल पायेगी।
  5. खीरे को कचरे के डिब्बे पर रखने से मक्खिया वह अंडा नहीं देती, और इस तरह मक्खियों का प्रमाण घट सकता है।
  6. एक सेब को थोड़ा सा काटे और उसमे 5-6 लौंग दबा कर वहा रहे जहा मक्खिया होती है, इससे वह दूर भागती है।
  7. थोड़ा सा कपूर जलाये और उसे लेकर पुरे घर में चक्कर लगाए, इसकी गंध और धुए से मक्खिया दूर रहती है।
  8. अगर आप Killer Spray बना कर तुरंत मक्खी को ख़तम करना चाहते है, तो एक स्प्रे बोतल में थोड़ा लाल मिर्च पाउडर भरे और उसमे पानी डाल कर मक्खियों पर छिड़कते रहे।

(1) Good Morning Fly Killer Spray Powder

  • हर दवा पर रिसर्च और लोगो के रिव्यु के आधार पर पता चला की मार्किट में Fly Killer Powder सबसे बेस्ट है।
  • यह पाउडर का 5 पैक अमेज़न 400 रुपये में मिल जाता है। और इसे उपयोग में लेने के लिए स्प्रे बोतल में 500ml पानी भरना है फिर यह पाउडर डाल कर अच्छे से हिला लेना है।
  • घर में जहा कही भी मक्खियों ने अड्डा जमा रखा है वह ये स्प्रे छिड़कते रहे। आप देखेंगे की बहुत ही कम समय में मक्खियों की संख्या में गिरावट नजर आएगी।
  • मक्खी मारने की दवा में मुझे यह सबसे ज्यादा अच्छी लगी इसीलिए सबसे पहले इसके बारे में बता दिया। पर याद रहे इसे छोटे बच्चे और पालतू जानवरो से दूर रखे।
  • और किसी फेक प्रोडक्ट के चक्कर में पड़ने के बजाय सीधा अमेज़न से डिस्काउंट के साथ खरीद लीजिये।

(2) Non Poisonous Fly Out Powder

  • यदि आप Good Morning ब्रांड का जहरी प्रोडक्ट यूज़ नहीं करना चाहते है। और 100% सेफ प्रोडक्ट की तलाश में है तो Pestomatics Controls ब्रांड का Fly Out Powder इस्तेमाल में लेना चाहिए।
  • ये पाउडर में कोई जहरी केमिकल नहीं मिलाया, जिस वजह से ये हर किसी के लिए सुरक्षित है।
  • ब्रांड ने इसे ख़ास तोर पर घर के कमरों के लिए बनाया है। पर आप चाहे तो इसे कही पर भी यूज़ कर सकते है।
  • इस पाउडर को भी बिलकुल गुड मॉर्निंग पाउडर की तरह स्प्रे बोतल में डाल कर उपयोग में लेना है।

5 मिनट में मच्छर मारने की दवा

(3) HIT Mosquito And Fly Killer Spray

  • HIT ब्रांड का Mosquito Fly Killer Spray 250 रुपये में मिल जाता है और तुरंत असर दिखाना शुरू करता है।
  • इसी वजह से मक्खी हो या मच्छर दोनों को भगाने के लिए भारत के ज्यादातर घरो में इसका प्रयोग किया जाता है।
  • यह 2 तरह के फ्लेवर में मिल जाता है काला हिट और निम्बू खुश्बु के साथ। आपको जो ठीक लगे उसे खरीद सकते है।
  • रिजल्ट की बात करे तो यह पूरी तरह से एक तैयार स्प्रे होता है, जिसे बस मक्खियों पर छिड़कना होता है और उनका काम तमाम।

(4) HIT Racquet Insect Killer

  • बहुत से लोग होते है जो किसी भी दवा पर विश्वास नहीं करते, ऐसे लोगो के लिए रैकेट द्वारा मक्खी भगाना श्रेष्तम उपाय है।
  • इससे घर में किसी भी तरह का जहर नहीं फैलता, बस रैकेट निकालो बटन दबाओ और मक्खी पर वार कर दो।
  • जितनी मक्खिया रैकेट की जाली में आएगी वह तुरंत मर जाएगी। जितना हाथ घुमाओगे मक्खियों को मारोगे उतनी ख़तम हो जाएगी।
  • इस तरह के रैकेट में एक सामान्यतम इलेक्ट्रिक करंट होता है जिसके कॉन्टैक्ट में आते ही मक्खी या मच्छर जैसे छोटे जिव मर जाते है।
  • इसकी पावर डाउन होने पर फिर दोबारा रिचार्ज कर के यूज़ कर सकते है। रैकेट का रिव्यु और बेस्ट प्राइस पता करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

चूहे मारने के तुरंत असरदार घरेलु उपाय

मक्खी मारने की दवा में रखे सावधानी

  • किसी भी छोटे या बड़े जिव को मारने के लिए ज्यादातर विशेलु पदार्थ का उपयोग किया जाता है। हो सकता है इसका प्रमाण कोई ज्यादा रखे तो कोई कम।
  • जैसे मच्छर मक्खी मरने की दवा में जहर का प्रमाण इतना ही होता है जितना छोटे जिव के लिए जरुरी है। जो मानव को तो इतना ज्यादा नुक्सान नहीं करता पर पालतू जानवर या छोटे बच्चो को कर सकता है।
  • इसीलिए ऐसी दवा का उपयोग करे तब सावधानी के लिए हो सके तो रूम को इंसानो से खली करवाए। और खुद फेस मास्क पहन कर दवा का उपयोग करे, तथा कुत्ते, बिल्ले जैसे जानवरो को अंदर ना आने दे।

आशा करता हु मक्खी मारने की दवा की इस छोटी सी पोस्ट में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo