खटमल मारने की दवा उपाय (1 दिन में खटमल का सफाया)
|

खटमल मारने की दवा 1 दिन में खटमल का उपाय

खटमल मारने की दवा घरेलु उपाय और स्प्रे या पाउडर से हो सकती है। और आज इन दोनों ही तरीको के बारे में जानेगे। अक्सर होता यु है की हम अच्छी सी चारपाई यानी बेड खरीदते है और उसे अच्छा आराम पाने के लिए यूज़ करते है। पर यदि उसमे खटमल नाम का कीड़ा अपना राज जमा ले तो आपको चैन की नींद सोने नहीं देता। क्यों की एक खटमल 500 अंडे दे कर दूसरे नए खटमल को जन्म देता है। आप ऐसे कितने खटमल को मार पाओगे या दूर भगायेगे।

खटमल मारने की दवा उपाय (1 दिन में खटमल का सफाया)इसीलिए समझदारी इसी में है की खटमल की दवा की जाये और उसे जल्द से जल्द ख़त्म किये जाये। खटमल को मारने के लिए कही तरह के उपाय और इलाज है लेकिन में आपसे सिर्फ बेस्ट treatment tips ही शेयर करने वाला हु। जो सच में आपको 100% अच्छा रिजल्ट दे, और 1 दिन में इस राक्षस का सफाया करने में कामियाब रहे। तो चलिये शुरू करते है khatmal marne ki dawa medicine की पूरी जानकारी।

खटमल मारने की दवा उपाय

वैसे तो सभी खटमल को ख़त्म करने के लिए थोड़े दिन का समय जाता है लेकिन में आपको कुछ ऐसे उपाय बताउगा जिससे आप 1-2 दिन में ही खटमल से राहत पा लोगे। बस पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़े और समझे, तभी आपको खटमल की दवा पता चलेगी। और हो सके तो जो भी पढ़ते है उसका प्रयोग करना तुरंत शुरू कर दे, क्यों की यह जिव अपनी संख्या बढ़ाने में देर नहीं करता। शुरू करते है Bed Bugs Medicine In Hindi.

(1) खटमल मारने का घरेलु उपाय

सबसे पहले खटमल मारने का घरेलु उपाय और देसी टोटका तरीको के बारे में बता देता हु। जिसमे आप बिना पैसे खर्च किये अपनी घर की ही चीज़-वस्तुओ द्वारा खटमल का खात्मा कर सकते है।

  1. बिस्तर के निचे फुदिने की पत्ती तोड़ कर रख दीजिये, इससे खटमल दूर भागते है।
  2. खटमल भगाने के लिए नीलगिरि सबसे असरदार उपाय है। नीलगिरि के तेल से खटमल दूर रहते है।
  3. निम् की पत्तिया या तेल का प्रयोग करने से भी खटमल की दवा हो जाएगी। बस बेड के निचे पत्ते रखने है और थोड़ा तेल लगा देना है।
  4. लैवेंडर और रोजमेरी की महक खटमल बर्दाश्त नहीं कर सकता और आपको इसी बात का फायदा उठाते हुए लैवेंडर-रोजमेरी फूलो की पत्तियों को खटमल वाली जगह पर लगा देना है।
  5. बिस्तर के साइड के हिस्से में लाल मिर्ची का छंटकाव भी कर सकते। लाल मिर्च से भी खटमल दूर भागने लगते है।

तो दोस्तों ऊपर बताये गए 4 घरेलु उपाय, खटमल मारने में सबसे असरदार और लाभदायी है। यह उपचार बिलकुल फ्री है, पर यदि समस्या बड़ी है तो निचे की जानकारी पढ़े और उसी अनुसार खटमल भगाये।

(2) खटमल मारने की दवा

घरेलु इलाज के बारे में तो आपको पता चल गया, लेकिन इसमें आपको उतना ज्यादा फायदा नहीं मिल सकता जितना खटमल मारने की दवा में मिलता है। में बात कर रहा हु Bed Bug Killer स्प्रे और पाउडर की, जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते है। ये खर्च किये पैसे बिलकुल वेस्ट नहीं जायेगे, इससे आपको 100% फ़ास्ट बेस्ट रिजल्ट मिलेगा। तो आपको कुछ बेस्ट खटमल मारने का स्प्रे और पाउडर (खटमल की दवा का नाम) के बारे में बता देता हु जिन्हे निचे की लिंक द्वारा अमेज़न से खरीद सकते है।

  1. Good Morning Bed Bug Killer Spray
  2. Good Morning Bed Bug Killer Powder
  3. Powerful Bug Killer Spray (Permanent Solution)

दोस्तों ये 3 प्रोडक्ट ऐसे है जो 100% सेफ है, इसमें ना कोई पोइज़न है और अच्छी स्मेल के साथ आता है। यह सिर्फ खटमल के लिए खतरा बन कर आता है, इंसान के लिए सुरक्षित है। जब की बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट जहर वाले होते है, जो खटमल और इंसान दोनों के लिए खतरनाक है। इसलिए कही से भी प्रोडक्ट खरीदने के बजाय बताये गए 3 safe bed bug killer प्रोडक्ट ही ख़रीदे।

आखरी शब्द

खटमल मारना कोई बड़ी समस्या नहीं है, इसे आप आसानी से 200-300 रुपये की खटमल मारने की दवा द्वारा ख़तम कर सकते है। अच्छी क्वालिटी दवा यूज़ करने से बहुत जल्द खटमल का सफाया हो जाता है। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी हो तो से सोशल साइट पर शेयर ज़रूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *