मच्छर मारने की दवा 5 मिनट में मच्छर का सफाया करे

मच्छर छोटे राक्षस की तरह होता है जो अपने एक डंख से डेंगू मलेरिआ जैसी जानलेवा बीमारिया फैला सकता है। यह एक ऐसा जिव है जो दुनिया के ज्यादातर हर देशो में पाया जाता है और इसका उदभव एक विशेष वातावरण के कारण होता है। जैसे हमारे यहाँ बारिश के मौसम में मच्छर ज्यादा देखने को मिलते है। मच्छर आहार ग्रहण करने से ज्यादा इंसान का खून पीना पसंद करते है, इसलिए वह इंसानी शरीर पर काटता है। अगर मच्छर थोड़े हो तो कुछ दिन में मर जाते है। पर यदि इनकी संख्या हजारो में हो तो वो नए मच्छर पैदा कर के कही दिन तक अपना अड्डा जमाये रखते है। ऐसे में मच्छर मारने की दवा उपयोग में लेनी चाहिए, जो कम समय में ज्यादा असर करे।

मच्छर मारने की दवा 5 मिनट में मच्छर का सफाया करे

पर समस्या यह है की ये दवाइया ज्यादातर सुरक्षित नहीं होती और लोग इसका इस्तेमाल भी सही से नहीं करते। बाजार में मिलने वाली Mosquito Killer प्रोडक्ट्स जहर से भरपूर होती है, जो मच्छर के साथ इंसान के लिए भी हानिकारक होती है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कोनसी दवा यूज़ करना सबसे ज्यादा सुरक्षित है, और हो सके तो कुछ घरेलु उपाय भी आजमाने चाहिए। तो आज की पोस्ट में पूरी रिसर्च द्वारा मच्छर मारने के घरेलु उपाय और सबसे बेहतरीन Mosquito Medicine के बारे में बताया जायेगा।

मच्छर मारने की दवा 5 मिनट में साफ़

World Health Organization के मुताबिक मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारियों की वजह से, हर साल पूरी दुनिया में लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग अपनी जान गवा देते है। विश्व में दूसरा कोई भी जिव ऐसा नहीं है जिसकी वजह से इतने इंसानो की मौत होती है, इसलिए इसे जानलेवा कहा जाता है। लोग मच्छरों से बचने के लिए स्प्रे, कोइल, लिक्विड जैसी चीज़ो का यूज़ करते है। जो मच्छरों को तो मारती है पर इंसान के स्वास्थ के लिए ठीक नहीं होती। इसीलिए इन दवाओं को छोड कर सबसे पहले कुछ तुरंत असरदार प्राकृतिक घरेलु उपचार के बारे में समझेंगे फिर दवाइयों के बारे में बतायेगे।

(1) मच्छर भगाने का आसान तरीका

  • इस तरीके में नीम का तेल, कपूर और तेज पत्ता को उपयोग में लेने वाले है। तो सबसे पहले एक कटोरी में 100ml नीम का तेल लीजिये। उसमे 1 चम्मच कपूर का पाउडर बना कर डाले।
  • फिर इस अच्छे से मिश्रित कर ले और किसी स्प्रे बॉटल या प्लास्टिक बॉटल में भर ले। अब 3-4 तेज पत्ते को लीजिये और उसपर ये मिश्रण किया हुआ स्प्रे छिड़क दीजिये।
  • अंत में जहा मच्छर ज्यादा है उस कमरे में ये स्प्रे किये हुए पत्ते को जलाये। इसे निकालने वाला धुआँ मात्र 10 से 15 सेकंड में मच्छरों पर असर दिखाना शुरू कर देगा।
  • तेज पत्ते का धुआँ मच्छरों को आसानी से ख़तम करता है और वही दूसरी तरफ इंसान के स्वास्थ के लिए अच्छा होता है।

(2) कपूर और नीम का दिया

  • एक छोटा सा दिया लीजिये और उसमे नीम का तेल भरे, फिर ऊपर थोड़ा कपूर का पाउडर डाल दीजिये। अब जिस कमरे में मच्छर है और चैन की नींद सो नहीं पाते तो वहा इस दिए को जला कर रख दीजिये, रात भर आराम से नींद आएगी।
  • यह तरीका सिर्फ छोटे कमरों के लिए कारगर है, पर यदि आप बड़े कमरे में ये यूज़ करना चाहते है तो दिए को Oil Burner में रख दीजिये। इससे पंखे की हवा लगने पर दिया बुझेगा भी नहीं।
  • यदि कमरे में हवा ज्यादा रहती है तो दिया या ऑइल बर्नर को किसी ऐसी जगह पर फिक्स करे जहा हवा का प्रमाण कम हो।
  • इस लिक्विड को चाहे तो Repellment की तरह भी यूज़ कर सकते है। आपके पास पहले से कोई liquid repellement की शीशी तो होगी ही उसमे यह तेल डाल दीजिये।

(3) Mosquito Fast Card

  • फ़ास्ट कार्ड में भी बाकी प्रोडक्ट की तरह जहरी तत्त्व होते है लेकिन ये बाकि प्रोडक्ट के मुकाबले बहुत ही कम समय में काम कर देता है।
  • फ़ास्ट कार्ड करीब 1-2 मिनट तक ही जलता है, जिस वजह से ये मनुष्य के लिए बाकि प्रोडक्ट जितना हानिकारक नहीं होता।
  • रूम में 2-3 कार्ड भी जला दे तो 5 से 10 मिनट में ज्यादातर मच्छर मर कर निचे गिर जाते है। और बाकि प्रोडक्ट तो घंटो तक मच्छर को मारने में लगे रहते है।
  • मार्किट में सबसे बेस्ट क्वालिटी का Fast Card Good Knight ब्रांड का है, जिसे आप सबसे कम दाम में यहाँ से खरीद सकते है।

(4) Odomos Natural Repellent Cream

  • दुनिया के ज्यादातर लोग मच्छर से बचने के लिए आज Natural Cream का यूज़ करने की तरफ आगे बढ़ रहे है।
  • इसमें ज्यादा कोई नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स नहीं होते है और लगाने पर चिपचिपा पन भी महसूस नहीं होता।
  • बस जब भी मच्छर से बचना हो क्रीम खोलो और लगा लो। मार्किट में कही ऐसे fake creams मिल रहे है जो कुछ काम के नहीं होते।
  • इसलिए अमेज़न से Dabur Odomos Natural Cream ही ख़रीदे, जो सिर्फ 80 रुपये में मिल जाएगी मच्छर मारने की दवा में ये मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगा। क्यों की ये सस्ता भी है और बिना किसी नुकसान के अच्छा रिजल्ट देता है।

(5) HIT Mosquito Killer Spray

  • इतना कुछ बता दिया और इंडिया के ज्यादातर घरो में यूज़ होने वाले काला हिट यानी की Mosquito Killer Spray को कैसे भूल सकते है।
  • इसमें साफ़ बताया गया है की ये मच्छर को ख़तम करने में सक्षम है लेकिन पोइज़न से भरपूर होता है। तो इसीलिए इसे बच्चे और पालतू जानवरो से दूर रखना पड़ता है।
  • और जब भी इसका इस्तेमाल करे तब अपने मुँह पर एक मास्क रखे तो अच्छा है, क्यों की थोड़े से नुकसान को भी वो बचा लेगा।
  • बाकी ये मोस्ट इफेक्टिव स्प्रे की पूरी जानकारी और अमेज़न कस्टमर के रिव्यु यहाँ पढ़ सकते है।

5 मिनट में खटमल का सफाया करने का तरीका

(6) Anti Mosquito Racquet

  • यह Recharble Racquet पिछले कुछ साल से मार्किट में तेजी पर देखने को मिल रहा है। बहुत से लोग मेडिसिन का यूज़ करने के बजाय सीधा रैकेट द्वारा मच्छरों को अपने हाथो से मारना पसंद करते है।
  • इस रैकेट में बहुत ही कम लेवल का इलेक्ट्रिक करंट होता है जिसके संपर्क में आते ही मच्छर, मक्खी जैसे कही छोटे जिव ख़तम हो जाते है।
  • ये बाकि दवाइयों की तरह इंसान के स्वास्थ को नुकसान नहीं पहुँचाता, इसलिए इसे साइड इफ़ेक्ट फ्री मॉस्क्वीटो किलर भी कहा जाता है।
  • अगर आप सस्ते और बेकार क्वालिटी के रैकेट खरीदोगे तो कुछ दिन में काम करना बंद कर देंगे। इसलिए हो सके तो HIT Anti Mosquito Racquet ही ख़रीदे, जो 6 महीने की वारंटी के साथ लंबे समय तक चलता है।

मच्छर मारने की दवा जो ज्यादा यूज़ होती है

क्या आप जानते है भारत में मच्छर मारने के लिए सबसे ज्यादा कोनसी दवा का प्रयोग किया जा रहा है। तो जवाब है Repellment Refill, और इसके रिजल्ट के बारे में बात करे तो। हां, ये सच में बहुत अच्छा रिजल्ट देता है। पर में अपनी राय में यही कहुगा की इसे रोजाना इस्तेमाल ना करे, हो सके तो जब मच्छर ज्यादा हो तभी इस्तेमाल करे।

अमेज़न पर Good Knight ब्रांड के रिपल्लेमेंट को सबसे ज्यादा बार ख़रीदा गया है और उसे ही ज्यादा लोगो ने पसंद किया है। करीब 6000 से भी ज्यादा लोगो ने इस प्रोडक्ट के 90% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। हर वेबसाइट पर चेक करने के बाद पता चला अमेज़न पर 135 रुपये में 2 पैकेट मिल जाते है, जो मार्किट का सबसे कम प्राइस है।

आशा करता हु मच्छर मरने की दवा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo