कॉकरोच मारने की दवा 5 मिनट में कॉकरोच भगाये

कॉकरोच मारने की दवा 5 मिनट में कॉकरोच भगाये

भारत के ज्यादातर घरो के किचन में कॉकरोच देखने को मिलते है। जो किचन में रहे खाने में अपना मुँह डाल कर उसे ख़राब कर देते है। और फिर वही खाना अगर इंसान खाये तो उन्हें कही तरह की बीमारिया हो सकती है। कॉकरोच एक ऐसा जिव है जिसकी हाजरी घर में किसी को पसंद नहीं आती, ख़ास कर महिलाओ को। तो इसे दूर करने के लिए या भगाने के लिए मार्किट में कही तरह की कॉकरोच मारने की दवा मिल रही है। जिनसे आप सिर्फ 1 दिन में अपने घर में रहे कॉकरोच का सफाया कर सकते है।

कॉकरोच मारने की दवा 5 मिनट में कॉकरोच भगाये

कुछ दवाइया तो सिर्फ 5 मिनट में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। लेकिन इन मेडिसिन में कॉकरोच ख़तम हो जाये ऐसा पोइज़न मिलाया गया होता है। जो घर में रहे छोटे बच्चे और पालतू जानवरो के लिए हानिकारक होता है। यदि आप इन दवाइयों का प्रयोग नहीं करना चाहते और सुरक्षित तरीके से कॉकरोच को भगाना चाहते है तो घरेलु उपाय भी आजमा सकते है।

कॉकरोच मारने की दवा और घरेलु उपाय

आज की इस Cockroach Killing पोस्ट में सबसे पहले कुछ आसान घरेलु उपाय के बारे में बताया जायेगा। और उसके बाद कॉकरोच मरने की सबसे बेस्ट दवा के बारे में बताया जायेगा।

  1. कॉकरोच और लौंग ये 2 ऐसी चीज़े है जिसकी गंध से कॉकरोच हमेशा दूर भागते है। तो आपके घर में जहा कही भी कॉकरोच देखने को मिल रहे हो वहा लौंग की कालिया रख दीजिये, या तेज पत्ते को टुकड़ो में तोड़ कर फैला दीजिये।
  2. एक कटोरे में बेकिंग सोडा लीजिये और उसमे थोड़ी चीनी मिला दीजिये। अब ये पाउडर वहा छिड़क देना है जहा कॉकरोच आते है। चीनी से आकर्षित हो कर कॉकरोच इसे खायेगा और सोडा की वजह से मर जायेगा।
  3. अगर आपके घर में कॉफ़ी के दाने है तो उसे जहा यह छोटे जिव आते है वहा फैला दीजिये। कॉफ़ी के दानो के कॉन्टैक्ट में आते ही वह मर जायेगे।
  4. कॉकरोच एरिया में बोरिक पाउडर का छिड़काव कर दीजिये, इस पाउडर को खाने पर कॉकरोच 5 मिनट में ख़तम हो जाते है।

9 मिनट में मक्खी भगाने का तरीका

(1) Cockroach Killing Bait

  • मार्किट में मिलने वाली ज्यादातर Cockroack Killing प्रोडक्ट्स जहरी केमिकल से भरपूर होने के कारण इंसानो के लिए सुरक्षित नहीं होती। पर रिसर्च के दौरान मुझे अमेज़न पर Green Leaf Powder के बारे में पता चला जिससे कॉकरोच का खात्मा किया जा सकता था।
  • इस पाउडर को बस पाउच में से निकालना है और वह छिड़क देना है जहा कॉकरोच ज्यादा देखने को मिल रहे है।
  • पाउडर का सेवन करने पर कॉकरोच 10 से 20 मिनट के अंदर अपने प्राण छोड़ कर कचरे में आ जाते है। बिना किसी नुकसान के सबसे ज्यादा बढ़िया रिजल्ट पाने के लिए Royalkart Cockroach Powder जरूर यूज़ करे।

(2) Raid Cockroach Killer Spray

  • अगर आप कॉकरोच और चींटी से परेशान हो चुके है और किसी ऐसे इलाज की तलाश में है जो तुरंत मिनटों में असर दिखाना शुरू करे। तो रैड ब्रांड का स्प्रे खरीद सकते है, यह स्प्रे थोड़ा महंगा होता है लेकिन कॉकरोच को मारने में 100% इफेक्टिव होता है।
  • अमेज़न पर Cockroach Killer Spray को 90% से ज्यादा लोगो ने पॉजिटिव रिव्यु दिया है। और इसी तरह ऑफलाइन बिक्री में भी ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया है। कॉकरोच मारने की दवा में ये एक श्रेष्ठ प्रोडक्ट साबित हुआ है।

(3) Anti Cockroach Pest Control Gel

  • इस प्रोडक्ट को बनाने वाली ब्रांड का नाम जल्लाद है और सच में इनका काम भी कॉकरोच के प्रति जल्लाद जैसा ही है। स्प्रे और पाउडर के बाद अमेज़न पर इस Cockroach Gel को लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।
  • इसमें बस जेल के टुकड़ो को निकालना है और वह रख देना है जहा पर कॉकरोच घूमते फिरते रहते है। जैसे ही वह जेल का सेवन करेंगे उनमे जहर फैलना शुरू हो जायेगा और कुछ ही मिनटों में अपनी हरकत छोड़ कर मृत्यु द्वार चले जायेगे।
  • प्राइस की बात करे तो ऐमज़ॉन पर 300 रुपये का मिल जाता है और 400 से भी ज्यादा कस्टमर्स ने इसके 70% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। प्रोडक्ट क्या है कैसा है ये सब जानने के लिए एक बार यहाँ विजिट जरूर करे।

(4) Godrej HIT Anti Roach Gel

  • ऑनलाइन वेबसाइट पर कॉकरोच मारने की दवा में करीब 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स है। और उन सब में से गोदरेज ब्रांड का Cockroach Killer फेमस रहा है। अमेज़न पर इसे बेस्ट सेलर की केटेगरी में रखा है और इसे ही सबसे ज्यादा बार खरीद कर लोगो ने रिव्यु किया है।
  • तो इतना समझ लो की ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों ही जगह पर HIT Anti Roach Gel मशहूर है। 20 ग्राम जेल का पैकेट करीब 200 से 250 रूपीस के बिच में मिल जाता है, जिसे आप फ्री डिलीवरी के साथ ऑर्डर कर सकते है।
  • इसे यूज़ करना बड़ा आसान है, इंजेक्शन की तरह एक ट्यूब होता है। उसमे से जेल को निकालना है और कॉकरोच होने वाली जगह पर लगाते रहना है। आप देखेंगे की बहुत कम समय कॉकरोच का सफाया होने लगेगा।

(5) Cockroach Glue Trap

  • अगर आप हमारे रेगुलर रीडर है तो आपको पता होगा की हमने चूहे मारने की दवा पोस्ट में Rat Trap के बारे में बताया था। तो यदि आप कॉकरोच को किसी दवाई के बिना सिर्फ जाल में फसा कर मारना चाहते है तो Glue Trap का यूज़ कर सकते है।
  • ज्यादातर लोग ट्रैप इसलिए उपयोग करना पसंद करते है क्यों की उससे बच्चे या जानवरो पर नुकसान नहीं होता। तो ऐसे में बता दू की कॉकरोच के लिए मिलने वाले ज्यादातर ट्रैप घटिया क्वालिटी के होते है। इसलिए आप HIT Rat Glue Trap को ही कॉकरोच मारने के लिए प्रयोग में ले।

कॉकरोच मारने की दवा में रखे सावधानी

  • कहा जाता है केमिकल से बनी हर मेडिसिन का एक साइड इफ़ेक्ट होता ही है। ऐसे में कॉकरोच की दवाइया या प्रोडक्ट भी है, जिसमे भारी मात्रा में हानिकारक जहर मिलाया गया होता है।
  • इसलिए इन प्रोडक्ट का उपयोग करे तब इस बात का ध्यान जरूर रखे की आसपास बच्चे या पालतू जानवर ना हो।
  • अपने घर और किचन को साफ़ सुथरा रखे और उसके बाद इन दवाइयों का प्रयोग करे ताकि आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिल पाए।
  • प्रोडक्ट को हाथ में लेने के बाद एक बार अपने हाथ को पानी से जरूर स्वत्छ करे, और किसी भी चीज़ को बार बार ना छुये।
  • यहाँ जितनी भी दवाई बताई उसमे सबसे सुरक्षित और अच्छी दवा Cockroach Killing Bait है। जिससे घर में रहे हर सदस्य को सबसे कम खतरा होता है।

आशा करता हु कॉकरोच मारने की दवा और घरेलु उपाय की जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *