छिपकली मारने की दवा 100% Effective Homemade Spray

घर में छिपकली का वास होने की वजह से मन में एक डर बना रहता है की कही हमारे पास ना आ जाये या हम पर गिर ना जाये। इतना ही नहीं कुछ लोग तो छिपकली को देखते ही चिल्लाने लगते है, क्यों की जब भी इस जिव की हाजरी महसूस होती है। तब मन में एक घटिया प्रकार की फील आती है, और साथ ही में लिज़ार्ड खाने में अपना मुँह मारे तो वह खाना भी इंसानो के लिए हानिकारक बन जाता है। ऐसे में छिपकली मारने की दवा या उसे घर से भगाने का उपाय लोग तलाश करते है।

छिपकली मारने की दवा 100% Effective Homemade Spray

इंटरनेट पर ज्यादातर ऐसे तरीको के बारे में बता रखा है जिनसे लोगो को कुछ ख़ास या ज्यादा फायदा नहीं हो पाता। और किसी भी ब्रांड ने छिपकली को मारने के लिए कोई बेहतर दवाई भी नहीं बनायीं। ऐसे में हमें ब्रांड प्रोडक्ट तो नहीं मिलेंगे, इसलिए खुद ही घरेलु उपाय से दवा करनी करनी होगी। पुरे रिसर्च के आधार पर छिपकली को मारने का मुझे जो सही और 100% Effective तरीका लगा वो आज आपके साथ शेयर कर रहा हु।

छिपकली मारने की दवा 100% Effective Spray

कुछ चीज़ो की गंध और हाजरी महसूस होने पर छिपकलियाँ उनसे दूर भागती है। तो यदि आपने उन चीज़ो को समझ कर सही जगह पर रख दिया तो छिपकली वह नहीं आएगी। और यदि बार बार वहा आती है तो मर सकती है। तो शुरू करते है 100% Effective Homemade Spray की पूरी जानकारी।

(1) छिपकली मारने का स्प्रे

  • एक बड़ा प्याज लीजिये और 7-8 लहसुन की कलिया लीजिये। सबसे पहले प्याज को बारीक काट ले या छीन ले फिर लहसुन को भी बारीक़ कर के प्याज के साथ मिला दीजिये।
  • अब इन दोनों को हाथ में लीजिये और एक छोटी कटोरी में इसका निचोड़ कर रस निकाल लीजिये।
  • अब एक कटोरा लीजिये और उसमे एक बड़ा कप पानी डाल दीजिये। फिर उस पानी में एक चम्मच Citric Acid डाल कर अच्छे से मिला ले।
  • इतना करने के बाद एक ढक्कन Dettol Liquid डाल दीजिये और सब मिक्स करे।
  • अब अंत में प्याज और लहसुन के निकाले रस को इस पानी में डाल दीजिये। बस इतने आसान तरीके से छिपकली मारने का स्प्रे बन कर तैयार है।
  • इस किसी भी स्प्रे बोतल में भर लीजिये और जहा जहा आपको लगे छिपकली आती है वह छिड़कते रहे।

(2) छिपकली भगाने का आसान तरीका

  • हो सकता है हर जगह पर बार बार स्प्रे करना आपके लिए संभव ना हो। तो ऐसी स्थिति में कोई भी एक आइस क्रीम का खाली कप या दिया जैसी छोटी चीज़ ले। फिर उसमे रुई को फैलाये और उसके ऊपर Home Made Spray छिड़क दे।
  • इस दिए या कप को वहा रख दीजिये जहा से छिपकलियाँ आती है। जैसे आप बालकनी में रख सकते है, अपने बाथरूम में सेट कर सकते है।
  • आप खुद भी सोच कर इस स्प्रे को कही तरह से यूज़ कर सकते है और यही छिपकली भगाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है।

(3) अन्य घरेलु उपाय और नुस्खे

  • कहा जाता है मोर के पंख घर की दीवारों पर रखने से छिपकलियाँ उनसे दूर भागती है। पर हक़ीक़त में ऐसा कुछ भी होता नहीं है।
  • लाल मिर्च और काली मिर्च का पाउडर पानी में मिला कर एक स्प्रे बनाया जा सकता है। यह स्प्रे छिड़कने पर छिपकली घर से भाग जाती है। पर यह तरीका इतना ज्यादा सुरक्षित नहीं है जितना पहले वाला था।
  • लहसुन और प्याज की गंध से छिपकली हमेशा दूर रहना पसंद करती है। पर यदि आप किसी भी एक या 2 चीज़ का प्रयोग करेंगे तो वह बार बार आ सकती है।
  • इसीलिए हमने सारि जरुरी चीज़ो को मिला कर एक ही पावरफुल स्प्रे का इस्तेमाल करने के बारे में बताया है।

चूहे मारने की 5 तुरंत असरदार दवा

क्या फायदे है घरेलु स्प्रे के

  • अगर कोई ब्रांड ऐसे Lizard Killer प्रोडक्ट बनाती है तो उसमे पोइज़न होता है, जो घर में रहे छोटे बच्चे और पालतू जानवरो के लिए हानिकारक होता है।
  • पर यहाँ Home Remedy का प्रयोग करते हुए जो स्प्रे बनाया उसमे ऐसा कुछ भी नहीं है, यह पूरी तरह से नैचरल स्प्रे है।
  • जिसका कोई भी नुकसान नहीं है सिर्फ फायदे ही फायदे है, यह सिर्फ छिपकली के लिए ही सुरक्षित नहीं है।
  • क्यों की स्प्रे में हमने जो भी मिलाया वो छिपकली के स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं होता और वह उनसे हमेशा दूर भागती है।
  • तो इस तरह से छिपकली आपके घर में आना बंद कर देगी और यदि आ भी जाती है तो कुछ दिन में मर जाएगी।

आशा करता हु पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु, मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo